Showing posts with label रेल. Show all posts
Showing posts with label रेल. Show all posts

Jan 20, 2025

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

हाजीपुर:
समस्तीपुर मंडल अंतर्गत कपरपुरा-कांटी-पिपराहन रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर दिनांक 22.01.2025 से 29.01.2025 तक प्रीएनआई/एनआई कार्य के फलस्वरूप इस रेलखंड पर चलने वाली निम्न ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

🔸 *परिचालन रद्द की गई ट्रेनें:* 

1. 63311 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 22.01.2025 से 29.01.2025 तक ।

2. 63312 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 22.01.2025 से 29.01.2025 तक ।

3. 63342 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक।

4. 63309 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक

5. 63314 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक

6. 63341 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक

7. 63338 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक

8. 63313 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 22.01.2025 से 29.01.2025 तक ।

9. 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस 29.01.2025 को ।

10. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 29.01.2025 को ।

🔸 *परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:* 

1. बरौनी से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

2. मुजफ्फरपुर से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

3. आनंद विहार से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज- सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी।

4. रक्सौल से 27.01.2025 को खुलने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

5. भागलपुर से 27.01.2025 को खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

6. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27.01.2025 को खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी।

7. कटिहार से 27.01.2025 को खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

8. मुजफ्फरपुर से 27.01.2025 को खुलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

9. मुजफ्फरपुर से 27.01.2025 को खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

10. बांद्रा टर्मिनस से 27.01.2025 को खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

11. दिल्ली से 28.01.2025 को खुलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

12. हावड़ा से 28.01.2025 को खुलने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी।

*आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:* 

1. रक्सौल से 22.01.2025 से 26.01.2025 तक खुलने वाली 63314 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू का आंशिक समापन मेहसी में किया जाएगा ।

2. पाटलिपुत्र से 28.01.2025 को खुलने वाली 15201 पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा ।

3. पाटलिपुत्र से 28.01.2025 को खुलने वाली 15555 पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा ।

4. मुजफ्फरपुर से 22.01.2025 से 26.01.2025 तक खुलने वाली 63341 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू मुजफ्फरपुर के बदले मेहसी से नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेगी ।

5. बगहा से 29.01.2025 को खुलने वाली 15202 बगहा-पाटलिपुत्र बगहा के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी ।

6. बापूधाम मोतिहारी से 29.01.2025 को खुलने वाली 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी ।

Jan 8, 2025

धनबाद मंडल में रेलवे की नई पहल: रीचुघुटा-बेन्दि तीसरी रेललाईन और ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड पर स्पीड ट्रायल एवं सीआरएस निरीक्षण

Train

धनबाद
: धनबाद मंडल के रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पतरातू-सोननगर तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत धनबाद मंडल के 20.55 किमी लंबे नई तीसरी रेल लाइन रीचुघुटा-बेन्दि रेलखंड का निरीक्षण 09 जनवरी 2025 को और धनबाद मंडल के रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत 07 किमी लंबे नव-दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड का निरीक्षण 10 जनवरी 2025 को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा किया जाएगा।
इसे भी पढ़े : प्रेमी की हुई जमकर पिटाई, प्रेमिका बोली मेरी मर्जी के खिलाफ हुई थी शादी

अपील : रेलवे लाइन से दूर रहें

इस अवसर पर विशेष ट्रेन द्वारा रेलखंड पर तीव्र गति से स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा। इसलिए, रेलवे ने यात्रियों और आम जनता से अपील की है कि वे रेलवे लाइन से दूर रहें और समपार फाटकों को पार करते समय विशेष सावधानी रखें।

Jan 7, 2025

धनबाद से चलेगी गया कोयंबत्तूर स्पेशल


हाजीपुर:
यात्रियों की सुविधाजनक आवागमन के मद्देनजर प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर- वरंगल-विजयवाड़ा-काटपाडी-सेलम के रास्ते गया और कोयंबत्तूर के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 03679/03680 गया-कोयंबत्तूर-गया साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 04.01.2025 से अगले आदेश तक किया जा रहा है । 


गया जं. पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मद्देजनजर अब इस स्पेशल ट्रेन का टर्मिनल चेंज करते हुए इसे अगले आदेश तक गया के स्थान पर धनबाद जं. से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का गया और कोयंबत्तूर के मध्य ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा । गया और धनबाद के मध्य इस ट्रेन का ठहराव एवं समय का विवरण निम्नानुसार है - 


अब धनबाद से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 18.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को (दिनांक 25.01.2025, 01.02.2025 एवं 08.02.2025 को छोड़कर) तथा कोयबंत्तुर से गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 21.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को (दिनांक 28.01.2025, 04.02.2025 एवं 11.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा ।  


दिनांक 18.01.2025 से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल धनबाद से प्रत्येक शनिवार को 16.10 बजे खुलकर 16.40 बजे नेसुब गोमो, 17.00 बजे पारसनाथ, 17.23 बजे हजारीबाग रोड, 18.02 बजे कोडरमा रुकते हुए 19.30 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे कोयंबत्तुर के लिए प्रस्थान करेगी । 


इसी तरह दिनांक 21.01.2025 से कोयबंत्तुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल कोयंबत्तुर से प्रत्येक मंगलवार को 07.50 बजे खुलकर गुरूवार को 08.55 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 09.00 बजे खुलकर 10.25 बजे कोडरमा, 11.00 बजे हजारीबाग रोड, 11.18 बजे पारसनाथ, 11.48 बजे नेसुब गोमो रुकते हुए 13.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । 


