Showing posts with label JMM. Show all posts
Showing posts with label JMM. Show all posts

Jan 20, 2025

मंईया सम्मान योजना आवेदन में मिल रही है गड़बड़ी की शिकायतें, जल्द छठी किस्त होगा जारी

मैया सम्मान योजना

Ranchi :
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'मंईया सम्मान योजना' के तहत लाभुक महिलाओं को इस सप्ताह राशि मिलने वाली है। योजना के तहत आवेदन जमा करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और सत्यापन के बाद लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी।

लाखों महिलाओं को मिलेगा लाभ:

 राज्य सरकार के अनुसार, इस योजना के तहत 59 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिलने की संभावना है। राज्य के सभी जिलों में प्रखंड और अंचल कार्यालयों में आवेदन जमा किए जा रहे हैं। हालांकि, आवेदन सत्यापन के दौरान कई जिलों में गड़बड़ी के मामले भी सामने आए हैं। कई ऐसे लाभुक पकड़े गए हैं जिन्होंने गलत जानकारी देकर योजना का लाभ लेने की कोशिश की है।

सत्यापन प्रक्रिया जारी: 

राज्य सरकार ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे योजना के अपात्र लाभुक को चिह्नित करें और इस संबंध में विभाग को रिपोर्ट दें। जिला स्तर पर आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही सभी आवेदनों का सत्यापन पूरा कर लिया जाएगा।

जरूरी अपडेट : मंईयां सम्मान योजना की छठी किस्त 20 जनवरी से

योजना की प्रमुख बातें:

 * राशि: योजना के तहत चयनित महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये दिए जाते हैं।

 * शुरुआत: यह योजना पिछले साल अगस्त में शुरू की गई थी।

 * आवेदन: राज्य भर में 67,84,154 आवेदन जमा हुए हैं, जिनमें से 58,09,779 आवेदन सत्यापित हो चुके हैं।

 * भुगतान: इस माह जनवरी की राशि लाभुक महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

गड़बड़ी पर कार्रवाई:

राज्य सरकार ने उन लाभुक महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है जिन्होंने गलत जानकारी देकर योजना का लाभ लिया है। ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश:

राज्य सरकार ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, लाभुक महिलाओं को भी अपील की गई है कि वे योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए संबंधित कार्यालयों से संपर्क करें।

योजना का उद्देश्य:

यह योजना राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाना है ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण बेहतर तरीके से कर सकें।

निष्कर्ष:

मंईया सम्मान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। हालांकि, योजना के क्रियान्वयन के दौरान कुछ चुनौतियां भी सामने आ रही हैं। सरकार ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। उम्मीद है कि इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं का जीवन स्तर बेहतर होगा।

Jan 3, 2025

34वें शहादत दिवस पर राज्यपाल ने दी रणधीर वर्मा को श्रद्धांजलि


Dhanbad :
धनबाद के जांबाज एसपी "अशोक चक्र" शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा के 34 वें शहादत दिवस पर रणधीर वर्मा चौक में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, राज्यसभा सदस्य दीपक प्रसाद, सांसद धनबाद ढुलू महतो, विधायक धनबाद राज सिन्हा, विधायक झरिया रागिनी सिंह, जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह, उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन सहित अन्य पदाधिकारियों ने शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


रणधीर प्रसाद वर्मा के जीवन मूल्यों का युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए : राज्यपाल

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा के जीवन मूल्यों का आत्मसात करना चाहिए। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा ने स्वामी विवेकानंद के संदेश को जीवंत रखा है। उनकी शहादत ने साबित किया है कि राष्ट्र सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। जिस तरह से उन्होंने अदम्य साहस और समर्पण से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए आतंकवादियों से मुकाबला कर उनके षड्यंत्र को नाकाम कर दिया, वह गौरवशाली इतिहास बनकर रह गया। 

राज्यपाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने भी बलिदानियों को राष्ट्र का गौरव बताया है। वहीं शहीद रणधीर वर्मा प्रसाद वर्मा मेमोरियल सोसायटी ने इतने सालों से उनकी शौर्य गाथा को जीवंत रखा है, यह अच्छी परंपरा है। यह युवाओं को हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।


