Dec 21, 2024

धनबाद:NH 19 के अवैध कट को पार करते वक्त कंटेनर के नीचे आया मोटरसाइकिल सवार। दो महिला समेत 3 गम्भीर


गोविंदपुर :
धनबाद के गोविंदपुर निर्मला स्कूल के निकट NH 19 जीटी रोड के अवैध कट पर बड़ी घटना घटी है।कट को पार करने की कोशिश कर रहा बाइक सवार कोलकाता से दिल्ली रुट में जा रही कंटेनर की पहियों के चपेट में आ गया जिसमे दो महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें। सभी घायलों को धनबाद SNMMCH ईलाज के लिए भेजा गया है।जिसमे दो की स्थिति चिंताजनक है।मौके पर पहुंची स्थानीय गोविन्दपुर थाने की पुलिस ने सभी घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। बता दें कि NHAI के पदाधिकारीयों की लापरवाही के कारण आये दिन वहां घटना घटती रहती है लेकिन उन्होने इस पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया।



No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.