KHABAR ONE Khabarone.in Established December 2024. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Khabar One is Connecting the people 24×7 and show all news and Views.
Oct 28, 2025
सोंढ़ गांव के एक घर से अज्ञात चोरों ने किया लाखों के जेवरात और नगदी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंढ़ गांव में सोमवार की शाम अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार सोंढ़ निवासी अरुण कुमार शर्मा का परिवार छठ महापर्व को लेकर घाट गया था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बेडरूम में रखे अलमीरा को गिराकर तोड़ डाला। अलमीरा में रखे लाखों रूपये के मंगलसूत्र, कानबाली, पायल, अंगूठी सहित सोना-चांदी के जेवर और नगदी रुपये लेकर चोर मौके से फरार हो गये। अनुमान है कि चोरी की यह वारदात महज एक घंटे के भीतर पूरी कर ली गयी। क्योंकि परिवार के सदस्य जब पूजा संपन्न कर आपस अपने घर लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है। गौरतलब हो कि अरुण कुमार शर्मा चितरपुर रजरप्पा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ और जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा।
Jan 11, 2025
झारखंड में पुलिस मुठभेड़ में आलोक गिरोह का सरगना राहुल तुरी मारा गया
Ranchi : झारखंड में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में आलोक गिरोह का सरगना राहुल तुरी मारा गया है। यह मुठभेड़ हजारीबाग और रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित कुज्जु इलाके में हुई। पुलिस ने राहुल तुरी के साथ एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया है।
राहुल तुरी ने टीपीसी से अलग होकर आलोक गिरोह नामक संगठन खड़ा किया था, जिसने राँची के बुढ़मू और खलारी इलाके में कई आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया था। राहुल तुरी रांची समेत कई जिले के पुलिस का वांटेड था।
इस मुठभेड़ के बाद, रामगढ़ जिले के कुज्जु थाना क्षेत्र के मुरपा में दोनो जिले के एसपी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि हज़ारीबाग जिले के चरही थाना पुलिस राहुल तुरी के पीछे लगी थी और सूचना पर रामगढ के कुज्जु थाना पुलिस भी घेराबंदी में जुटी थी।
Jan 8, 2025
रामगढ़ में भीषण सड़क हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोगों की मौत
रामगढ़ : रामगढ़ जिले में बुधवार को सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यह हादसा रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला तिरला मोड़ के पास हुआ। इसमें एक एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मारी, जिसमें 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। घटना में 2 दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में ऑटो का चालक भी शामिल है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीत्कार मच गई। मृतकों के परिजन दहाड़ें मारकर रो रहे हैं। घटना के बाद सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए और ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सूचना मिलते ही रामगढ़ की विधायक ममता देवी मौके पर पहुंच गईं हैं ।
इस हादसे में एलपी ट्रक का चालक और 11 बच्चे घायल हुए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। गुडविल मिशन स्कूल तिरला के बच्चे ऑटो से स्कूल जा रहे थे, जब आलू लदे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।


