Showing posts with label डीसी. Show all posts
Showing posts with label डीसी. Show all posts

Jan 18, 2025

मंईयां सम्मान योजना का साइट बंद, सीओ ऑफिस के बाहर चिपका है नोटिस

मईया सम्मान योजना
मंईयां सम्मान योजना 

Dhanbad : महिला सम्मान योजना के लिए पिछले 17 दिनों से जिले की महिलाएं लगातार सीओ ऑफिस के चक्कर काट रही हैं। कई महिलाएं नया आवेदन जमा करने के लिए भी सीओ ऑफिस जा रही हैं। महिलाओं का कहना है कि आवेदन जमा करने के बाद भी उनके खाते में पैसा नहीं आ रहा है। इस बारे में जानकारी लेने के लिए वे रोजाना सीओ कार्यालय जाती हैं लेकिन निराश होकर लौटती हैं। कुछ दिन पहले महिला सम्मान योजना की वेबसाइट बंद होने पर महिलाओं ने सीओ कार्यालय में हंगामा भी किया था और वहां लगे पोस्टर आदि फाड़ दिए थे। धनबाद सीओ ऑफिस में कर्मचारियों ने एक नोटिस चिपकाया है जिसमें बताया गया है कि योजना की वेबसाइट बंद है। प्रज्ञा केंद्र और राज्य सरकार के बीच 31 दिसंबर 2024 को हुए समझौते के बाद से यह वेबसाइट बंद है। राज्य सरकार ने महिला सम्मान योजना की अगली किस्त सीधे बैंक खातों में भेजने का निर्देश दिया है, लेकिन अधिकारी कह रहे हैं कि उन्हें इस बारे में मुख्यालय से कोई दिशानिर्देश नहीं मिले हैं।

सीओ कार्यालय से निराश लौट रही महिलाएं

 उदासीनता के आलम में सभी महिलाओं ने कहा कि बीडियों का कहना है कि सरकार की ओर से जो योजना बनाई जाती है उसका लाभ मिलना चाहिए। लेकिन यहां तो महिलाओं को भटकना पड़ रहा है। कई महिलाओं ने कहा कि पहले प्रज्ञा केंद्र से आवेदन जमा किया गया था। लेकिन अब प्रज्ञा केंद्र का करार खत्म हो गया है। ऐसे में महिलाएं नहीं जानती कि अब आवेदन कहां और कैसे जमा करें। कहीं कोई नहीं सुन रहा, अधिकारी कहते हैं मुख्यालय से गाइडलाइन नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें - धनबाद में मंईयां सम्मान योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, 2257 महिलाओं के बैंक खाते डुप्लीकेट

आवेदनों की अपलोडिंग व पुराने की जांच बंद

सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने 17 दिन पहले ही झारनेट पर मंईयां सम्मान योजना का अपना पोर्टल लांच किया। लेकिन, सीओ और बीडीओ का पासवर्ड जेनरेट नहीं होने के कारण साइट बंद है। महिलाओं के नए आवेदनों की अपलोडिंग ठप है। साइट नहीं खुलने से पुराने आवदनों की जांच भी नहीं हो पा रही है। सीओ ऑफिस में कई महिलाओं ने बताया कि आवेदन जमा नहीं होने व साइट बंद रहने के कारण योजना की राशि नहीं आने से परेशान हैं। हर दिन सीओ कार्यालय से लौट जा रही हैं। आवेदन जमा करने के लिए आकर लौट रहे हैं।

इसे भी पढ़ें - करमदाह मेला देख वापस लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

कई बार लगा चुके हैं चक्कर

महिलाएं धनबाद सीओ कार्यालय में मंईंयां सम्मान योजना का फॉर्म जमा करने आई हैं। लेकिन साइट बंद रहने से आवेदन जमा नहीं हो पाया।

कई महिलाओं ने कहा कि मंईया सम्मान योजना के लिए आवेदन प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन जमा किया। कहा कि 3 महीने से सीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। अब साइट बंद होने का बहाना है।

सीओ-बीडीओ के पासवर्ड से ही खुलता है नया पोर्टल

समाजिक सुरक्षा कोषांग झारखंड ने मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने को कई बदलाव किए है। विभाग द्वारा लांच नए पोर्टल का साइट सीओ और बीडीओ के लॉगिन से ही खुलेगा। सीओ, बीडीओ का अपना-अपना पासवर्ड होगा। पासवर्ड डालते ही ओटीपी आएगा। इसके बाद साइट खुलेगी। तब नया आवेदन अपलोड व पुराने आवेदन की जांच संभव है। 

पासवर्ड मिलते ही डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में कैसे राशि ट्रांसफर

समाजिक सुरक्षा कोषांग के सह निदेशक नियाज अहमद ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग झारखंड ने 5-6 दिन पहले ही झारनेट पर मंईंया सम्मान योजना का अपना पोर्टल लांच किया। लेकिन, सीओ और बीडीओ का पासवर्ड जेनरेट नहीं होने के कारण साइट बंद है। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ-सीओ का पासवर्ड शनिवार तक जेनरेट हो जाएगा। इसके बाद साइट फंक्शन में आ जाएगा। इसके बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में कैसे राशि ट्रांसफर होना है इसको लेकर मुख्यालय से कोई गाइडलाइन नहीं आया है। 


