Showing posts with label समाजिक कार्यक्रम. Show all posts
Showing posts with label समाजिक कार्यक्रम. Show all posts

Feb 11, 2025

मायुम धनबाद कोयलांचल शाखा की तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर का समापन

मायुम धनबाद कोयलांचल शाखा की तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर का समापन

धनबाद :
मायुम धनबाद कोयलांचल शाखा, धनबाद ने अपने दो दिवसीय द्वितीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर श्री श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्तिमंदिर धनबाद के संयुक्त तत्वाधान में श्री भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति” के सहयोग से पंजीकरण के हिसाब से दिव्यंगों की भीड़ एवं जरुरत को देखते हुए शाखा ने शिविर को लगातार तीसरे दिन भी जारी रखने का निर्णय लिया।


 जिसके तहत 9, 10 एवं 11 फ़रवरी 2025 को शक्ति मंदिर जोड़ाफाटक, धनबाद में शिविर लगाया गया। जिसमे दूर-दूर से आये दिव्यंगों को हाँथ, पैर, कैलीपर्स, कान की मशीन, बैशाखी, व्हीलचेयर, इत्यादि पुर्णतः निःशुल्क बाँटा गया।

कुल 177 दिव्यांगों को सेवा दी गयी

 इस शिविर का उद्घाटन 9 फ़रवरी 2025 को मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्र अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर,अरुण गुप्ता, अजय तायल,विकाश पटवारी,धनबाद कोयलांचल शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, शक्ति मंदिर कमिटी अध्यक्ष एस पी सौंधी व अन्य सभी अतिथियों द्वारा कर लाभार्थियों को सुरेन्द्र भट्टर व अन्य अतिथियों के हांथो व्हीलचेयर, वैशाखी, कान की मशीने बंटवाई गयी और साथ ही हाँथ-पैर के दिव्यांगों को उनके हाँथ-पैर की नापी लेकर उन्हें 10 एवं 11 फ़रवरी को लगवाया गया। शिविर में कुल 177 दिव्यंगों (जिसमे से 9 फ़रवरी को 67, 10 फ़रवरी को 102 एवं 11 फ़रवरी को 8 दिव्यांगों) को सेवा दी गयी।


ये थे मौजूद 

इस शिविर को सफल बनाने हेतु मायुम राष्ट्र अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर, झारखण्ड प्रान्त अध्यक्ष अरुण गुप्ता, महामंत्री सार्थक अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय तायल, सहायक मंत्री विकास पटवारी, प्रांतीय संयोजक सुभाष लिखमानिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीन गोयल, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, विवेक लिल्हा, धनबाद कोयलांचल शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक शुभम मित्तल, अंकित कथूरिया, उपाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी अधिवक्ता, संजय अग्रवाल,सचिव सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राधा कथूरिया व अन्य मंच सदस्य, शक्ति मंदिर कमिटी अध्यक्ष एस पी सौंधी, अरुण कुमार भंडारी, सुरेन्द्र पाल अरोड़ा व अन्य सदस्य, श्री भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति के सदस्य प्रभाष कुमार अग्रवाल, रितेश पटवारी व अन्य सभी सहयोगीगण एवं समाजबंधूगण उपस्थित रहें।

Jan 23, 2025

राष्ट्रीय सूड़ी समाज के भवन निर्माण के लिए 1200 स्क्वायर फीट की जमीन दान

राष्ट्रीय सूड़ी समाज के भवन निर्माण के लिए 1200 स्क्वायर फीट की दान

धनबाद।
राष्ट्रीय सूड़ी समाज के वन भोज सह मिलन समारोह में एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई। इस समारोह में समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी राजेंद्र मंडल ने समाज के भवन निर्माण के लिए अपने स्वेच्छा से 1200 स्क्वायर फीट भूमि समाज को दान कर दी।

इस भवन के निर्माण के लिए समाज के लोग वर्षों से प्रतीक्षारत थे, लेकिन उन्हें भूमि उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण उनके भवन निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा था। राजेंद्र मंडल के इस पहल को समाज के अन्य सदस्यों ने सराहना की एवं समाज की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया।

समाज के लोगों ने राजेंद्र मंडल के इस पहल को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और उनके इस योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर धनबाद जिला अध्यक्ष परितोष मंडल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय मंडल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कल्पना मंडल सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

