Dhanbad : 31 दिसंबर दिन मंगलवार साल का अंतिम दिन राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने नए साल 2025 के लिए फ्लड लाइट में फ्रेंडली मैच में सीनियर वॉलीबॉल टीम एकादश ने यूथ वॉलीबॉल टीम एकादश को कड़े संघर्ष में 26 24, 2523, 23 25, 2527, अंतिम सेट में सीनियर एकादश ने अपने अनुभवी खेल का प्रदर्शन करते हुए 15 11 से हराकर 2024 अंतिम साल का विजेता बनने का गौरव हासिल किया फाइनल मुकाबला समापन के बाद खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया सभी खिलाड़ियों को धनबाद जिला वालीबाल संघ के महासचिव एवं कोच सूरज प्रकाश लाल ने 2024 का व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही साथ आने वाले नववर्ष की भी शुभकामनाएं दी आज के मुकाबले में खेलने वाले खिलाड़ी इस प्रकार थे पंकज कुमार, नीरज कुमार राहुल पॉल प्रियेश जायसवाल भगवान सिंह कृष्ण कुमार जीत विश्वकर्मा सूरज कुमार राहुल तिवारी आदर्श राज सिंह साहिल कुमार हर्ष भारद्वाज रोहित मित्तल विजेता टीम के खिलाड़ी थे सभी खिलाड़ियों ने आने वाले साल की नव वर्ष की सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बधाई दिया
KHABAR ONE Khabarone.in Established December 2024. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Khabar One is Connecting the people 24×7 and show all news and Views.
Dec 31, 2024
_नववर्ष की पूर्व संध्या पर वॉलीबॉल मैच, सीनियर टीम ने यूथ टीम को हराया_
Dhanbad : 31 दिसंबर दिन मंगलवार साल का अंतिम दिन राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने नए साल 2025 के लिए फ्लड लाइट में फ्रेंडली मैच में सीनियर वॉलीबॉल टीम एकादश ने यूथ वॉलीबॉल टीम एकादश को कड़े संघर्ष में 26 24, 2523, 23 25, 2527, अंतिम सेट में सीनियर एकादश ने अपने अनुभवी खेल का प्रदर्शन करते हुए 15 11 से हराकर 2024 अंतिम साल का विजेता बनने का गौरव हासिल किया फाइनल मुकाबला समापन के बाद खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया सभी खिलाड़ियों को धनबाद जिला वालीबाल संघ के महासचिव एवं कोच सूरज प्रकाश लाल ने 2024 का व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही साथ आने वाले नववर्ष की भी शुभकामनाएं दी आज के मुकाबले में खेलने वाले खिलाड़ी इस प्रकार थे पंकज कुमार, नीरज कुमार राहुल पॉल प्रियेश जायसवाल भगवान सिंह कृष्ण कुमार जीत विश्वकर्मा सूरज कुमार राहुल तिवारी आदर्श राज सिंह साहिल कुमार हर्ष भारद्वाज रोहित मित्तल विजेता टीम के खिलाड़ी थे सभी खिलाड़ियों ने आने वाले साल की नव वर्ष की सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बधाई दिया
धनबाद में JIADA के रीजनल डायरेक्टर की गाड़ी क्षतिग्रस्त
Dhanbad : धनबाद में राजा तालाब के पास रोड में एचपी पेट्रोल पंप के अपोजिट साइड मंगलवार को एक एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे में रीजनल डायरेक्टर जियाडा (JIADA) की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा शाम को हुआ जब रीजनल डायरेक्टर की गाड़ी राजा तालाब के पास से गुजर रही थी। अचानक से एक अन्य वाहन ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
वृहत झारखंड कला संस्कृति मंच ने डहरे टुसू कार्यक्रम का किया आयोजन
धनबाद : वृहत झारखंड कला संस्कृति मंच के द्वारा मंगलवार को डहरे टुसू कार्यक्रम का आयोजन रणधीर वर्मा चौक में किया गया। जिसमें लाखों की संख्या में झारखंडी प्रेमी 24 जिला से शामिल हुए। टुसू परब गांव से निकलकर आज दूसरी बार धनबाद शहर के बीचों बीच उत्साह से मनाया गया।
टुसू परब गांव में नई धान के फसल तैयार हो जाने के बाद झारखंडी संस्कृति में टुसू परब मनाया जाता है।इस त्यौहार में तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं जो धान से तैयार होते हैं।झारखंड समाज के लिए अच्छी बातें हैं की इस तरह के त्यौहार फिर से मनाया जाने लगा झारखंड के भाषा संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह का त्योहार बहुत जरूरी है तरह-तरह की झारखंडी झांकी भी इस महा रैली में देखने को मिली झारखंडी सभ्यता से जुड़ी थी। इस मौके पर मुख्य रूप से अजीत महतो, राजा बाबू, संतोष महतो,मनोज महतो, मिथुन महतो, नरेश महतो,टुनटुन महतो, उत्तम महतो, रंजीत कुमार,रूपलाल, सोनू, विवेक, राहुल, सुशील महतो, साहिल सहित
हजारों लोग मौजूद थे।
अखिल भारतीय किन्नर समाज का 2 से 10 जनवरी तक भव्य महाअधिवेशन का आयोजन
धनबाद: अखिल भारतीय किन्नर समाज का आगामी 2 से 10 जनवरी तक महाअधिवेशन धनबाद में होने जा रहा है।इस अधिवेशन में देशभर से पांच हजार किन्नर हिस्सा लेंगे।धनबाद के नावाडीह में यह अधिवेशन दो जनवरी से शुरू हो रहा है।
देशभर से हिस्सा लेंगे पांच हजार किन्नर
अखिल भारतीय किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी ने होटल वेंडिंग बेल्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि ज़ब देश में कोरोना जैसी त्रासदी आयी थी तभी यह मन्नत माँगा गया था कि कोरोना जैसी भयंकर त्रासदी से देश उबर पाए और देशवासी फिर से खुशहाल हो सके।उसी मन्नत के बाद आज यह भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे देशभर से किन्नरों को आने का न्योता दिया गया है। इस अधिवेशन हमारी खास पूजा पास्टा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी।जहां-जहां हमारे यजमान हैं, उनके व उनके परिवार के लिए खास पूजा कर ब्लेसिंग दी जायेगी।समस्त कार्यक्रम विनोद बिहारी चौक, बरामुडी के समीप स्थित होटल वेडिंग बेल्स में बने भव्य पंडाल में होगी।
इसे भी पढ़े :- नए साल में बंद रहेगा जमेशदपुर का जुबली पार्क
इस दौरान सात जनवरी को मटकुरिया से विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी।जिसमें हजारों किन्नर शामिल होंगी।शोभायात्रा मटकुरिया से निकलकर शक्ति मंदिर पहुंचेगी।यहां माता रानी के दरबार में घंटा चढ़ाया जायेगा।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर किन्नर समाज में भारी उत्साह है।सभी इसे सफल बनाने के लिए जोर शोर से लगी हैं।
ये थे मौजूद:- धनबाद में पहली बार किन्नर समाज का वृहद कार्यक्रम हो रहा।किन्नरों के ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिल भारतीय किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी, किन्नर, अरुणा किन्नर, बबीता किन्नर, ज्योति किन्नर, शोभा किन्नर, सांवरिया किन्नर, बबली किन्नर,मीणा किन्नर,पिंकी किन्नर, निर्मला किन्नर, श्वेता किन्नर, रेखा किन्नर आदि मौजूद थे।
https://www.khabarone.in
केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने 3 वर्षों में 7 हजार कंबल का किया वितरण
