Showing posts with label New year. Show all posts
Showing posts with label New year. Show all posts

Dec 31, 2024

अखिल भारतीय किन्नर समाज का 2 से 10 जनवरी तक भव्य महाअधिवेशन का आयोजन


धनबाद: 
अखिल भारतीय किन्नर समाज का आगामी 2 से 10 जनवरी तक महाअधिवेशन धनबाद में होने जा रहा है।इस अधिवेशन में देशभर से पांच हजार किन्नर हिस्सा लेंगे।धनबाद के नावाडीह में यह अधिवेशन दो जनवरी से शुरू हो रहा है। 


देशभर से हिस्सा लेंगे पांच हजार किन्नर


अखिल भारतीय किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छमछम देवी ने होटल वेंडिंग बेल्स में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि ज़ब देश में कोरोना जैसी त्रासदी आयी थी तभी यह मन्नत माँगा गया था कि कोरोना जैसी भयंकर त्रासदी से देश उबर पाए और देशवासी फिर से खुशहाल हो सके।उसी मन्नत के बाद आज यह भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे देशभर से किन्नरों को आने का न्योता दिया गया है। इस अधिवेशन हमारी खास पूजा पास्टा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा होगी।जहां-जहां हमारे यजमान हैं, उनके व उनके परिवार के लिए खास पूजा कर ब्लेसिंग दी जायेगी।समस्त कार्यक्रम विनोद बिहारी चौक, बरामुडी के समीप स्थित होटल वेडिंग बेल्स में  बने भव्य पंडाल में होगी। 


इसे भी पढ़े :- नए साल में बंद रहेगा जमेशदपुर का जुबली पार्क


इस दौरान सात जनवरी को मटकुरिया से विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी।जिसमें हजारों किन्नर शामिल होंगी।शोभायात्रा मटकुरिया से निकलकर शक्ति मंदिर पहुंचेगी।यहां माता रानी के दरबार में घंटा चढ़ाया जायेगा।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर किन्नर समाज में भारी उत्साह है।सभी इसे सफल बनाने के लिए जोर शोर से लगी हैं।


ये थे मौजूद:- धनबाद में पहली बार किन्नर समाज का वृहद कार्यक्रम हो रहा।किन्नरों के ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था की गयी है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिल भारतीय किन्नर समाज की प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी, किन्नर, अरुणा किन्नर, बबीता किन्नर, ज्योति किन्नर, शोभा किन्नर, सांवरिया किन्नर, बबली किन्नर,मीणा किन्नर,पिंकी किन्नर, निर्मला किन्नर, श्वेता किन्नर, रेखा किन्नर आदि मौजूद थे।

https://www.khabarone.in

नए साल पर जुबिली पार्क का गेट रहेगा बंद



जमशेदपुर: नए साल के मौके पर ऐतिहासिक जुबिली पार्क में बढ़ती भीड़ को देखते हुए टाटा स्टील प्रशासन ने पार्क के गेट को बंद करने का फैसला लिया है। यह आदेश 2 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। टाटा प्रबंधन द्वारा लिया गया यह कदम सुरक्षा के मद्देनजर किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना या दुर्घटना से बचा जा सके।


हर साल नए साल के मौके पर जुबिली पार्क में जमशेदपुर ही नहीं, बल्कि झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा जैसे राज्यों से भी हजारों की संख्या में पर्यटक और सैलानी पहुंचते हैं। ऐसे में पार्क में भीड़ का प्रबंधन करना कठिन हो जाता है, और संभावित खतरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।


इस फैसले का सैलानियों ने भी समर्थन किया है, क्योंकि यह उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जुबिली पार्क के गेट बंद होने से अब सैलानियों को कुछ असुविधा जरूर हो सकती है, लेकिन सभी की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के कारण यह निर्णय आवश्यक था।


टाटा स्टील और जुबिली पार्क प्रशासन की यह पहल यह सुनिश्चित करती है कि नए साल का स्वागत सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में हो।