इस समारोह में राष्ट्रीय सूड़ी समाज के राष्ट्रीय संयोजक रणबीर भारतीय ने कहा कि समाज के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है और राजेंद्र मंडल के इस योगदान के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होकर समाज के विकास के लिए काम करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मंडल ने कहा कि राजेंद्र मंडल का यह कदम समाज के लिए एक प्रेरणा है और हमें उनके इस योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को अपने समाज के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हुए पूर्व सांसद सूरज मंडल, पूर्व विधायक अमित मंडल, राष्ट्रीय सूड़ी समाज के राष्ट्रीय संयोजक रणबीर भारतीय, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मंडल, प्रदेश महामंत्री प्रकाश मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, प्रवेश प्रवक्ता मनबोध मंडल, प्रदेश विधि प्रमुख विमल मंडल, प्रदेश विधि प्रमुख सागर मंडल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सोनाली मंडल, प्रदेश महामंत्री कुमकुम देवी, महिला मोर्चा संरक्षक डोर मंडल, युवा मोर्चा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल मंडल, युवा मोर्चा महामंत्री हिमांशु मंडल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विश्वनाथ मंडल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विकास मंडल, युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष पंकज मंडल, धनबाद जिला अध्यक्ष परितोष मंडल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय मंडल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कल्पना मंडल, जिला महामंत्री नाविक मंडल व राजू मंडल, जिला उपाध्यक्ष मधुर मंडल, गोलक मंडल व हेमंत मंडल, जिला मंत्री सुबल मंडल, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कल्पना मंडल व महुआ मंडल, जिला मंत्री बुलू मंडल व सरिता मंडल, विधि प्रमुख मिनोती मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश मंडल, जिला कोषाध्यक्ष विकास मंडल, जिला मंत्री गौतम मंडल व राजा मंडल, सेवक मंडल, वृंदावन मंडल एवं हजारों की संख्या में समाज प्रेमी उपस्थित हुए।

Jan 20, 2025

कुसुम बिहार कॉलोनी की महिलाओं के साथ मिलकर चलाया जागरूकता अभियान

Awareness-campaign-conducted-in-collaboration-with-women-of-Kusum-Bihar-Colony

Dhanbad :
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को "मैं हूं धनबाद" समूह के नेतृत्व में कुसुम बिहार कॉलोनी की महिलाओं के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें विशेष रूप से उपस्थित ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियम का पालन करने से दुर्घटनाओं पर विराम लगेगा। दो पहिया वाहन चालकों से हाथ जोड़कर सही साइज वाली हेलमेट लगाने की अपील की गई।


 वहीं चार पहिया वाहन चालकों, सह चालकों तथा स्कूल वैन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने का निर्देश दिया गया।

परिवहन कार्यालय से जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार ने वाहन चालकों के लाइसेंस, हेलमेट एवं सीट बेल्ट की जांच की। सभी को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं ओवरस्पीड में वाहन नहीं चलाने की सलाह दी।
कार्यक्रम मे सनोज कुमार, मो सलाउद्दीन, कल्पना झा, प्रदीप कुमार सिंह, रिया सिंह, पूजा रत्नाकर, पूनम सिंह, रेणु कौशल, संतोषी आनंद, जया श्रीवास्तव, रश्मि वर्मा, किरण गुप्ता, मनीषा पांडेय, गीता आदि महिलाएं उपस्थित थी।


डीटीओ कार्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

वहीं एक अन्य कार्यक्रम में जिला परिवहन कार्यालय में ए.एस.जी. आई होस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट कराने आए लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। उनको‌ सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई।

मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजिनियरिंग एनालिस्ट अमरेश कुमार, आईटी देवेंद्र कुमार ए.एस.जी. आई होस्पिटल के रवि कुमार सिन्हा एवं संतोषी कुमारी उपस्थित थे।

Dec 31, 2024

केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने 3 वर्षों में 7 हजार कंबल का किया वितरण


Dhanbad : धनबाद के जाने-माने समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन जरूरतमंदों को करते हैं। सेवा चाहे वह पुराना बर्ष का विदाई हो या नया वर्ष का स्वागत,संस्था के मीडिया प्रभारी ने बताया की केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था 16 अक्टूबर 2021 से जरूरतमंदों के बीच एसएनएमएमसीएच अस्पताल धनबाद में एक टाइम का भोजन प्रतिदिन का सेवा करते आ रहे हैं। 



और साथ ही साथ संस्था ने प्रति वर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा में इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए CS-40 कोचिंग क्लासेस चलाते हैं संस्था ने इसके अलावा भविष्य मे कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य जैसे स्वास्थ्य,पर्यावरण एवं पेयजल क्षेत्र में कार्य करने का इरादा रखता है। संस्था की ओर से पिछले तीन वर्षों में सात हजार (7000) कंबल का वितरण कर चुकी है तथा कई हेल्थ कैंप लगाए गए हैं और वस्त्र वितरण किया गया है और संस्था द्वारा CS -40 कोचिंग क्लास चलाया जा रहा।


रोज की तरह आज का सेवा में सतीश कुमार सिंह अध्यक्ष,अजय कुमार चौधरी सचिव,रॉबिन चटर्जी,दिलीप चौधरी,रवि कौशल सिन्हा,अमित कुमार,प्रभाष चंद्र,राजु प्रसाद साँव,परमजीत अरोड़ा,गौरब अरोड़ा,नील कमल खावास मीडिया प्रभारी एवं मुन्ना खान बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।