Showing posts with label Dav. Show all posts
Showing posts with label Dav. Show all posts

Dec 26, 2024

धनबाद में सड़क दुर्घटना: ओमनी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर, मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल


धनबाद: शहर के बेकार बांध स्थित सड़क पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में एक ओमनी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बेकार बांध स्थित सड़क पर हुई। ओमनी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।


घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।


यह दुर्घटना शहर में सड़क सुरक्षा की कमी को उजागर करती है और लोगों को सड़क पर सावधानी से चलने की आवश्यकता को दर्शाती है।


Dec 24, 2024

दादा-दादी दिवस का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया


धनबाद :
डी ए वी पब्लिक स्कूल अलकुसा में मंगलवार को दादा-दादी दिवस के आयोजन पर नर्सरी से 2 तक के बच्चों के दादा - दादी ने भाग लिया तथा विभिन्न प्रकार के खेलों में अपने दादा-दादी का हौसला बढ़ाते हुए खेलों का आनंद लिया। बैलून खेल में साक्षी कुमारी के दादाजी, बैग पैकिंग खेल में अदिति तथा दिव्यांश के दादा-दादी, बाॅल बैलेंसिंग खेल में श्लोक की दादी एवं अनमोल के दादाजी तथा बॉल इन बास्केट में अभिदेव के दादा - दादी विजयी हुए । विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत दादा - दादी के हाथों द्वीप प्रज्वलित कर की गई । कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्रीमती वंदना झा ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें विभिन्न प्रकार के खेलों में प्रतिभागी बनने तथा अपने शारीरिक एवं मानसिक विकास करने के उत्तम संदेश दिये ।


विद्यालय के प्राचार्य श्री एस मोदक ने बताया कि बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के त्योहारों से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय परिवार बच्चों में त्योहार से संबंधित जानकारियां देने में अपना योगदान देती है तथा इसके बीच सभी अभिभावक से मेल-जोल बढ़ाकर उनके सलाह, विचार- विमर्श की जानकारी लेते हुए अपने विद्यालय के अनुशासन व्यवस्था में परिवर्तन भी करते रहती है । प्राचार्य महोदय ने अभिभावक का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने व्यस्त समय में से विद्यालय के लिए समय निकालकर यहां उपस्थित हुए हैं जिसके लिए तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करते हैं तथा प्रत्येक आयोजन में उनके आने की इच्छा भी रखते हैं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक ए मिश्रा, एस के साहा, चंदन सिंह, रोहित सिंह, डी के श्रीवास्तव, खुशबू गर्ग, प्रीति दास, अपर्णा मिश्रा, गीतांजलि गुप्ता, श्वेता सिंहा, श्वेता कुमारी एवं अन्य शिक्षक - शिक्षिकाएं उपस्थित थे ।



बच्चों के अभिभावक ने कहा - विद्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके बच्चों की प्रतिभा को देखना तथा उनके उत्साह में शामिल होना उनके लिए गौरव की बात है । विद्यालय के द्वारा आयोजित प्रत्येक कार्यक्रम में वे अवश्य आते हैं तथा विद्यालय के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का आनंद लेते हैं ।

डीएवी अलकुसा के खिलाड़ियों का डीएवी. स्पोर्ट्स के राजकीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन


Dhanbad : डीएवी. सीएमसी. नई दिल्ली के तत्वावधान में नई दिल्ली, नोएडा एवं गाजियाबाद में आयोजित डीएवी.नेशनल स्पोर्ट्स के राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए डीएवी. पब्लिक स्कूल अलकुसा, धनबाद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक हासिल किये ।

रोलर स्केटिंग में अनिकेत प्रताप सिंह ने जिला, राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य, रजत एवं स्वर्ण पदक तथा धनबाद जिला एवं झारखंड राज्य के बेस्ट प्लेयर अवार्ड, ताइक्वांडो में रिया सिंह ने जिला एवं राजकीय स्तर पर स्वर्ण पदक तथा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक, मुस्कान कुमारी एवं आदित्य सोरेन ने जिला स्तर पर स्वर्ण पदक, साक्षी पांडे ने कुश्ती में जिला, राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त किये ।

विद्यार्थियों के शानदार उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री एस मोदक ने कहा कि हमारे विद्यालय के खिलाड़ी खेलकूद के क्षेत्र में राजकीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। साथ ही प्राचार्य ने भविष्य में अधिक से अधिक सफलता अर्जित करने के लिए खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास जारी रखने की सलाह दी।

विद्यालय की उपलब्धि पर प्राचार्य श्री एस मोदक ,खेल शिक्षिका सरिता कुमारी, एस साहा, ए के मिश्रा, रिंकू चतुर्वेदी, अशोक कुमार, के के मेहता, एफ के पांडे, इला घोष, सांतना कौर, संजय जायसवाल,एन प्रजापति सहित सभी शिक्षकों ने भी खिलाड़ियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।