Dhanbad : धनबाद के जाने-माने समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन जरूरतमंदों को करते हैं। सेवा चाहे वह पुराना बर्ष का विदाई हो या नया वर्ष का स्वागत,संस्था के मीडिया प्रभारी ने बताया की केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था 16 अक्टूबर 2021 से जरूरतमंदों के बीच एसएनएमएमसीएच अस्पताल धनबाद में एक टाइम का भोजन प्रतिदिन का सेवा करते आ रहे हैं।
और साथ ही साथ संस्था ने प्रति वर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा में इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए CS-40 कोचिंग क्लासेस चलाते हैं संस्था ने इसके अलावा भविष्य मे कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य जैसे स्वास्थ्य,पर्यावरण एवं पेयजल क्षेत्र में कार्य करने का इरादा रखता है। संस्था की ओर से पिछले तीन वर्षों में सात हजार (7000) कंबल का वितरण कर चुकी है तथा कई हेल्थ कैंप लगाए गए हैं और वस्त्र वितरण किया गया है और संस्था द्वारा CS -40 कोचिंग क्लास चलाया जा रहा।
रोज की तरह आज का सेवा में सतीश कुमार सिंह अध्यक्ष,अजय कुमार चौधरी सचिव,रॉबिन चटर्जी,दिलीप चौधरी,रवि कौशल सिन्हा,अमित कुमार,प्रभाष चंद्र,राजु प्रसाद साँव,परमजीत अरोड़ा,गौरब अरोड़ा,नील कमल खावास मीडिया प्रभारी एवं मुन्ना खान बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।
नए साल पर जुबिली पार्क का गेट रहेगा बंद
जमशेदपुर: नए साल के मौके पर ऐतिहासिक जुबिली पार्क में बढ़ती भीड़ को देखते हुए टाटा स्टील प्रशासन ने पार्क के गेट को बंद करने का फैसला लिया है। यह आदेश 2 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। टाटा प्रबंधन द्वारा लिया गया यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना या दुर्घटना से बचा जा सके।
हर साल नए साल के मौके पर जुबिली पार्क में जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा जैसे राज्यों से भी हजारों की संख्या में पर्यटक और सैलानी पहुंचते हैं। ऐसे में पार्क में भीड़ का प्रबंधन करना कठिन हो जाता है, और संभावित खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
इस फैसले का सैलानियों ने भी समर्थन किया है, क्योंकि यह उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जुबिली पार्क के गेट बंद होने से अब सैलानियों को कुछ असुविधा जरूर हो सकती है, लेकिन सभी की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के कारण यह निर्णय आवश्यक था।
टाटा स्टील और जुबिली पार्क प्रशासन की यह पहल यह सुनिश्चित करती है कि नए साल का स्वागत सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में हो।
जमशेदपुर पुलिस की नए साल की चेतावनी: शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
जमशेदपुर : शहर में नए वर्ष के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वाले और हुड़दंग करने वाले हो जाएं सावधान, पुलिस ने उन लोगों को चेतावनी दिया है, अगर पकड़े गए तो नया साल जेल में बिताना होगा, बाता दे कि पूरे शहर में ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया, जहां सिटी एसपी, डीएसपी, थाना प्रभारी देर रात सड़क खुद मौजूद रहे, वहीं पूरे शहर में 31 और 1 जनवरी कि रात 30 जगह पर ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया जाएगा, नए साल में शराब पीकर वाहन चलाने और हुड़दंग करने वालों पर पुलिस कि नजर रहेगी, सिटी एसपी नें बताया कि पूरे शहर में नए वर्ष को लेकर जिला पुलिस ने विशेष तैयारी की है, सादे लिबास में पुलिस कई जगहों पर तैनात रहेगी, सीसीटीवी कैमरे से भी पुलिस की नजर रखेगी, वहीं पूरे शहर में 30 जगह पर चेकिंग पोस्टर लगाकर ड्रग एंड ड्राइव अभियान चलाया जाएगा, नए वर्ष के जश्न में किसी तरह कोई वरदान करता है तो उसे पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी,
Dec 30, 2024
धनबाद बना सिनियर झारखंड स्टेट जूडो चैम्पियन
धनबाद : रांची के जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल मे आयोजित दो दिवसीय सब जूनियर व सिनियर झारखंड स्टेट जूडो चैम्पियनशिप मे 7 स्वर्ण ,4 रजत व 3 कांस्य के साथ धनबाद बना राज्य चैम्पियन। इसकी जानकारी देते हुए धनबाद जिला जूडो संघ के सचिव पप्पू कुमार ने बताया की 28 व 29 दिसंबर को राज्य जूडो चैम्पियनशिप का उद्घघाटन स्थानीय विधायक सुरेश बैठा ,झारखंड जूडो संघ के अध्यक्ष के.एन.त्रिपाठी व महासचिव परीक्षित तुवारी ने किया।पुरे झारखंड के 20 जिलों के लगभग 600 खिलाड़ी सम्मिलित हुए।धनबाद के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ी इस प्रकार हैं।स्वर्ण पदक यश राज,संभव कुमार,सोमनाथ भट्टाचार्यजी,मानसी कुमारी,अलाफिया जोहा,अनुप्रिया लाल,संस्कार। रजत पदक
पलक परमा,लक्ष्मी कुमारी,संघर्ष सुमन, अनिकेत भारद्वाज।
कांस्य पदक आदर्श राज,प्रशांत हेम्ब्रम,आदर्श कुमार।धनबाद के जूडो खिलाड़ीयों के शानदार प्रदर्शन पर धनबाद जिला जूडो संघ के अध्यक्ष शैयद मतलुब हासमी,कोषाध्यक्ष विनय रिटोलिया,तोराब खान, दिनेश मंडल, पंचम लाल शर्मा आदि ने बधाई दी है।
धनबाद तेली साहू समाज ने पूर्व राज्यपाल रघुवर दास से की मुलाकात
31 को तोपचांची में आयोजित वनभोज के लिए किया आमंत्रित
धनबाद/जमशेदपुर: सोमवार को धनबाद तेली साहू समाज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व उड़ीसा के पुर्व राज्यपाल रघुवर दास से जमशेदपुर स्थित उनके आवास में मिले। 31 जनवरी को धनबाद तेली साहू समाज की ओर से तोपंचांची, लीची बगान में होने वाले वनभोज के लिए आमंत्रित किये। साथ ही झारखंड में पुनः वापसी की शुभकामनाएं दिए। मुलाकात में धनबाद जिला तेली साहु समाज के संस्थापक रंजन गुप्ता, जिला अध्यक्ष जगदीस साव, ग्रमीण जिला अध्यक्ष अशोक साव, भजन साव, संतोष साव,विकास साव, अजय साव,विकास कुमार थे।
सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति की महिला विंग की बैठक संपन्न
शादी की तैयारियों में महिला विंग की अहम भूमिका रहती है: जया सिंह
धनबाद: रविवार को सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति के महिला विंग की बैठक यूनियन क्लब धनबाद में की गई।
महिला विंग की सदस्य जया सिंह ने बताया की सर्वधर्म सामूहिक विवाह पिछले 10 वर्षो से लगातार सफलतापूर्वक होते आ रही है।इस 11 वें वर्ष में भी 101 जोड़े का विवाह निःशुल्क की जा रही है।अभी तक 86 रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा हो चुके है। विवाह सभी धर्मो के अपने अपने रीति रिवाजों से की जायगी।इस विवाह में धनबाद के अलावा झारखण्ड के विभिन्न जिलों के अलावा बंगाल से भी जोड़े आने की संभावना है। शादी की तैयारियां समिति द्वारा जोरशोर से की जा रही है। बताया कि शादी में महिलाओ की अहम् भागेदारी रहती है।11 जनवरी को विवाह स्थल में भूमि पूजन के साथ साथ सभी जोड़ों को शादी की जोड़ा वितरण की जायगी।14 जनवरी की शाम को मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम आयोजित की गई है।15 जनवरी को सुबह दुल्हनों को तैयार करने के लिए धनबाद के ब्यूटी पार्लर की सेवा ली जायगी। बैठक में सुनीता सिंह,पिंकी सिंह, अपराजिता,मीनू अग्रवाल, दीपाली, पिंकी गुप्ता,पूनम बिंदी पाठक, सुष्मा प्रसाद,अन्नू,संगीता जायसवाल,बबिता सिंह,अर्चना,रमा सिन्हा आदि मौजूद थीं।
