पलामू : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को पलामू एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सुबह के समय हुई जब अधिकारी को ठंड का बहाना बनाकर थोड़ा समय देने की मांग कर रहे थे। इस मामले में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
KHABAR ONE Khabarone.in Established December 2024. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Khabar One is Connecting the people 24×7 and show all news and Views.
Dec 26, 2024
पलामू में बड़ी कार्रवाई: नेतरहाट आवासीय विद्यालय के अधिकारी 50 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
पलामू : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को पलामू एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सुबह के समय हुई जब अधिकारी को ठंड का बहाना बनाकर थोड़ा समय देने की मांग कर रहे थे। इस मामले में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
Nov 25, 2024
पलामू में स्वास्थ्य सहिया की गला काटकर हत्या
ग्रामीणों के अनुसार स्वास्थ्य सहिया अंजू देवी परिवार के साथ अक्सर रांची रहा करती थी. कभी-कभी ड्यूटी के लिए तरहसी आया करती थी. दो दिन पहले वह पारपाइन गांव आई थी. घर में अकेले रह रही थी. उसके पति और दो बच्चे रांची में थे.
रविवार रात करीब 10 घटना हुई. सूचना मिलने पर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची. जिस कमरे में डेड बॉडी पड़ी थी, उसको बाहर से बंद करके चली गई थी. सुबह पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. ग्रामीणों के अनुसार महिला के कमरे में सामान बिखरे पड़े थे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि एक कमरे में गला दबाया गया होगा और दूसरे कमरे में लाकर पनसुल से गला काटा गया.
इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. हर कोई इस घटना से हैरान है. गांव वालों ने पुलिस से जल्द मामले का खुलासा करने का आग्रह किया है.
तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि सबसे पहले घटना की जानकारी मृतका की की गोतनी को हुई थी. दरवाजा खुला देखकर वह अंदर गई तो देखा कि अंजू मृत पड़ी है. उसने घटना की जानकारी कई लोगों को दी बाद में वह सेंसलेस हो गई. उसे थाना बुलाकर घटना के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है.

