Showing posts with label dhanbad station. Show all posts
Showing posts with label dhanbad station. Show all posts

Jan 23, 2025

एसएसपी के नेतृत्व में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन


Dhanbad : जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे सभी वरीय पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l

गठित अपराध के रोकथाम व फरार गैंगस्टर्स की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश

समाहरणालय परिसर में आयोजित बैठक के दौरान कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी l बैठक के दौरान एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विभिन्न थानों में दर्ज़ लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लाई जाए और यथाशीघ्र सभी मामलों की चार्जशीट समर्पित की जाए ।

सभी दुकान, मॉल, बाजार, अपार्टमेंट व भीड़ भाड़ वाले इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश

बैठक के दौरान ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनज़र सभी बैंक, एटीएम, मॉल, ज्वेलरी दूकान, पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट, वैध शराब दूकान, सभी अपार्टमेंट, मल्टी स्टोरी फ्लैट, हाउसिंग सोसाइटी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बस स्टैंड-ऑटो स्टैंड, पार्किंग स्थल, हॉस्पिटल,मॉल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग समेत सभी शिक्षण संस्थान, महत्वपूर्ण चौक चौराहों, बाजार, सिनेमा घरों में कैमरा लगाना अनिवार्य है। इस सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारी को निदेशित किया गया है कि वह इन सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की दिशा में गंभीरता से कार्य करेंगे।

महिला सुरक्षा व पॉक्सो से जुड़े मामलों में जल्द पुख्ता कर्रवाई का निर्देश

इसके अतिरिक्त एसएसपी द्वारा दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं POCSO एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया l महिला सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहद संवेदनशील रहने को कहा गया।

लंबित मामलों में चार्जशीट दायर करने एवं थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का निर्देश

एसएसपी महोदय ने जिले में हालिया घटित संगठित अपराध से जुड़े मामलों पर गहनता से समीक्षा करते हुए फरार अपराधियों व सभी गैंगस्टर की गिरफ़्तारी जल्द सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया l 


जिले में बढ़ते साइबर अपराध पर चिंता जताते हुए महोदय ने साइबर सेल को इन वारदातों में संलिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई को तेज करने का निर्देश भी दिया। साइबर अपराध से बचाव हेतु आम जन के बीच जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों को जागरूक करने पर भी जोर देने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिल करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया l


SSP ने बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों, मावेशियों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।


एसएसपी ने बताया कि धनबाद में अगर कोई भी व्यक्ति किसी संकट में हैं तो वह अपने मोबाइल फोन से एक स्कैन के जरिए पुलिस की हेल्प पा सकते हैं। इसके लिए धनबाद में डायल 112 को क्यूआर कोड से जोड़ दिया गया है। इस क्यूआर कोड की कॉपी को अधिक स्थानों पर लगाने का निर्देश दिया गया।


महोदय ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। 


एसएसपी महोदय ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस की पाठशाला जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा के प्रसार प्रचार करने, नए कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने, साइबर अपराध व सडक सुरक्षा के रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करने एवं डायन बिसाही व अन्धविश्वास को समाज से दूर करने के लिए जागरूकता अभियान पर जोर देने को कहा l 


उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया l जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर एसएसपी महोदय ने चिंता व्यक्त करते हुए इसके रोकथाम हेतु उचित कार्रवाई के साथ साथ निरंतर विशेष जांच अभियान चलाने को कहा l इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा गया ताकि चोरी व लूट जैसे वारदतों को पूरी तरह रोका जा सके l


समीक्षा बैठक में एसएसपी श्री ह्रदीप पी जनार्दनन, एसपी सिटी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी, डीएसपी मुख्यालय 2 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा श्री रजत मणिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी श्री आशुतोष सत्यम, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द सिंह, डीएसपी मुख्यालय वन श्री शंकर कामती, डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार, डीएसपी अर्चना स्मृति खलको, डीएसपी श्री प्रदीप कुमार मिंज समेत तमाम पुलिस निरीक्षक, जिले के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l

Jan 8, 2025

धनबाद मंडल में रेलवे की नई पहल: रीचुघुटा-बेन्दि तीसरी रेललाईन और ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड पर स्पीड ट्रायल एवं सीआरएस निरीक्षण

Train

धनबाद
: धनबाद मंडल के रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पतरातू-सोननगर तीसरी रेल लाइन परियोजना के तहत धनबाद मंडल के 20.55 किमी लंबे नई तीसरी रेल लाइन रीचुघुटा-बेन्दि रेलखंड का निरीक्षण 09 जनवरी 2025 को और धनबाद मंडल के रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के तहत 07 किमी लंबे नव-दोहरीकृत ओबरा डैम-फफराकुन्ड रेलखंड का निरीक्षण 10 जनवरी 2025 को संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी परिमंडल, कोलकाता द्वारा किया जाएगा।
इसे भी पढ़े : प्रेमी की हुई जमकर पिटाई, प्रेमिका बोली मेरी मर्जी के खिलाफ हुई थी शादी

