Showing posts with label छठ पूजा. Show all posts
Showing posts with label छठ पूजा. Show all posts

Oct 28, 2025

शिल्पाँचल वाषियों ने बेहद श्रद्धा के साथ दिया डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य


पश्चिम बंगाल :
आसनसोल के विभिन्न छठ घाटों मे बेहद श्रद्धा के साथ छठ ब्रतियों ने डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया, इस दौरान बराकर, कुलटी, बर्णपुर, मैथन, बराबनी, जामुड़िया, रानीगंज, पाण्डेश्वर, डिसरगड़, कल्ला, दामोदर सहित कई अन्य छठ घाटों पर छठ ब्रतियों की भारी भीड़ देखने को मिली, यहीं नही इसके अलावा शिल्पाँचल के कई छठ घाटों पर पूरी रात सांसकुर्तिक और भक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जो देर शाम से ही जारी है, इसके अलावा तमाम छठ घाटों पर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा सहित कई अन्य चीजों की भी इंतजाम किये गए हैं, कई गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा छठ ब्रतियों के लिये छठ घाटों पर उनके जरूरत से जुड़े विभिन्न प्रकार की वेवस्था भी की गई है