Dec 29, 2024
धनबाद में चौकीदार पद की लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, 4517 परीक्षार्थी हुए शामिल
Dhanbad : धनबाद में चौकीदार पद पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा में कुल 5080 में से 4517 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 563 अनुपस्थित रहे. परीक्षा के लिए धनबाद जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में केंद्र बनाए गए थे. जिनमें खालसा हाई स्कूल बैंक मोड़, डीएवी हाई स्कूल दरी मोहल्ला, डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा, अपग्रेडेड हाई स्कूल लोवाडीह, एसएसएनएमएस इंटर कॉलेज सिजुआ, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद, बीएसएस महिला महाविद्यालय धनबाद, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, सरस्वती विद्या मंदिर भूली, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज सरायढेला एवं अभय सुंदरी गर्ल्स स्कूल धनबाद शामिल हैं.
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, गश्ती सह उड़न दस्ता दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस फोर्स मौजूद रहे. इसके अलावा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार के प्रभार में जिला नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत रहा. परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की कदाचार की घटना नहीं हुई.
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र पुराने समाहरणालय स्थित ट्रेजरी से लेकर प्रतिनियुक्त टीम अपने-अपने केंद्र के लिए रवाना हुई और समय पर केंद्र पहुंची। परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिका लेकर सभी टीम समाहरणालय पहुंची. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की अच्छे से जांच की गई. उनके एडमिट कार्ड के साथ उनके चेहरे का मिलान किया गया. एडमिट कार्ड एवं कलम के अलावा मोबाइल फोन सहित अन्य सभी प्रतिबंधित वस्तुओं को केंद्र से बाहर रखा गया.
डेढ़ घंटे की परीक्षा सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की गई. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर शांति और अनुशासन बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने कड़ी मेहनत की है.
धनबाद की माही बनीं मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल
Dhanbad : धनबाद की माही शर्मा ने मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतकर जिला और राज्य का नाम रोशन किया है. 22 व 23 दिसंबर को नोएडा में हुए एसके यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल 2024 में माही मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल चुनी गई है. वहां मिस्टर, मिस और मिसेज अर्थ इंडिया इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट हुआ था. बेकारबांध की रहने वाली माही शर्मा ने मिस अर्थ कटैगरी में भाग लिया था. पूरे देश से 35 प्रतिभागी पहुंची थीं. जिसमें माही विजेता बनी।धनबाद लौटने पर माही के पिता अनूप शर्मा, मां मंजू देवी, सगे संबंधियों ने उनका स्वागत किया. पार्क मार्केट स्थित अन्नू मेकअप स्टूडियो एंड अकादमी की संचालिका अन्नू ने माही को अपने स्टूडियो में सम्मानित कर स्वागत किया. अन्नू ने कहा माही को अवार्ड मिलना धनबाद के लिए गर्व की बात है. माही ने कहा कि उनके लिए यह बड़ा गर्व का पल है. ब्यूटी पेजेंट में झारखंड का परचम लहराने में कामयाब रही. माही वर्ष 2022 में मिस झारखंड भी रह चुकी हैं. माही ने बताया कि उनका मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में ही करियर बनाना एक मात्र लक्ष्य है और मिस अर्थ इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब मिलने से उन्हें अपने करियर बनाने के क्षेत्र में एक ओप्रचूनिटी मिली है। इसके माध्यम से ही और आगे जाने का प्रयास जारी रखेंगी. माही के माता पिता भी माही को उसका सपना साकार करने भरपूर सहयोग देते हैं. माही की मां गृहणी हैं और पिता नौकरी पेशा में हैं.
Dec 28, 2024
बेजरा घाट पर फिर शुरू हुई बालू की तस्करी का खेल
सूत्रों के अनुसार, तस्कर अब 5000 रुपये प्रति हाइवा की रंगदारी देकर बालू का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। इस काम में पुराने लोगों के साथ कई नए चेहरे भी शामिल हुए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ पुलिस अधिकारी भी इस अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं।
30 से 40 हाइवा प्रतिदिन: सूत्रों के मुताबिक, प्रतिदिन 30 से 40 हाइवा बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस अवैध कारोबार से नदी का अस्तित्व खतरे में है और पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है।
प्रशासन की भूमिका: स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वे इस अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।
विशेषज्ञों का मानना: पर्यावरणविदों का मानना है कि बालू का अवैध उत्खनन न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है बल्कि भू-स्खलन और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का खतरा भी बढ़ाता है।
Dec 27, 2024
एसीबी ने रिश्वत लेते दो को रंगेहाथ किया गिरफ्तार
Dhanbad : धनबाद में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रिकॉर्ड रूम के बड़े बाबू संजय कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोपी संजय कुमार के खिलाफ धैया के मनोहर महतो ने उनके टुंडी में स्थित जमीन के कागजात निकालने के लिए 6500 रुपए की रिश्वत की मांग की थी. मनोहर महतो ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई की. एसीबी की टीम में शुक्रवार को संजय कुमार के सहयोगी अनुबंध के कार्य कर रहे सोमनाथ चटर्जी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम ने आरोपी के आवास पर भी छापा मारा, जहां से महत्वपूर्ण दस्तावेज और अन्य संदिग्ध सामान जांच की गई है. एसीबी के अधिकारियों ने कहा है कि इस तरह के मामलों में भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपी से पूछताछ की जा रही है, और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.