रणधीर वर्मा समाज की तकलीफ को अपनी तकलीफ समझते थे : दीपक प्रकाश

समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा के सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा पूरे देश के लिए आदर्श है। उन्होंने अपनी जान की कुर्बानी देने में कदम पीछे नहीं हटाए। जब तक इतिहास रहेगा देश उनको याद करते रहेगा। उन्होंने कहा कि शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा समाज की तकलीफ को अपनी तकलीफ समझते थे। उनके व्यक्तित्व में एक अधिकारी के साथ एक संवेदनशील इंसान भी था।


इन्होंने किया संबोधित :-

समारोह को सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की धर्मपत्नी सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर रीता वर्मा ने भी संबोधित किया

रणधीर वर्मा के जाबांजी का इतिहास : 

उल्लेखनीय है कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के जांबाज अधिकारी और धनबाद के 41वें पुलिस अधीक्षक शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा 06.08.1989 से 03.01.1991 तक धनबाद के एसपी रहे। उन्होंने 3 जनवरी 1991 को धनबाद के हीरापुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया को लूटने आए खालिस्तानी आतंकवादियों से जूझते हुए वीरगति को प्राप्त किया। महामहिम राष्ट्रपति ने उन्हें शौर्य, बहादुरी और बलिदान के लिए वीरता का सर्वोच्च पदक "अशोक-चक" से सम्मानित किया था। महामहिम उपराष्ट्रपति ने उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया था।

इन्होंने दी श्रद्धांजलि : इससे पहले बैंक मोड़ थाना में सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, शहीद रणधीर वर्मा की धर्मपत्नी सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर रीता वर्मा, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष किशोर कुमार, बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों सहित आयोजन समिति के संयोजक भृगुनाथ भगत सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Nov 14, 2024

Big Braking : मंईया सम्मान योजना पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज


RANCHI :
मंईया सम्मान योजना को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी। दायर याचिका को सुनवाई के लिए आज सूचीबद्ध किया है। मुख्यमंत्री ने भाजपा के इशारे पर इस PIL को दायर करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। मंईया सम्मान योजना को लेकर लगायी याचिका को लेकर हेमंत सोरेन ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ़ हमने मंईयां के चार किश्तें 57 लाख बहनों के खातों में भेज दी है – वहीं भाजपा मंईयां सम्मान बंद करवाने हेतु एड़ी चोटी का जोड़ लगा रही है। अजब बेशर्मी है हाई कोर्ट में मंईयां सम्मान के ख़िलाफ़ किए केस नंबर PIL 5145/2024 सूचीबद्ध है और तानाशाह पूरी ताक़त से इस योजना को बंद करवाने में जुटी हुई है।

वहीं झामुमो ने भी सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा है। झामुमो ने अपने पोस्ट में कहा है कि मंईयां सम्मान बंद करवाने की साजिश जारी है तानाशाहों का – आख़िर तानाशाहों को राज्य की बहनों से दिक्कत क्या है ?

क्या कहा गया है याचिका में

मुख्यमंत्री मइंयां सम्मान योजना पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर की गई जनहित याचिका में प्रार्थी विष्णु साहू ने कहा है कि राज्य सरकार किसी व्यक्ति विशेष के अकाउंट में सीधे राशि नहीं दे सकती है.


याचिका में कहा गया है कि सरकार जनता के टैक्स पर चलती है. जनता से प्राप्त पैसे का कल्याणकारी योजनाओं में इस्तेमाल किया जाना चाहिए. झारखंड में अलगे एक-दो महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. प्रार्थी का आरोप है कि राज्य सरकार मतदाताओं को लुभाने के लिए इस तरह की योजना लेकर आई है.


क्या है मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana)

मंईयां सम्मान योजना के तहत अभी सरकार प्रत्येक महिला को 1000-1000 रुपये देती है। हालांकि घोषणा किया गया है कि दिसंबर से ये राशि बढ़कर 2500 रुपये हो जायेगी। घोषणा पत्र में भी इसका जिक्र किया गया है।


वहीं कैबिनेट में भी इस पर पहले ही फैसला लिया जा चुका है। भाजपा ने मंईया सम्मान योजना के सामांतर एक योजना गोगो दीदी योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत 2100 रुपये प्रति महीने देने की बात कही गयी है।