Showing posts with label train. Show all posts
Showing posts with label train. Show all posts

Jan 20, 2025

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

हाजीपुर:
समस्तीपुर मंडल अंतर्गत कपरपुरा-कांटी-पिपराहन रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर दिनांक 22.01.2025 से 29.01.2025 तक प्रीएनआई/एनआई कार्य के फलस्वरूप इस रेलखंड पर चलने वाली निम्न ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

🔸 *परिचालन रद्द की गई ट्रेनें:* 

1. 63311 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 22.01.2025 से 29.01.2025 तक ।

2. 63312 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 22.01.2025 से 29.01.2025 तक ।

3. 63342 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक।

4. 63309 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक

5. 63314 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक

6. 63341 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक

7. 63338 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक

8. 63313 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 22.01.2025 से 29.01.2025 तक ।

9. 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस 29.01.2025 को ।

10. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 29.01.2025 को ।

🔸 *परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:* 

1. बरौनी से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

2. मुजफ्फरपुर से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

3. आनंद विहार से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज- सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी।

4. रक्सौल से 27.01.2025 को खुलने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

5. भागलपुर से 27.01.2025 को खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

6. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27.01.2025 को खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी।

7. कटिहार से 27.01.2025 को खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

8. मुजफ्फरपुर से 27.01.2025 को खुलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

9. मुजफ्फरपुर से 27.01.2025 को खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

10. बांद्रा टर्मिनस से 27.01.2025 को खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

11. दिल्ली से 28.01.2025 को खुलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

12. हावड़ा से 28.01.2025 को खुलने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी।

*आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:* 

1. रक्सौल से 22.01.2025 से 26.01.2025 तक खुलने वाली 63314 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू का आंशिक समापन मेहसी में किया जाएगा ।

2. पाटलिपुत्र से 28.01.2025 को खुलने वाली 15201 पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा ।

3. पाटलिपुत्र से 28.01.2025 को खुलने वाली 15555 पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा ।

4. मुजफ्फरपुर से 22.01.2025 से 26.01.2025 तक खुलने वाली 63341 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू मुजफ्फरपुर के बदले मेहसी से नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेगी ।

5. बगहा से 29.01.2025 को खुलने वाली 15202 बगहा-पाटलिपुत्र बगहा के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी ।

6. बापूधाम मोतिहारी से 29.01.2025 को खुलने वाली 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी ।

Jan 8, 2025

धनबाद मंडल में रेलवे की नई पहल: रीचुघुटा-बेन्दि तीसरी रेललाईन और ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड पर स्पीड ट्रायल एवं सीआरएस निरीक्षण

Train

धनबाद
: धनबाद मंडल के रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पतरातू-सोननगर तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत धनबाद मंडल के 20.55 किमी लंबे नई तीसरी रेल लाइन रीचुघुटा-बेन्दि रेलखंड का निरीक्षण 09 जनवरी 2025 को और धनबाद मंडल के रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत 07 किमी लंबे नव-दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड का निरीक्षण 10 जनवरी 2025 को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा किया जाएगा।
इसे भी पढ़े : प्रेमी की हुई जमकर पिटाई, प्रेमिका बोली मेरी मर्जी के खिलाफ हुई थी शादी

अपील : रेलवे लाइन से दूर रहें

इस अवसर पर विशेष ट्रेन द्वारा रेलखंड पर तीव्र गति से स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा। इसलिए, रेलवे ने यात्रियों और आम जनता से अपील की है कि वे रेलवे लाइन से दूर रहें और समपार फाटकों को पार करते समय विशेष सावधानी रखें।

Dec 1, 2024

धनबाद स्टेशन पर चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान


धनबाद : 
धनबाद मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम में दिनांक 29.08.24 को धनबाद स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में टिकट चेकिंग अभियान एवं मंडल के विभिन्न खण्डों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान के साथ-साथ गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गई |


 इस जांच अभियान में कुल 1044 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे | इस दौरान उनसे 05 लाख 18 हज़ार 185 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई | चेकिंग अभियान में 143 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था | 


चेकिंग टीमों ने स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की | इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है ताकि वे टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।