बीपीएल कोटा में सिलेक्शन होने के बाद भी नामांकन नहीं करने की शिकायत
Dhanbad : सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद ने शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की शिकायतें प्राप्त की. इसमें लाहबनी धैया से आए एक व्यक्ति ने बताया कि उनके पुत्र का बीपीएल कोटा में सिलेक्शन हो चुका है. चार-पांच महीने गुजर जाने के बाद भी विद्यालय द्वारा पुत्र का नामांकन नहीं किया जा रहा है.
वहीं पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले से आयी बुजुर्ग महिला ने बताया कि बाघमारा अंचल में उनकी रैयती जमीन है. जिस पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध रूप से जबरन कब्जा किया जा रहा है.
बैंक मोड़ से आए एक व्यक्ति ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को बताया कि सबलपुर मौजा में उनकी पैतृक जमीन है. जिस पर वहां के एक दबंग व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से दखल कर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है.
जनता दरबार में झरिया से आए व्यक्ति ने कहा कि वार्ड 46 गोलकडीह में हर घर नल जल योजना के तहत पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करनी थी. लेकिन अब तक किसी भी घर में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है.
इसके अलावा जनता दरबार में पड़ोसी द्वारा जबरन घर को नुकसान पहुंचाने, दाखिल खारिज नहीं होने, पेयजलापूर्ति नियमित करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए.
धनबाद के गोविंदपुर में इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग, पाया गया काबू
Dhanbad : धनबाद के गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत आमाघटा में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था. आग को नियंत्रित करने के लिए दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत की और आग पर काबू पा लिया गया.
धनबाद के बरवाअड्डा में चंद्रावती क्लीनिक के समीप चलती गाड़ी में लगी आग
बरवाअड्डा: धनबाद जिले की बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहार बरवा चंद्रावती क्लीनिक के समीप एक हुंडई की वेन्यू गाड़ी फोर व्हीलर की गाड़ी में चलती गाड़ी में लगी आग स्थानीय लोगों की मदद से आग़ पर पाया काबू गनीमत रही के ड्राइवर को किसी तरह की छती नहीं हुई और वही ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में ब्रेक फेल हो गई थी क्योंकि गाड़ी घूमने के समय स्लो थी इसलिए किसी तरह का जान का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन गाड़ी को जलने से नहीं बचा पाए ओर आग पूरी गाड़ी में फेल पाए उससे पहले ड्राइवर जल्दबाजी से उतरकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और अपनी जान बचाने में वह सफल रहे।
धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक शाखा की सेवानिवृत्त हिन्दी शिक्षिका पूनम लता को प्रांति इंडिया साहित्यसम्मान से सम्मनित करेंगे
धनबाद- हिंदी दिवस के अवसर पर बगौरा- सीवान (बिहार) के प्रतिष्ठित साहित्य संस्थान ‘प्रांति इंडिया एण्ड कंपनी’ द्वारा 10 जनवरी 2025 को वाराणसी में वार्षिकोत्स पर साहित्य साम्मान का आयोजन किया गया है। जिसके दिए पूरे देश से 111 साहित्यकारों को चुना गया है। साथ ही 51 साहित्य कारों को उनकी पुस्तक के लिए चाँदी का सिक्का प्रदान किया जाएगा।
इस सम्मान कार्यक्रम के तहत झारखण्ड धनबाद के निवासी धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक शाखा की सेवानिवृत्त हिन्दी शिक्षिका श्रीमती पूनम लता को हिंदी साहित्य के क्षेत्र उत्कृष्ट योगदान देने के लिए ‘प्रांति इंडिया साहित्य सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि इनके द्वारा रचित एकल पुस्तक ‘बदलते परिदृश्य में ‘हिन्दी’ तथा ‘ऋणशोध’ कहानी इंकजोन पब्लिकेशन तथा वैदिक पब्लिकेशन के द्वारा प्रकाशित हो चुकी है। इसके पूर्व हरिद्वार में शैक्षिक समागम कार्यक्रम के तहत साहित्यिक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। ‘साहित्य सरोवर’ एवं ‘शब्दों की आत्मा’नियमित रूप से इनकी रचनाएँ छपती हैं। साथ ही कई पत्रिकाओं में इनकी रचनाएँ छप चुकी हैं। इसके अतिरिक्त कई साझा संकलन के लिए इन्हें सह लेखिका के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।
Dec 26, 2024
बोकारो में बड़ा विवाद: डुमरी विधायक जयराम महतो समेत 7 नामजद और 40 अज्ञात पर मामला दर्ज
Bokaro : बोकारो के चंदपुरा थाना में डुमरी विधायक जयराम महतो समेत 7 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों पर रंगदारी पूर्वक अवैध रूप से कब्जा करने, सरकारी काम में बाधा डालने और क्वार्टर में रखे गए सामान की चोरी करने के आरोप लगाए गए हैं।
इस मामले की शिकायत सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने की थी। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को शाम लगभग 5:30 बजे मकोली स्थित डी/02 क्वार्टर में कुछ अज्ञात लोगों ने हल्ला गुल्ला किया और प्रशिक्षु पदाधिकारियों का सामान हटाने लगे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद विधायक जयराम महतो भी मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों का समर्थन करने लगे। उन्होंने पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ भी बदतमीजी की।
फिलहाल इस मामले की जांच चंद्रपुरा थाने की पुलिस कर रही है।
धनबाद में गर्भवती महिला की मौत के बाद हंगामा: अस्पताल में तोड़फोड़, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Dhanbad : धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल बिल्डिंग के समीप साधना अस्पताल में गुरुवार की सुबह एक गर्भवती महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. महिला के परिजन में अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लटानी बरवाटॉड निवासी साजिया खातून को डिलीवरी के लिए परिजन ने बुधवार की शाम साधना अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां बुधवार की देर शाम गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गए. वही गुरुवार की अहले सुबह महिला की भी मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन उग्र हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. मृतक महिला के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सरायढेला पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुँची और मामले को शांत कराने में जुटी हुई है.
