Showing posts with label ट्रेन. Show all posts
Showing posts with label ट्रेन. Show all posts

Jan 10, 2025

हटिया बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 12 से 16 जनवरी तक रद्द

ट्रेन

Dhanbad : दक्षिण पूर्वी रेलवे में रांची मंडल के सिरमटोली चौक पर 4 लेन फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड-कम-आरओबी कार्य हेतु ट्रैफिक-कम-पावर ब्लॉक के मद्देनजर हटिया- बर्द्धमान- हटिया मेमू एक्सप्रेस के परिचालन को निरस्त किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है – 

• दिनांक 12.01.25 से 16.01.25 तक हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13504 हटिया- बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस |

• दिनांक 11.01.25 से 15.01.25 तक बर्द्धमान से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13503 बर्द्धमान- हटिया मेमू एक्सप्रेस | 

Jan 7, 2025

कुंभ मेला के लिए 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन


हाजीपुर:
रेलवे द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में 08 जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 


1. गाड़ी सं. 05559/05560 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05559 सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 2025 को सहरसा से 09.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05560 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी, 2025 टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 03.50 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।  


2. गाड़ी सं. 05561/05562 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05561 सहरसा- टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 22 एवं 27 फरवरी, 2025 को सहरसा से 09.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05562 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 23 एवं 28 फरवरी, 2025 टूण्डला से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे प्रयागराज, 05.20 डीडीयू, 08.55 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 

 

3. गाड़ी सं. 05563/05564 सहरसा-भिण्ड-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05563 सहरसा- भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी, 2025 को सहरसा से 06.10 बजे खुलकर 11.20 बजे पटना, 15.10 बजे डीडीयू, 18.30 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 01.05 बजे भिण्ड पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05564 भिण्ड-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी, 2025 भिण्ड से 03.30 बजे खुलकर 11.00 बजे प्रयागराज, 13.40 डीडीयू, 17.25 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.30 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।  


4. गाड़ी सं. 05205/05206 रक्सौल-टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल (सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05205 रक्सौल-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 फरवरी, 2025 को रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे मुजफ्फरपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 07.35 बजे डीडीयू, 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 20.15 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05206 टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल 20 फरवरी, 2025 टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 03.55 बजे पाटलिपुत्र, 07.00 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 


5. गाड़ी सं. 03695/03696 धनबाद-टूण्डला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल (कोडरमा-गया- सासाराम-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 03695 धनबाद-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी, 2025 को धनबाद से 12.40 बजे खुलकर 14.25 बजे कोडरमा, 15.55 बजे गया, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 03696 टूण्डला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी, 2025 को टूण्डला से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे प्रयागराज, 05.20 डीडीयू, 08.45 बजे गया, 09.40 बजे कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 


6. गाड़ी सं. 05267/05268 मुजफ्फरपुर-झूसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल (बापूधाम मोतीहारी-बेतिया-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 05267 मुजफ्फरपुर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 08 एवं 15 जनवरी तथा 05 एवं 19 फरवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे खुलकर 18.56 बापूधाम मोतीहारी, 20.13 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.40 बजे वाराणसी तथा 09.55 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05267 झूसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल 09 एवं 16 जनवरी तथा 06 एवं 20 फरवरी, 2025 को झूसी से 12.00 बजे खुलकर 14.50 बजे वाराणसी, अगले दिन 01.35 बजे नरकटियागंज, 02.58 बजे बापूधाम मोतीहारी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 04.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 


7. गाड़ी सं. 05285/05286 जयनगर-झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते) - गाड़ी सं. 05285 जयनगर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 10, 24 एवं 31 जनवरी तथा 28 फरवरी, 2025 को जयनगर से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 दरभंगा, 03.30 बजे मुजफ्फरपुर, 04.35 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.40 बजे वाराणसी तथा 15.45 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05286 झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल 11 एवं 25 जनवरी, 01 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 को झूसी से 17.45 बजे खुलकर 21.05 बजे वाराणसी, अगले दिन 04.05 बजे हाजीपुर, 05.10 बजे मुजफ्फरपुर, 08.10 बजे दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.15 बजे जयनगर पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 


8. गाड़ी सं. 05295/05296 दरभंगा-झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल (समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- हाजीपुर-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते) - गाड़ी सं. 05295 दरभ्ंागा-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी, 15 एवं 22 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 को दरभंगा से 21.00 बजे खुलकर 23.20 बजे मुजफ्फरपुर अगले दिन 00.15 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05296 झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 16 एवं 23 फरवरी तथा 02 मार्च, 2025 को झूसी से 12.10 बजे खुलकर 15.35 बजे वाराणसी, 22.40 बजे हाजीपुर, 23.45 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 02.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 

Jan 6, 2025

धनबाद कोयम्बत्तुर स्पेशल ट्रेन को मिली मंजूरी, वेल्लोर इलाज कराने वाले मरीजों को मिलेगा लाभ

ट्रेन

धनबाद:
यात्री सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन के लिए धनबाद एवं कोयम्बत्तूर के मध्य जल्द ही एक स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। रेलवे बोर्ड द्वारा धनबाद- कोयम्बत्तूर के मध्य गाड़ी संख्या 03679/80 धनबाद- कोयम्बत्तुर- धनबाद स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी गई है। इस ट्रेन के परिचालन से वेल्लोर में इलाज कराने आने जाने वाले मरीजों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। इस ट्रेन की समय सारणी जल्द ही जारी की जाएगी।

इसे भी पड़े : मैईया सम्मान योजना की पहली किस्त जारी

Dec 1, 2024

धनबाद स्टेशन पर चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान


धनबाद : 
धनबाद मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम में दिनांक 29.08.24 को धनबाद स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में टिकट चेकिंग अभियान एवं मंडल के विभिन्न खण्डों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान के साथ-साथ गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गई |


 इस जांच अभियान में कुल 1044 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे | इस दौरान उनसे 05 लाख 18 हज़ार 185 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई | चेकिंग अभियान में 143 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था | 


चेकिंग टीमों ने स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की | इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है ताकि वे टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।   

 



Nov 25, 2024

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित किये जाने वाली परीक्षा में जोड़ी और परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन



हाजीपुर: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के मद्देनजर रांची और पटना के मध्य और 02 जोड़ी परीक्षा स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है - 


1.गाड़ी सं. 08602/08601 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08602 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 26 एवं 28 नवंबर, 2024 को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08601 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 27 एवं 29 नवंबर, 2024 को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।  


2.गाड़ी सं. 08604/08603 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08604 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 27 नवंबर, 2024 को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08603 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 28 नवंबर, 2024 को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकुलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे ।