Dec 27, 2024

धनबाद के बरवाअड्डा में चंद्रावती क्लीनिक के समीप चलती गाड़ी में लगी आग


बरवाअड्डा
: धनबाद जिले की बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहार बरवा चंद्रावती क्लीनिक के समीप एक हुंडई की वेन्यू गाड़ी फोर व्हीलर की गाड़ी में चलती गाड़ी में लगी आग स्थानीय लोगों की मदद से आग़ पर पाया काबू गनीमत रही के ड्राइवर को किसी तरह की छती नहीं हुई और वही ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में ब्रेक फेल हो गई थी क्योंकि गाड़ी घूमने के समय स्लो थी इसलिए किसी तरह का जान का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन गाड़ी को जलने से नहीं बचा पाए ओर आग पूरी गाड़ी में फेल पाए उससे पहले ड्राइवर जल्दबाजी से उतरकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और अपनी जान बचाने में वह सफल रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.