गुमला में 8 वर्षीय बच्ची को भरठुआ बंदूक के छर्रे से गंभीर चोट, रांची रिम्स में इलाज जारी
Ranchi: गुमला के सकरा पहाड़ टोली गोली में एक बच्ची को छर्रा लगने से गंभीर चोट लगी है. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गुमला से रांची रिम्स भेज दिया गया है. कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के अनुष्का को छर्रा लगा है. पुलिस के अनुसार पूर्वाहन करीब 11:00 बजे कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा पहाड़ टोली की 8 वर्षीय अनुष्का को अपने घर में भरठुआ बंदूक के फायर हो जाने से उसके छर्रा से पेट में चोट लग गया है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई और ईलाज के लिए गुमला के किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, चिकित्सकों द्वारा बेहतर ईलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. वर्तमान में उसका ईलाज रिम्स में किया जा रहा है. पुलिस उसके घर से भरठुआ बंदूक बरामद कर लिया है. जख्मी एवं अन्य परिजनों से बयान लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
पलामू में बड़ी कार्रवाई: नेतरहाट आवासीय विद्यालय के अधिकारी 50 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
पलामू : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को पलामू एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सुबह के समय हुई जब अधिकारी को ठंड का बहाना बनाकर थोड़ा समय देने की मांग कर रहे थे। इस मामले में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
धनबाद में सड़क दुर्घटना: ओमनी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर, मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
धनबाद: शहर के बेकार बांध स्थित सड़क पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में एक ओमनी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बेकार बांध स्थित सड़क पर हुई। ओमनी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
यह दुर्घटना शहर में सड़क सुरक्षा की कमी को उजागर करती है और लोगों को सड़क पर सावधानी से चलने की आवश्यकता को दर्शाती है।
Dec 25, 2024
गढ़वा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने एक घर सहित तीन ठिकानों पर रेड की और अवैध हथियार बरामद किए। इस कार्रवाई में तीन आरोपी, पवन कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार और राजु कुमार को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी भवनाथपुर के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बरामद किए गए हथियारों में एक देशी नाली बंदूक, दो देशी कट्टे (7 राउंड और 6 राउंड के), एक गोली और एक मोबाइल फोन शामिल हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि आरोपी अपने पास अवैध हथियार रखे हुए हैं।
गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। बरामद हथियार गढ़वा से ही खरीदे गए थे। पुलिस अब तस्कर की तलाश में जुट गई है।
धनबाद के पूर्वी टुंडी में एसबीआई की सीएसपी में लूट
Dhanbad : धनबाद में एसबीआई की सीएसपी में लूट की घटना घटी है, जिसमें अपराधी ग्राहक बनकर सीएसपी पहुंचे थे और पिस्टल के दम पर 70 हजार रुपये, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया। घटना के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की और फिर फरार हो गए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लूटे गए मोबाइल का लोकेशन भी प्राप्त हुआ है, जिसमें अपराधी जामताड़ा की ओर जाते दिखे हैं।
घटना के बारे में सीएसपी संचालक बादल कुमार ने बताया कि दो लोग ग्राहक बनकर सीएसपी पहुंचे थे और पूछा कि पैसा है। शक होने पर उन्होंने जवाब दिया नहीं है, जिसके बाद अपराधियों ने पिस्टल सटाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
एक अन्य ग्राहक दुलाल महतो ने बताया कि वह दस हजार रुपये निकालने के लिए सीएसपी आए थे, लेकिन अपराधियों ने उनसे भी मोबाइल और एक हजार रुपये लूट लिए। हालांकि, उन्होंने अपने पॉकेट में रखे दस हजार रुपये बचा लिए।
आज खोरठा दिवस : खोरठा कवि श्रीनिवास पानुरी की 104वीं जयंती
Desk : आज खोरठा दिवस है, झारखंड सहित देश में खोरठा भाषा को स्थापित करने वाले धनबाद के लाल, खोरठा भाषा के पुरोधा, खोरठा कवि श्रीनिवास पानुरी की 104वीं जयंती पर शत-शत नमन, जोहार
मुझे गर्व है कि ऐसे महान योद्धा श्रीनिवास पानुरी जी का जन्म मेरे गृह पंचायत दामकाड़ा बरवा (बरवाअड्डा) धनबाद में हुआ था...
अफसोस उनकी प्रतिमा आज तक किसी चौक चौराहे पर नहीं लग सका, ना ही किसी शिक्षण संस्थान का नामकारण उनके नाम पर किया गया...
उनके द्वारा लिखे #झारखंडी का सटीक वर्णन
नांच बांदर नाँच रे
मोर चांहे बॉंच रे
तोर खातिर सुसनी साग
हमर खातिर माछ रे
नांच बांदर नांच रे
मोर चांहे बॉंच रे
हमर खातिर सोना चाँदी
तोर खातिर काँच रे
नॉच बांदर नॉच रे
मोर चांहे बॉंच रे
हमर खातिर दलान घर
तोर खातिर गाछ रे
नांच बांदर नांच रे
मोर चांहे बॉंच रे....
Dec 24, 2024
कुजामा देवप्रभा में गोलीबारी: वर्चस्व को लेकर 18 राउंड फायर, मजदूरों में दहशत
Dhanbad : धनबाद में लोदना ओपी क्षेत्र के कुजामा देवप्रभा आउटसोर्सिंग में मंगलवार को वर्चस्व को लेकर लोडिंग पॉइंट पर हुई 18 राउंड की गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
घटना के अनुसार, जनमत बच्चा गुट के समर्थकों ने पिछले एक सप्ताह से प्रदूषण और विस्थापन की मांग को लेकर कुजामा आउटसोर्सिंग में कोयला उठाव और ओपी डंपिंग बंद रखा था. चेक पोस्ट के पास इसी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई और गोलीबारी की घटना हुई.
घटना की सूचना मिलते ही लोदन ओपी, घनुआडीह, तीसरा, बलियापुर और अलकडीहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं.
धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 29 जनवरी तक
Dhanbad: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज जं.-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जनवरी, 2025 तक किया जाएगा।
गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 28.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए परिचालित की जाएगी । इसी तरह गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 29.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए परिचालित की जाएगी।
दादा-दादी दिवस का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया
धनबाद : डी ए वी पब्लिक स्कूल अलकुसा में मंगलवार को दादा-दादी दिवस के आयोजन पर नर्सरी से 2 तक के बच्चों के दादा - दादी ने भाग लिया तथा विभिन्न प्रकार के खेलों में अपने दादा-दादी का हौसला बढ़ाते हुए खेलों का आनंद लिया। बैलून खेल में साक्षी कुमारी के दादाजी, बैग पैकिंग खेल में अदिति तथा दिव्यांश के दादा-दादी, बाॅल बैलेंसिंग खेल में श्लोक की दादी एवं अनमोल के दादाजी तथा बॉल इन बास्केट में अभिदेव के दादा - दादी विजयी हुए । विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत दादा - दादी के हाथों द्वीप प्रज्वलित कर की गई । कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती वंदना झा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभागी बनने तथा अपने शारीरिक एवं मानसिक विकास करने के उत्तम संदेश दिये ।
विद्यालय के प्राचार्य श्री एस मोदक ने बताया कि बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के त्योहारों से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय परिवार बच्चों में त्योहार से संबंधित जानकारियां देने में अपना योगदान देती है तथा इसके बीच सभी अभिभावक से मेल-जोल बढ़ाकर उनके सलाह, विचार- विमर्श की जानकारी लेते हुए अपने विद्यालय के अनुशासन व्यवस्था में परिवर्तन भी करते रहती है । प्राचार्य महोदय ने अभिभावक का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त समय में से विद्यालय के लिए समय निकालकर यहां उपस्थित हुए हैं जिसके लिए तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करते हैं तथा प्रत्येक आयोजन में उनके आने की इच्छा भी रखते हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक ए मिश्रा, एस के साहा, चंदन सिंह, रोहित सिंह, डी के श्रीवास्तव, खुशबू गर्ग, प्रीति दास, अपर्णा मिश्रा, गीतांजलि गुप्ता, श्वेता सिंहा, श्वेता कुमारी एवं अन्य शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।
बच्चों के अभिभावक ने कहा - विद्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके बच्चों की प्रतिभा को देखना तथा उनके उत्साह में शामिल होना उनके लिए गौरव की बात है । विद्यालय के द्वारा आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम में वे अवश्य आते हैं तथा विद्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का आनंद लेते हैं ।
डीएवी अलकुसा के खिलाड़ियों का डीएवी. स्पोर्ट्स के राजकीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
Dhanbad : डीएवी. सीएमसी. नई दिल्ली के तत्वावधान में नई दिल्ली, नोएडा एवं गाजियाबाद में आयोजित डीएवी.नेशनल स्पोर्ट्स के राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए डीएवी. पब्लिक स्कूल अलकुसा, धनबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक हासिल किये ।
रोलर स्केटिंग में अनिकेत प्रताप सिंह ने जिला, राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य, रजत एवं स्वर्ण पदक तथा धनबाद जिला एवं झारखंड राज्य के बेस्ट प्लेयर अवार्ड, ताइक्वांडो में रिया सिंह ने जिला एवं राजकीय स्तर पर स्वर्ण पदक तथा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक, मुस्कान कुमारी एवं आदित्य सोरेन ने जिला स्तर पर स्वर्ण पदक, साक्षी पांडे ने कुश्ती में जिला, राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किये ।
विद्यार्थियों के शानदार उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री एस मोदक ने कहा कि हमारे विद्यालय के खिलाड़ी खेलकूद के क्षेत्र में राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। साथ ही प्राचार्य ने भविष्य में अधिक से अधिक सफलता अर्जित करने के लिए खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास जारी रखने की सलाह दी।
विद्यालय की उपलब्धि पर प्राचार्य श्री एस मोदक ,खेल शिक्षिका सरिता कुमारी, एस साहा, ए के मिश्रा, रिंकू चतुर्वेदी, अशोक कुमार, के के मेहता, एफ के पांडे, इला घोष, सांतना कौर, संजय जायसवाल,एन प्रजापति सहित सभी शिक्षकों ने भी खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Dec 23, 2024
धनबाद में हर महीने के पहले शुक्रवार को मनाया जाएगा किशोर स्वास्थ्य दिवस
Dhanbad : झारखंड मिनरल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (झमाडा) के कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से शहरी समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की प्रगति, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं की समीक्षा की गई. किशोर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए "किशोर स्वास्थ्य दिवस" हर महीने के पहले शुक्रवार को आयोजित करने और स्कूलों में आरबीएसके कैंप लगाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में परिवार नियोजन से जुड़े लंबित भुगतानों को शीघ्र निपटाने, बायोमेडिकल रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर जमा करने, ओपीडी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध न कराने पर दंड लगाने, विभागीय समन्वय को सुदृढ़ करने, सेवाओं की निगरानी चेकलिस्ट के माध्यम से करने और लंबित दावों की प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर दिया गया.
नगर आयुक्त ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य धनबाद के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करना है.
बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, आईएमए अध्यक्ष डॉ. बीएन गुप्ता, डीआरसीएचओ डॉ. रोहित गौतम, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के एसएमओ डॉ अमित कुमार, यक्षमा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. ऋतुराज अग्रवाल, एएमसी सनी कुमार, फॉग्सी की अध्यक्ष डॉ. गायत्री सिंह, एमओआईसी झरिया डॉ. मिहिर कुमार, एमओआईसी धनबाद डॉ. अनीता चौधरी, शिक्षा विभाग के एपीओ एस.डी. मिश्रा, सीडीपीओ बाघमारा कृष्णा देवी, सीडीपीओ झरिया अलका रानी के अलावा धनबाद, झरिया और बाघमारा के सभी शहरी चिकित्सा अधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि बिनय कुमार यादव, अनित कुमार चौबे, रूपेश कुमार, हरि गोपाल महतो, कुश कुमार और प्रेम कुमार मौजूद
थे.
धनबाद बरवाअड्डा में सड़क हादसा पुत्र की मौत, पिता गंभीर
Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, राजगंज निवासी पिता-पुत्र सड़क पार कर रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है.
Dec 22, 2024
सडक सुरक्षा के लिए जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन
Dhanbad : धनबाद में बढ़ते सडक हादसों को रोकने के लिए धनबाद पुलिस निरंतर प्रयासरत है। इसी उद्देश्य के तहत वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन महोदय के निर्देश पर आज न्यू टाउन हॉल में सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक सेमिनार आयोजित की गई।
सड़क सुरक्षा प्रबंधन पर एनजीओ "मैं हूं धनबाद" समूह के सहयोग से आयोजित सेमिनार में कई विशेषज्ञों ने सडक सुरक्षा को लेकर अपनी अपनी बातें रखते हुए लोगों को जागरूक किया। राष्ट्रीय सडक सुरक्षा मिशन के विशेषयज्ञ स्वतंत्र कुमार ने सड़क सुरक्षा से संबंधित पीपीटी के माध्यम से हर एक बिंदुओं को बारीकी से बताया।
स्वतंत्र कुमार ने कहा कि जो भी व्यक्ति सड़क सुरक्षा से संबंधित नियम को तोड़ता है उस पर भारी जुर्माना होना चाहिए। कार चलाते वक़्त सीट बेल्ट नही लगाने, हेलमेट का प्रयोग न करने और नकली हेलमेट बेचने वालों पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई। सरकार की कई योजनाओं का हवाला देते हुए आम जनता को जागरूक होने की अपील की गई।
सेमिनार के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि वाहन चलाते वक़्त गाड़ी की गति को धीमी रखे, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें। यातायात नियमों एवं सडक पर प्रदर्शित किए गए यातायात निर्देशों का पालन करें। कार सवार सभी लोग सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, दो पहिया वाहन चालक के साथ पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य है। सभी गाड़ियों में आगे और पीछे की तरफ लाल पीला और सफ़ेद रिफलेक्टर स्टिकर को लगाना बेहद जरूरी है, यह स्टिकर रात के अंधेरे अथवा धुंध या कुहासे में सडक हादसों को कम करने में सहायक है।
सेमिनार के माध्यम से ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविन्द सिंह ने आम जनता से अपील की कि हम सबको मिलकर ट्रैफिक नियमों का पालन करना पड़ेगा, तभी धनबाद में बदलाव आ सकता हैं, जागरूकत और सजगता के तहत ही सडक हादसों को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में सड़क और परिवहन प्रत्येक माननीय जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। हर व्यक्ति किसी न किसी रूप में एक सड़क उपयोगकर्ता है। वर्तमान परिवहन प्रणाली ने दूरियों को कम कर दिया है लेकिन इसने दूसरी ओर जीवन के जोखिम को बढ़ा दिया है। धनबाद में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में सैकड़ों लोगों की जान चली जाती है या फिर लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। अधिकांश दुर्घटनाओं में चालक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मामलों में दुर्घटनाएं या तो लापरवाही के कारण होती हैं या सड़क उपयोगकर्ता की सड़क सुरक्षा जागरूकता की कमी के कारण होती हैं। इसलिए, सड़क सुरक्षा शिक्षा जीवित रहने के किसी भी अन्य बुनियादी कौशल की तरह ही आवश्यक है।
उन्होने कहा कि धनबाद पुलिस का उद्देश्य वर्तमान और भावी सड़क उपयोगकर्ताओं के बीच सुरक्षित सड़क उपयोगकर्ता व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए सड़क सुरक्षा जानकारी प्रदान करना है और हर साल हमारी सड़कों पर हादसों के शिकार होने वालों की संख्या को कम करना है।
