Showing posts with label गोमिया. Show all posts
Showing posts with label गोमिया. Show all posts

Jan 2, 2025

गोमिया में सड़क हादसे में एक महिला की मौत, छह लोग घायल


गोमिया :
गोमिया में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। यह हादसा गोमिया-बेरमो अनुमंडल के चतरो चटटी थाना अंतर्गत लोधी गोमिया मुख्य सड़क पर हुआ।

घटना के अनुसार, गोमिया से लोधी की ओर जा रही डिस्कवर गाड़ी को विपरीत दिशा से आ रही सवारी गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे डिस्कवर गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई और सवारी गाड़ी पलट गई। इस हादसे में लोधी पंचायत के परतिया निवासी 40 वर्षीय नसीबुन निशा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

घायलों को 108 एंबुलेंस से गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए रांची और बोकारो रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि सवारी गाड़ी के गलत दिशा में जाने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने मुआवजे की मांग करते हुए शव को उठाने से इनकार कर दिया।