Bokaro : बोकारो के चंदपुरा थाना में डुमरी विधायक जयराम महतो समेत 7 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों पर रंगदारी पूर्वक अवैध रूप से कब्जा करने, सरकारी काम में बाधा डालने और क्वार्टर में रखे गए सामान की चोरी करने के आरोप लगाए गए हैं।
इस मामले की शिकायत सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने की थी। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को शाम लगभग 5:30 बजे मकोली स्थित डी/02 क्वार्टर में कुछ अज्ञात लोगों ने हल्ला गुल्ला किया और प्रशिक्षु पदाधिकारियों का सामान हटाने लगे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद विधायक जयराम महतो भी मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों का समर्थन करने लगे। उन्होंने पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ भी बदतमीजी की।
फिलहाल इस मामले की जांच चंद्रपुरा थाने की पुलिस कर रही है।

No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.