सेमिनार में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा मिशन के विशेषयज्ञ स्वतंत्र कुमार, ट्रैफिक डीएसपी श्री अरविन्द सिंह, डीएसपी मुख्यालय श्री शंकर कामती, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, पूजा रत्नाकर के साथ सडक सुरक्षा समिति से सभी सदस्य, ट्रैफिक पुलिस के सभी पदाधिकारी व जवान के साथ आम नागरिक भी उपस्थित थे।
एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल द्वारा बोकारो में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित
एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल द्वारा बोकारो सेक्टर-4 में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 250+ लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस कैम्प में लोगों का “ईसीजी, सुगर, बीपी, SPO2, आरबीएस, हाइट और वेट मापा गया।” इसके साथ ही अस्पताल की ओर से ज़रूरतमंद लोगों को आवश्यक दवाइयाँ और ORS भी मुफ़्त में वितरित की गईं।
अस्पताल के तरफ़ से कुल 4 नर्स, 2 आईसीयू टेक्निशियन, और 15 अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
बोकारो SAIL द्वारा 'हैप्पी स्ट्रीट' का एक माह का मेला आयोजित किया गया है, जिसमे हर रविवार को एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल द्वारा नि: शुल्क मेडिकल कैम्प आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक उपस्थित थे, लोगों को अस्पताल की सेवाओं के बारे में जानकारी दी और उन्हें आश्वस्त किया कि एस.जे.ए.एस अस्पताल झारखंड का सबसे प्रगतिशील अस्पताल है, जहां न्यूनतम वर्ग के लोग भी उपचार का लाभ आसानी से उठा सकते हैं। अस्पताल में 24*7 सभी आपातकालीन सेवाओं के 40 डॉक्टर पूर्णकालिक उपलब्ध है।
एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में cashless/Incurance facilities भी अब शुरू कर दी गई है। अन्य सभी जानकारी के लिए 8405000610 पर संपर्क करे।
केयर एंड सार्व फाउंडेशन की नई कमेटी का गठन सतीश कुमार सिंह अध्यक्ष और अजय कुमार चौधरी सचिव चुने गए।
धनबाद के समाजसेवी संस्था केयर एंड सार्व फाउंडेशन का आज कार्यकारिणी समिति के बैठक हीरक रोड 8 लेन स्थित एस बी इंटरनेशनल होटल के बगल में संपन्न हुआ।
जिसमें केयर एंड सार्व फाउंडेशन संस्था के नए कमेटी का गठन सर्व सहमति से किया गया संस्था के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जिसमें अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष संजय कुमार उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, जबकि अजय कुमार चौधरी सचिन,रॉबिन चटर्जी संयुक्त सचिव,अभय कुमार संयुक्त सचिव,अमित कुमार कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास, आईटी सेल इंचार्ज परमिंदर कुमार, ऑडिटर रवि कौशल सिन्हा, ऑफिस सेक्रेटरी गोल्डी सलूजा,और जीत सिंह अरोड़ा संजय कुमार सजावट, जयंत मिश्रा को स्कूटीभ मेंबर रखा गया।
आपको बता दे की केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था 16 अक्टूबर 2021 से प्रतिदिन जरूरतमंदों के बीच पीएमसीएच अस्पताल धनबाद में एक टाइम का भोजन प्रतिदिन करते आ रहे हैं। और साथ ही साथ संस्था ने प्रति वर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा मैं इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए CS-40 कोचिंग क्लासेस चलाते हैं और संस्था ने इसके अलावा भविष्य मे कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य जैसे स्वास्थ्य पर्यावरण एवं पेयजल क्षेत्र में कार्य करने का इरादा रखता है।
संस्था की ओर से पिछले तीन वर्षों में सात हजार (7000) कंबल का वितरण कर चुकी है तथा कई हेल्थ कैंप लगाए गए हैं और वस्त्र वितरण किया गया है और संस्था द्वारा CS -40 कोचिंग क्लास चलाया जा रहा जिसमें डॉ धनंजय कुमार सिंह का सहयोग सराहनीय है आज इस कार्यक्रम का चुनाव पदाधिकारी आलोक झा जबकि संजय कुमार सिंह चुनाव पर्यवेक्षक थे।
CISF के विभागीय फुटबॉल मैच के दौरान एस.जे.ए.एस अस्पताल ने लगाया मेडिकल कैम्प
बिरसा मुंडा स्टेडियम में खिलाड़ियों को मिली चिकित्सा सुविधा
धनबाद:CISF के बीच खेले गए विभागीय फुटबॉल मैच के दौरान एस.जे.ए.एस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल ने बिरसा मुंडा स्टेडियम में एक विशेष मेडिकल कैम्प का आयोजन किया। इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य खेल के दौरान किसी भी प्रकार की चोट या चिकित्सा इमरजेंसी की स्थिति में तत्काल मदद प्रदान करना था।
मेडिकल कैम्प में खिलाड़ियों का बीपी, SPO2 और आरबीएस जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मानकों की निगरानी की गई। खेल के दौरान एक खिलाड़ी को नाक पर गंभीर चोट आई, जिसे मेडिकल टीम ने तत्परता से इलाज किया और खिलाड़ी को राहत प्रदान की। इसके अलावा, खिलाड़ियों को ORS और पानी भी दिया गया, ताकि वे मैच के दौरान हाइड्रेटेड रह सकें और थकान से बच सकें।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इस प्रकार के कैम्प का आयोजन खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से किया गया है। कैम्प में उपस्थित चिकित्सा टीम ने प्राथमिक उपचार और आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की, जिससे खिलाड़ियों में आत्मविश्वास और सुरक्षा का माहौल बना।
यह पहल दर्शाती है कि खेल के दौरान खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अस्पताल प्रशासन संजीदगी से काम कर रहा है।
Dec 21, 2024
धनबाद:NH 19 के अवैध कट को पार करते वक्त कंटेनर के नीचे आया मोटरसाइकिल सवार। दो महिला समेत 3 गम्भीर
गोविंदपुर :धनबाद के गोविंदपुर निर्मला स्कूल के निकट NH 19 जीटी रोड के अवैध कट पर बड़ी घटना घटी है।कट को पार करने की कोशिश कर रहा बाइक सवार कोलकाता से दिल्ली रुट में जा रही कंटेनर की पहियों के चपेट में आ गया जिसमे दो महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें। सभी घायलों को धनबाद SNMMCH ईलाज के लिए भेजा गया है।जिसमे दो की स्थिति चिंताजनक है।मौके पर पहुंची स्थानीय गोविन्दपुर थाने की पुलिस ने सभी घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। बता दें कि NHAI के पदाधिकारीयों की लापरवाही के कारण आये दिन वहां घटना घटती रहती है लेकिन उन्होने इस पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया।
breaking news कतरास के जोगता थाना क्षेत्र के नया मोड़ पर सड़क दुर्घटना
breaking news कतरास के जोगता थाना क्षेत्र के नया मोड़ पर ट्रक संख्या जे एच 10 बी वाय-8601 नंबर के ट्रक के चपेट में आने से घटना स्थल पर गंभीर रूप से घायल हो गया,घायल की पहचान मनसा बाउरी नामक बी सी सी एल कर्मी के रूप में पहचान हुई, जिसको जोगता पुलिस ने अस्पताल भेज दिया,बताया जा रहा है कि उक्त कर्मी सिजुआ क्षेत्र के मुडीडीह कोलियरी में गार्ड के रूप में कार्यरत था ,जो छाता बाद का निवासी बताया जा रहा है,जोगता पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया,घटना की सूचना पाकर तेतुलमारी व जोगता पुलिस मौके पर पहुची,स्थानीय दुकानदारों व ग्रामीणों की सहयोग से ट्रक को पकड़ा गया,भीड़ को देख कर चालक फरार हो गए।
#accident #dhanbad #RoadAccident #police #dhanbadnews
Dec 19, 2024
धनबाद में सिंदरी के कांड्रा में एक मारी गोली, स्थिति गंभीर
Dhanbad : धनबाद में सिंदरी के कांड्रा में गुरुवार की देर शाम को प्रमोद सिन्हा नामक व्यक्ति को गोली मारी गई है. यह घटना शाम लगभग 6 बजे के आसपास की बताई जाती है, जब दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने प्रमोद सिन्हा पर फायर झोंक दिया और उसके बाद चलते बने. इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और प्रमोद सिन्हा को धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. सूचना है कि प्रमोद सिन्हा जमीन कारोबार से भी जुड़े हुए थे, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो रही है. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि वह ठेका के काम से भी जुड़े हुए थे. पुलिस को घटना की सूचना मिल गई है और वे छानबीन में जुट गई है. यह घटना कांड्रा के चिटाही बस्ती में हुई है और इलाके में डर और असुरक्षा का माहौल है.