अपील : रेलवे लाइन से दूर रहें

इस अवसर पर विशेष ट्रेन द्वारा रेलखंड पर तीव्र गति से स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा। इसलिए, रेलवे ने यात्रियों और आम जनता से अपील की है कि वे रेलवे लाइन से दूर रहें और समपार फाटकों को पार करते समय विशेष सावधानी रखें।

Jan 7, 2025

धनबाद से चलेगी गया कोयंबत्तूर स्पेशल


हाजीपुर:
यात्रियों की सुविधाजनक आवागमन के मद्देनजर प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर- वरंगल-विजयवाड़ा-काटपाडी-सेलम के रास्ते गया और कोयंबत्तूर के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 03679/03680 गया-कोयंबत्तूर-गया साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 04.01.2025 से अगले आदेश तक किया जा रहा है । 


गया जं. पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मद्देजनजर अब इस स्पेशल ट्रेन का टर्मिनल चेंज करते हुए इसे अगले आदेश तक गया के स्थान पर धनबाद जं. से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का गया और कोयंबत्तूर के मध्य ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा । गया और धनबाद के मध्य इस ट्रेन का ठहराव एवं समय का विवरण निम्नानुसार है - 


अब धनबाद से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 18.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को (दिनांक 25.01.2025, 01.02.2025 एवं 08.02.2025 को छोड़कर) तथा कोयबंत्तुर से गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 21.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को (दिनांक 28.01.2025, 04.02.2025 एवं 11.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा ।  


दिनांक 18.01.2025 से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल धनबाद से प्रत्येक शनिवार को 16.10 बजे खुलकर 16.40 बजे नेसुब गोमो, 17.00 बजे पारसनाथ, 17.23 बजे हजारीबाग रोड, 18.02 बजे कोडरमा रुकते हुए 19.30 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे कोयंबत्तुर के लिए प्रस्थान करेगी । 


इसी तरह दिनांक 21.01.2025 से कोयबंत्तुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल कोयंबत्तुर से प्रत्येक मंगलवार को 07.50 बजे खुलकर गुरूवार को 08.55 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 09.00 बजे खुलकर 10.25 बजे कोडरमा, 11.00 बजे हजारीबाग रोड, 11.18 बजे पारसनाथ, 11.48 बजे नेसुब गोमो रुकते हुए 13.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । 


इसके साथ ही इस स्पेशल का डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल 20.40 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 20.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार गाडी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल 06.48 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 06.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Jan 6, 2025

धनबाद कोयम्बत्तुर स्पेशल ट्रेन को मिली मंजूरी, वेल्लोर इलाज कराने वाले मरीजों को मिलेगा लाभ

ट्रेन

धनबाद:
यात्री सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन के लिए धनबाद एवं कोयम्बत्तूर के मध्य जल्द ही एक स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। रेलवे बोर्ड द्वारा धनबाद- कोयम्बत्तूर के मध्य गाड़ी संख्या 03679/80 धनबाद- कोयम्बत्तुर- धनबाद स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी गई है। इस ट्रेन के परिचालन से वेल्लोर में इलाज कराने आने जाने वाले मरीजों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। इस ट्रेन की समय सारणी जल्द ही जारी की जाएगी।

इसे भी पड़े : मैईया सम्मान योजना की पहली किस्त जारी

Jan 5, 2025

धनबाद में होमगार्ड जवानों की बहाली में देरी, 15 साल में 4 बार विज्ञापन निकले लेकिन एक भी बहाली सफल नहीं हुई


Dhanbad :
धनबाद में होमगार्ड जवानों की स्वीकृत संख्या 2500 है, लेकिन वर्तमान में केवल 851 जवान ही बचे हैं। पिछले 15 वर्षों में होमगार्डों की रिक्तियों के लिए चार बार विज्ञापन निकले, लेकिन एक भी बहाली सफल नहीं हो सकी।

स्वीकृत 2500 लेकिन वर्तमान में केवल 851 जवान
वर्ष 2009 में 476 पदों के लिए बहाली का विज्ञापन निकाला गया था, लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया। इसका कोई वाजिब कारण नहीं बताया गया। 2014 में 776 पदों के लिए आवेदन मांगे गए, लेकिन फिर से बहाली रद्द हो गई। 2017 में 1068 पदों के लिए बहाली निकाली गई, लेकिन इसे घोटाले के कारण रद्द करना पड़ा।