इसके साथ ही इस स्पेशल का डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल 20.40 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 20.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार गाडी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल 06.48 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 06.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

कुंभ मेला के लिए 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन


हाजीपुर:
रेलवे द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में 08 जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 


1. गाड़ी सं. 05559/05560 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05559 सहरसा-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 2025 को सहरसा से 09.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05560 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी, 2025 टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 03.50 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।  


2. गाड़ी सं. 05561/05562 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05561 सहरसा- टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 22 एवं 27 फरवरी, 2025 को सहरसा से 09.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पटना, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05562 टूण्डला-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 23 एवं 28 फरवरी, 2025 टूण्डला से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे प्रयागराज, 05.20 डीडीयू, 08.55 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 

 

3. गाड़ी सं. 05563/05564 सहरसा-भिण्ड-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05563 सहरसा- भिण्ड कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी, 2025 को सहरसा से 06.10 बजे खुलकर 11.20 बजे पटना, 15.10 बजे डीडीयू, 18.30 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 01.05 बजे भिण्ड पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05564 भिण्ड-सरहसा कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी, 2025 भिण्ड से 03.30 बजे खुलकर 11.00 बजे प्रयागराज, 13.40 डीडीयू, 17.25 बजे पटना जं. सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 23.30 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।  


4. गाड़ी सं. 05205/05206 रक्सौल-टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल (सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05205 रक्सौल-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 18 फरवरी, 2025 को रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे मुजफ्फरपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 07.35 बजे डीडीयू, 11.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 20.15 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05206 टूण्डला-रक्सौल कुंभ मेला स्पेशल 20 फरवरी, 2025 टूण्डला से 11.20 बजे खुलकर 19.00 बजे प्रयागराज, अगले दिन 00.10 डीडीयू, 03.55 बजे पाटलिपुत्र, 07.00 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 11.00 बजे रक्सौल पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 


5. गाड़ी सं. 03695/03696 धनबाद-टूण्डला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल (कोडरमा-गया- सासाराम-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 03695 धनबाद-टूण्डला कुंभ मेला स्पेशल 08 फरवरी, 2025 को धनबाद से 12.40 बजे खुलकर 14.25 बजे कोडरमा, 15.55 बजे गया, 19.40 बजे डीडीयू, 23.10 बजे प्रयागराज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.30 बजे टूण्डला पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 03696 टूण्डला-धनबाद कुंभ मेला स्पेशल 09 फरवरी, 2025 को टूण्डला से 16.20 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे प्रयागराज, 05.20 डीडीयू, 08.45 बजे गया, 09.40 बजे कोडरमा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 


6. गाड़ी सं. 05267/05268 मुजफ्फरपुर-झूसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल (बापूधाम मोतीहारी-बेतिया-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 05267 मुजफ्फरपुर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 08 एवं 15 जनवरी तथा 05 एवं 19 फरवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर से 17.15 बजे खुलकर 18.56 बापूधाम मोतीहारी, 20.13 बजे नरकटियागंज सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 06.40 बजे वाराणसी तथा 09.55 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05267 झूसी-मुजफ्फरपुर कुंभ मेला स्पेशल 09 एवं 16 जनवरी तथा 06 एवं 20 फरवरी, 2025 को झूसी से 12.00 बजे खुलकर 14.50 बजे वाराणसी, अगले दिन 01.35 बजे नरकटियागंज, 02.58 बजे बापूधाम मोतीहारी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 04.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 


7. गाड़ी सं. 05285/05286 जयनगर-झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते) - गाड़ी सं. 05285 जयनगर-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 10, 24 एवं 31 जनवरी तथा 28 फरवरी, 2025 को जयनगर से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 दरभंगा, 03.30 बजे मुजफ्फरपुर, 04.35 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 12.40 बजे वाराणसी तथा 15.45 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05286 झूसी-जयनगर कुंभ मेला स्पेशल 11 एवं 25 जनवरी, 01 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 को झूसी से 17.45 बजे खुलकर 21.05 बजे वाराणसी, अगले दिन 04.05 बजे हाजीपुर, 05.10 बजे मुजफ्फरपुर, 08.10 बजे दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.15 बजे जयनगर पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 


8. गाड़ी सं. 05295/05296 दरभंगा-झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल (समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर- हाजीपुर-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते) - गाड़ी सं. 05295 दरभ्ंागा-झूसी कुंभ मेला स्पेशल 25 जनवरी, 15 एवं 22 फरवरी तथा 01 मार्च, 2025 को दरभंगा से 21.00 बजे खुलकर 23.20 बजे मुजफ्फरपुर अगले दिन 00.15 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 10.00 बजे झूसी पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 05296 झूसी-दरभंगा कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 16 एवं 23 फरवरी तथा 02 मार्च, 2025 को झूसी से 12.10 बजे खुलकर 15.35 बजे वाराणसी, 22.40 बजे हाजीपुर, 23.45 बजे मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 02.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 07 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे । 

Dec 24, 2024

धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 29 जनवरी तक


Dhanbad
: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज जं.-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जनवरी, 2025 तक किया जाएगा।


गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 28.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए परिचालित की जाएगी । इसी तरह गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 29.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए परिचालित की जाएगी।