Dec 26, 2024

गुमला में 8 वर्षीय बच्ची को भरठुआ बंदूक के छर्रे से गंभीर चोट, रांची रिम्स में इलाज जारी


Ranchi:
गुमला के सकरा पहाड़ टोली गोली में एक बच्ची को छर्रा लगने से गंभीर चोट लगी है. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गुमला से रांची रिम्स भेज दिया गया है. कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के अनुष्का को छर्रा लगा है. पुलिस के अनुसार पूर्वाहन करीब 11:00 बजे कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा पहाड़ टोली की 8 वर्षीय अनुष्का को अपने घर में भरठुआ बंदूक के फायर हो जाने से उसके छर्रा से पेट में चोट लग गया है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई और ईलाज के लिए गुमला के किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, चिकित्सकों द्वारा बेहतर ईलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. वर्तमान में उसका ईलाज रिम्स में किया जा रहा है. पुलिस उसके घर से भरठुआ बंदूक बरामद कर लिया है. जख्मी एवं अन्य परिजनों से बयान लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.