Dec 15, 2024
बाघमारा के नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्न महतो ने पाठशाला के 11 बच्चों को वितरित किया निःशुल्क साइकिल
बाघमारा (धनबाद): पाठशाला के कार्य को सराहना करते हुए विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा की पाठशाला का कार्य पूरे क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ है कोई भी स्वयंसेवी संगठन पाठशाला के तर्ज पर लोगों को सुविधा या फिर मदद नहीं पहुंचा सकती, कोरोना काल में जहां पर सरकारी तंत्र फ़ैल था वहां पर पाठशाला ने लाखों लोगों तक भोजन उपलब्ध कराया था Iरामराज मंदिर चीटाही धाम में इस रविवार को बाघमारा के नवनिर्वाचित विधायक शत्रुघ्न महतो के हाथों नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया गया इससे पहले भी धनबाद सांसद ढुलू महतो के द्वारा पाठशाला के 29 बच्चियों को साइकिल का वितरण किया गया था I अब तक पाठशाला के 40 बच्चियों को निःशुल्क साइकिल पाठशाला के संस्थापक देव कुमार वर्मा द्वारा दिया गया है जिसकी कुल लागत लगभग 2 लाख रुपए है I वितरण में मुख्य रूप से बाघमारा की हजारों की संख्या में देवतुल्य जनता के अलावा पाठशाला के शिक्षक नीलकंठ महतो, सुनील सरकार, लक्ष्मण कुमार, किस्मत ऋषि, विनय सिंह आदि मौजूद रहे I
कथक नृत्य कार्यशाला का सफल समापन समारोह
विशाल कृष्ण से स्थानीय कथक कलाकारों ने सिखा स्फूर्ति,अंग संचालन व कुशल अभिनय का आत्मविश्वास
धनबाद : धनबाद सेंट्रल कोल वासरी ऑर्गेनाइजेशन के सभागार(सीसीडब्ल्यूओ) में शनिवार को 13 से 15 दिसंबर तक ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल,अनुभूति एक एहसास,सांस्कृतिक प्रशिक्षण केंद्र, सीसीडब्ल्यूओ के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का सफल समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यशाला के तीसरे एवं अंतिम दिन सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कोल वाशरी डिवीजन के जीएम देबज्योति अधिकारी,आयोजनकर्ताओं व अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकार श्रुति चंद्र द्वारा गणेश वंदना द्वारा की गई। इसके उपरांत कार्यशाला में प्रशिक्षित स्थानीय कलाकारों ने बहुत ही दर्शनीय एवं मनमोहक कथक नृत्य की प्रस्तुति दी।
तीन दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने वाले कलाकारों को प्रशिक्षण देने वाले वाराणसी घराने के अंतरराष्ट्रीय कथक कलाकार विशाल कृष्ण ने प्रशिक्षण प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। मुख्य अतिथि देबज्योति अधिकारी ने मंच से कहा की भारत में कथक नृत्य 400 बी सी में शुरू हुआ था जो भगवान शिव के नृत्य पर आधारित है। जिसे विभिन्न कत्थक गुरुओं ने इसे आगे बढ़ाया और वर्तमान में विशाल कृष्णा जैसे दक्ष कथक कलाकार हमारे देश की इस सांस्कृतिक कथक नृत्य का विस्तार कर रहे हैं जो हमारे वर्तमान में पीढ़ी के बच्चों के लिए अनुशासन के संदर्भ में बहुत ही महत्वपूर्ण है।
ऑल इंडिया ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के सभी पदाधिकारी एवं काला हीरा जैसे बड़े मंच के निदेशक राजेंद्र प्रसाद को बधाई दी और भविष्य में बच्चों को बड़ा मंच प्रदान करने के लिए शुभकामनाएं दी ।सांस्कृतिक प्रशिक्षण केंद्र,काला हीरा के निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने बताया विशाल कृष्ण स्थानीय कलाकारों को कथक नृत्य की बारीकियां सिखाई हैं जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है सर्व विदित है कि कोई भी कलाकार किसी बड़े गुरु से नृत्य सीख नहीं जाते वह आगे नहीं बढ़ते हैं। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षित होने के पश्चात कथक कलाकार किसी भी मंच बहुत ही आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रस्तुति दे सकने में सामर्थ्य हुए है।पर तीन दिवसीय कार्यशाला में विशाल कृष्ण ने बहुत विधिवत तरीके से सभी स्थानीय कलाकारों को कथक नृत्य की बारीकियों का प्रशिक्षण दिया है।
ये थे मौजूद
कार्यशाला को सफल बनाने में काला हीरा के निदेशक
राजेंद्र प्रसाद,अनुभूति एक एहसास की महासचिव सरसी चंद्रा,संजय सेन गुप्ता, वशिष्ठ प्रसाद सिन्हा,अरविंद शर्मा एआईटीसी झारखंड प्रेसिडेंट श्याम कुमार, एआईटीसी महासचिव संजय चंद्रा, एआईटीसी झारखंड उपाध्यक्ष जयप्रकाश शुक्ला, एआईटीसी झारखंड कोषाध्यक्ष कैश आलम, एआईटीसी झारखंड नृत्य प्रभारी व इस कार्यक्रम को आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली शिप्रा, एआईटीसी के सतीश कुंदन, राजीव कुमार मौजूद थे।



















