Jan 3, 2025

34वें शहादत दिवस पर राज्यपाल ने दी रणधीर वर्मा को श्रद्धांजलि


Dhanbad :
धनबाद के जांबाज एसपी "अशोक चक्र" शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा के 34 वें शहादत दिवस पर रणधीर वर्मा चौक में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, राज्यसभा सदस्य दीपक प्रसाद, सांसद धनबाद ढुलू महतो, विधायक धनबाद राज सिन्हा, विधायक झरिया रागिनी सिंह, जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह, उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन सहित अन्य पदाधिकारियों ने शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


रणधीर प्रसाद वर्मा के जीवन मूल्यों का युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए : राज्यपाल

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा के जीवन मूल्यों का आत्मसात करना चाहिए। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा ने स्वामी विवेकानंद के संदेश को जीवंत रखा है। उनकी शहादत ने साबित किया है कि राष्ट्र सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जिस तरह से उन्होंने अदम्य साहस और समर्पण से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आतंकवादियों से मुकाबला कर उनके षड्यंत्र को नाकाम कर दिया, वह गौरवशाली इतिहास बनकर रह गया। 

राज्यपाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने भी बलिदानियों को राष्ट्र का गौरव बताया है। वहीं शहीद रणधीर वर्मा प्रसाद वर्मा मेमोरियल सोसायटी ने इतने सालों से उनकी शौर्य गाथा को जीवंत रखा है, यह अच्छी परंपरा है। यह युवाओं को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।


रणधीर वर्मा समाज की तकलीफ को अपनी तकलीफ समझते थे : दीपक प्रकाश

समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा के सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा पूरे देश के लिए आदर्श है। उन्होंने अपनी जान की कुर्बानी देने में कदम पीछे नहीं हटाए। जब तक इतिहास रहेगा देश उनको याद करते रहेगा। उन्होंने कहा कि शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा समाज की तकलीफ को अपनी तकलीफ समझते थे। उनके व्यक्तित्व में एक अधिकारी के साथ एक संवेदनशील इंसान भी था।


इन्होंने किया संबोधित :-

समारोह को सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की धर्मपत्नी सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर रीता वर्मा ने भी संबोधित किया

रणधीर वर्मा के जाबांजी का इतिहास : 

उल्लेखनीय है कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के जांबाज अधिकारी और धनबाद के 41वें पुलिस अधीक्षक शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा 06.08.1989 से 03.01.1991 तक धनबाद के एसपी रहे। उन्होंने 3 जनवरी 1991 को धनबाद के हीरापुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया को लूटने आए खालिस्तानी आतंकवादियों से जूझते हुए वीरगति को प्राप्त किया। महामहिम राष्ट्रपति ने उन्हें शौर्य, बहादुरी और बलिदान के लिए वीरता का सर्वोच्च पदक "अशोक-चक" से सम्मानित किया था। महामहिम उपराष्ट्रपति ने उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया था।

इन्होंने दी श्रद्धांजलि : इससे पहले बैंक मोड़ थाना में सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, शहीद रणधीर वर्मा की धर्मपत्नी सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर रीता वर्मा, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष किशोर कुमार, बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों सहित आयोजन समिति के संयोजक भृगुनाथ भगत सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Dec 31, 2024

धनबाद में JIADA के रीजनल डायरेक्टर की गाड़ी क्षतिग्रस्त


Dhanbad : धनबाद में राजा तालाब के पास रोड में एचपी पेट्रोल पंप के अपोजिट साइड मंगलवार को एक एक्सीडेंट हुआ है। इस हादसे में रीजनल डायरेक्टर जियाडा (JIADA) की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। हालांकि, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है।

 स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा शाम को हुआ जब रीजनल डायरेक्टर की गाड़ी राजा तालाब के पास से गुजर रही थी। अचानक से एक अन्य वाहन ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।

Nov 12, 2024

धनबाद में वाहन जांच के दौरान 36.85 लाख नगद रुपए बरामद

 


Dhanbad : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी एवं एसएसटी की 63 - 63 टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार जांच अभियान चला रही है।


इस कड़ी में सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्र व चिरकुंडा चेक पोस्ट में जांच के दौरान एफएसटी एवं एसएसटी ने 36 लाख 85 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए हैं।


इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि सोमवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से जांच के दौरान एक टीम ने 28 लाख 50 हजार, दूसरी टीम ने 1 लाख 30 हजार, धनबाद थाना क्षेत्र से 5 लाख 15000 एवं चिरकुंडा चेक पोस्ट से एक 1 लाख 90 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए हैं।


उन्होंने बताया कि 11 नवंबर 2024 तक जिले में कुल 2 करोड़ 71 लाख 90 हजार 698 रुपए की नगद राशि बरामद की गई है।


इसमें सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से 4 लाख 45 हजार 200, निरसा से 54 लाख 48 हजार 374, धनबाद विधानसभा क्षेत्र से एक करोड़ 8 लाख 12 हजार 054, झरिया से 11 लाख 73 हजार, टुंडी से 9 लाख 26 हजार 800 एवं बाघमारा से 83 लाख 85 हजार 270 रुपए की नगद राशि बरामद की गई है।


वहीं सी-विजील में 27 एवं कंट्रोल रूम में तीन शिकायत प्राप्त हुई थी। सभी शिकायतों का निष्पादन समय पर कर दिया गया है।


उपायुक्त ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वसे-वैसे सभी चेक पोस्ट पर एवं सभी टीमों को कड़ाई से जांच करने का नि

र्देश दिया है।