Dhanbad : 31 दिसंबर दिन मंगलवार साल का अंतिम दिन राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने नए साल 2025 के लिए फ्लड लाइट में फ्रेंडली मैच में सीनियर वॉलीबॉल टीम एकादश ने यूथ वॉलीबॉल टीम एकादश को कड़े संघर्ष में 26 24, 2523, 23 25, 2527, अंतिम सेट में सीनियर एकादश ने अपने अनुभवी खेल का प्रदर्शन करते हुए 15 11 से हराकर 2024 अंतिम साल का विजेता बनने का गौरव हासिल किया फाइनल मुकाबला समापन के बाद खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया सभी खिलाड़ियों को धनबाद जिला वालीबाल संघ के महासचिव एवं कोच सूरज प्रकाश लाल ने 2024 का व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही साथ आने वाले नववर्ष की भी शुभकामनाएं दी आज के मुकाबले में खेलने वाले खिलाड़ी इस प्रकार थे पंकज कुमार, नीरज कुमार राहुल पॉल प्रियेश जायसवाल भगवान सिंह कृष्ण कुमार जीत विश्वकर्मा सूरज कुमार राहुल तिवारी आदर्श राज सिंह साहिल कुमार हर्ष भारद्वाज रोहित मित्तल विजेता टीम के खिलाड़ी थे सभी खिलाड़ियों ने आने वाले साल की नव वर्ष की सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बधाई दिया
_नववर्ष की पूर्व संध्या पर वॉलीबॉल मैच, सीनियर टीम ने यूथ टीम को हराया_
0
December 31, 2024
Dhanbad : 31 दिसंबर दिन मंगलवार साल का अंतिम दिन राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ियों ने नए साल 2025 के लिए फ्लड लाइट में फ्रेंडली मैच में सीनियर वॉलीबॉल टीम एकादश ने यूथ वॉलीबॉल टीम एकादश को कड़े संघर्ष में 26 24, 2523, 23 25, 2527, अंतिम सेट में सीनियर एकादश ने अपने अनुभवी खेल का प्रदर्शन करते हुए 15 11 से हराकर 2024 अंतिम साल का विजेता बनने का गौरव हासिल किया फाइनल मुकाबला समापन के बाद खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया सभी खिलाड़ियों को धनबाद जिला वालीबाल संघ के महासचिव एवं कोच सूरज प्रकाश लाल ने 2024 का व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया साथ ही साथ आने वाले नववर्ष की भी शुभकामनाएं दी आज के मुकाबले में खेलने वाले खिलाड़ी इस प्रकार थे पंकज कुमार, नीरज कुमार राहुल पॉल प्रियेश जायसवाल भगवान सिंह कृष्ण कुमार जीत विश्वकर्मा सूरज कुमार राहुल तिवारी आदर्श राज सिंह साहिल कुमार हर्ष भारद्वाज रोहित मित्तल विजेता टीम के खिलाड़ी थे सभी खिलाड़ियों ने आने वाले साल की नव वर्ष की सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बधाई दिया