इसे भी पढ़े : - झारखंड के सभी सरकारी और निजी स्कूल 13 जनवरी तक बंद

चौथी बार फरवरी 2023 में 1487 पदों के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। बहाली की प्रक्रिया को पूरा करने की जिम्मेवारी धनबाद उपायुक्त के पास है। नवंबर 2023 में आवेदन फॉर्मों की स्क्रूटनी भी कर ली गई थी। तय हुआ था कि इसी वर्ष छठ पूजा के बाद शारीरिक और लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, लेकिन अभी तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।
होमगार्ड जवानों की कमी के कारण सुरक्षा व्यवस्था में पड़ा असर
होमगार्ड जवानों की कमी के कारण जिले में सुरक्षा व्यवस्था पर असर पड़ रहा है। जरूरत पड़ने पर विधि-व्यवस्था संधारण, चुनाव, बैंकों, सरकारी कार्यालयों की सुरक्षा जैसे कार्यों में इनकी तैनाती होती रही है, लेकिन कम संख्या के कारण यह कार्य प्रभावित हो रहा है।

Dec 31, 2024

केयर एंड सर्व फाउंडेशन ने 3 वर्षों में 7 हजार कंबल का किया वितरण


Dhanbad : धनबाद के जाने-माने समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन प्रतिदिन जरूरतमंदों को करते हैं। सेवा चाहे वह पुराना बर्ष का विदाई हो या नया वर्ष का स्वागत,संस्था के मीडिया प्रभारी ने बताया की केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था 16 अक्टूबर 2021 से जरूरतमंदों के बीच एसएनएमएमसीएच अस्पताल धनबाद में एक टाइम का भोजन प्रतिदिन का सेवा करते आ रहे हैं। 



और साथ ही साथ संस्था ने प्रति वर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा में इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए CS-40 कोचिंग क्लासेस चलाते हैं संस्था ने इसके अलावा भविष्य मे कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य जैसे स्वास्थ्य,पर्यावरण एवं पेयजल क्षेत्र में कार्य करने का इरादा रखता है। संस्था की ओर से पिछले तीन वर्षों में सात हजार (7000) कंबल का वितरण कर चुकी है तथा कई हेल्थ कैंप लगाए गए हैं और वस्त्र वितरण किया गया है और संस्था द्वारा CS -40 कोचिंग क्लास चलाया जा रहा।


रोज की तरह आज का सेवा में सतीश कुमार सिंह अध्यक्ष,अजय कुमार चौधरी सचिव,रॉबिन चटर्जी,दिलीप चौधरी,रवि कौशल सिन्हा,अमित कुमार,प्रभाष चंद्र,राजु प्रसाद साँव,परमजीत अरोड़ा,गौरब अरोड़ा,नील कमल खावास मीडिया प्रभारी एवं मुन्ना खान बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए।

Dec 25, 2024

धनबाद के पूर्वी टुंडी में एसबीआई की सीएसपी में लूट


Dhanbad  :
धनबाद में एसबीआई की सीएसपी में लूट की घटना घटी है, जिसमें अपराधी ग्राहक बनकर सीएसपी पहुंचे थे और पिस्टल के दम पर 70 हजार रुपये, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया। घटना के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की और फिर फरार हो गए।


पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लूटे गए मोबाइल का लोकेशन भी प्राप्त हुआ है, जिसमें अपराधी जामताड़ा की ओर जाते दिखे हैं।


घटना के बारे में सीएसपी संचालक बादल कुमार ने बताया कि दो लोग ग्राहक बनकर सीएसपी पहुंचे थे और पूछा कि पैसा है। शक होने पर उन्होंने जवाब दिया नहीं है, जिसके बाद अपराधियों ने पिस्टल सटाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।


एक अन्य ग्राहक दुलाल महतो ने बताया कि वह दस हजार रुपये निकालने के लिए सीएसपी आए थे, लेकिन अपराधियों ने उनसे भी मोबाइल और एक हजार रुपये लूट लिए। हालांकि, उन्होंने अपने पॉकेट में रखे दस हजार रुपये बचा लिए।

Dec 24, 2024

धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 29 जनवरी तक


Dhanbad
: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज जं.-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जनवरी, 2025 तक किया जाएगा।


गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 28.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए परिचालित की जाएगी । इसी तरह गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 29.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए परिचालित की जाएगी।

Dec 1, 2024

धनबाद स्टेशन पर चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान


धनबाद : 
धनबाद मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम में दिनांक 29.08.24 को धनबाद स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में टिकट चेकिंग अभियान एवं मंडल के विभिन्न खण्डों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान के साथ-साथ गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गई |


 इस जांच अभियान में कुल 1044 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे | इस दौरान उनसे 05 लाख 18 हज़ार 185 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई | चेकिंग अभियान में 143 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था | 


चेकिंग टीमों ने स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की | इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है ताकि वे टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।