धनबाद के समाजसेवी संस्था केयर एंड सार्व फाउंडेशन का आज कार्यकारिणी समिति के बैठक हीरक रोड 8 लेन स्थित एस बी इंटरनेशनल होटल के बगल में संपन्न हुआ।
जिसमें केयर एंड सार्व फाउंडेशन संस्था के नए कमेटी का गठन सर्व सहमति से किया गया संस्था के मीडिया प्रभारी ने बताया कि जिसमें अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष दिलीप कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष संजय कुमार उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, जबकि अजय कुमार चौधरी सचिन,रॉबिन चटर्जी संयुक्त सचिव,अभय कुमार संयुक्त सचिव,अमित कुमार कोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी नीलकमल खवास, आईटी सेल इंचार्ज परमिंदर कुमार, ऑडिटर रवि कौशल सिन्हा, ऑफिस सेक्रेटरी गोल्डी सलूजा,और जीत सिंह अरोड़ा संजय कुमार सजावट, जयंत मिश्रा को स्कूटीभ मेंबर रखा गया।
आपको बता दे की केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था 16 अक्टूबर 2021 से प्रतिदिन जरूरतमंदों के बीच पीएमसीएच अस्पताल धनबाद में एक टाइम का भोजन प्रतिदिन करते आ रहे हैं। और साथ ही साथ संस्था ने प्रति वर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा मैं इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए CS-40 कोचिंग क्लासेस चलाते हैं और संस्था ने इसके अलावा भविष्य मे कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य जैसे स्वास्थ्य पर्यावरण एवं पेयजल क्षेत्र में कार्य करने का इरादा रखता है।
संस्था की ओर से पिछले तीन वर्षों में सात हजार (7000) कंबल का वितरण कर चुकी है तथा कई हेल्थ कैंप लगाए गए हैं और वस्त्र वितरण किया गया है और संस्था द्वारा CS -40 कोचिंग क्लास चलाया जा रहा जिसमें डॉ धनंजय कुमार सिंह का सहयोग सराहनीय है आज इस कार्यक्रम का चुनाव पदाधिकारी आलोक झा जबकि संजय कुमार सिंह चुनाव पर्यवेक्षक थे।





No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.