Showing posts with label health. Show all posts
Showing posts with label health. Show all posts

Feb 8, 2025

10 फरवरी से शुरू होगा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम


10 फरवरी को 2248 बूथ पर 4496 दवा प्रशासक खिलाएंगे 26 लाख से अधिक लोगों को दवा*


फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से 25 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम चलाया जाएगा। 10 फरवरी को जिले के 2248 बूथ पर 4496 दवा प्रशासक द्वारा 26 लाख से अधिक लोगों को अपने सामने दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। अभियान को सफल बनाने के लिए 428 सुपरवाइजर भी क्रियाशील रहेंगे। वहीं छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक दवा प्रशासक द्वारा घर-घर जाकर लोगों को अपने सामने डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक खलाई जाएगी। दवाई लेने के बाद यदि किसी व्यक्ति के शरीर में माइक्रो फाइलेरिया की मौजूदगी होगी तो उसे सरदर्द, बुखार होने की संभावना है।

छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक घर घर जाकर दवा प्रशासक देंगे दवा

अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर शनिवार को सिविल सर्जन डॉ चंद्र भानु प्रतापन ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर मीडिया को बताया कि फाइलेरिया दिव्यांगता पैदा करने वाली द्वितीय सबसे बड़ी लाईलाज बीमारी है। इसकी वजह से हाथ, पांव का फूलना और हाइड्रोसील होता है। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान वर्ष में एक बार डीईसी एवं एल्बेंडाजोल दवा का खुराक लेने से इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है।

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सभी लोगों से दवा लेने की अपील

सिविल सर्जन ने कहा कि फाइलेरिया गंदे पानी में पनपने वाली सबसे अधिक आबादी वाले संक्रमित मादा क्युलेक्स मच्छर के काटने से होती है। जो मानव के पूरे जीवन काल में करोड़ों माइक्रो फाइलेरिया के रोगाणुओं को जन्म देता है। इसलिए अभियान के दौरान सभी लोगों को दवाई का सेवन करना चाहिए।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ सब सेंटर, सदर अस्पताल, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल व धनबाद रेलवे स्टेशन पर लोगों को दवा खिलाई जाएगी। 

*इस तरह दी जाएगी दवा की खुराक*

1 से 2 साल तक के बच्चे को एल्बेंडाजोल की आधी गोली (200 एमजी) पानी में घोलकर। 2 से 5 वर्ष तक को डीईसी की एक गोली (100 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली (400 एमजी), 6 वर्ष से 14 वर्ष तक डीईसी की 2 गोली (200 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली, 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली 300 (एमजी) एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली।

*इन्हें नहीं दी जाएगी दवा*

एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अत्यंत वृद्ध एवं गंभीर बीमार व्यक्तियों को दवा की खुराक नहीं दी जाएगी। किसी को भी यह दवा खाली पेट सेवन नहीं करनी है।

शरीर में माइक्रो फाइलेरिया की मौजूदगी से सरदर्द, बुखार होने की संभावना

वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार ने कहा कि फाइलेरिया एक वेक्टर जनित लाइलाज तथा दूसरी सबसे बड़ी दिव्यांगता पैदा करने वाली बीमारी है। यह जानलेवा बीमारी नहीं है लेकिन इसकी वजह से शरीर में विकृति पैदा होती है। इसलिए इस रोग के बचाव के लिए एमडीएम कार्यक्रम के दौरान सभी व्यक्तियों को दवा का सेवन करना आवश्यक है।

पत्रकार वार्ता में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनिल कुमार, वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह मौजूद थे।


Jan 25, 2025

धनबाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सरकारी अस्पताल

धनबाद।
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने से मौत होने का आरोप लगाया।

मृतक की पहचान कोलाकुसमा के धीवर बस्ती निवासी सतीश धीवर के रूप में हुई है। सतीश धीवर को 7 जनवरी को अज्ञात वाहन के धक्के से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

परिजनों ने बताया कि सतीश धीवर की स्थिति शाम तक ठीक थी, लेकिन शाम को अचानक उनकी सांस चलनी बंद हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को दी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने के कारण सतीश धीवर की मौत हुई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Jan 10, 2025

डुमरी विधायक जयराम महतो ने एसएनएमएमसीएच की व्यवस्था पर उठाए सवाल


Dhanbad  :
धनबाद के डुमरी विधायक जयराम महतो ने एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण किया और अस्पताल की लचर व्यवस्था पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने के लिए सरकार को तत्काल कदम उठाने होंगे।

विधायक ने अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया और पाया कि कई वार्डों में मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।

विधायक ने अस्पताल अधीक्षक संजय कुमार चौरसिया से बात की और अस्पताल में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए सरकार को आवश्यक कदम उठाने होंगे।

विधायक ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं और अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।

Jan 2, 2025

सेंट्रल अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप, युवकों ने की जमकर तोड़फोड़

केंद्रीय अस्पताल धनबाद

Dhanbad :
सेंट्रल अस्पताल के इमरजेंसी में बुधवार शाम युवकों ने जमकर हंगामा किया। इमरजेंसी में तोड़फोड़ और सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई भी की।
नशे में धुत युवकों ने किया हंगामा
जानकारी के अनुसार शाम लगभग 7 बजे कुछ युवक एक युवक को बेहोशी की हालत में लेकर पहुंचे। चिकित्सक और कर्मचारी युवक के इलाज में जुट गए।

इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया

 लेकिन नशे में धुत युवकों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। ऑक्सीजन नहीं रहने की बात कहते हुए हंगामा करने लगे। किसी तरह युवकों को शांत कराया गया। कुछ ही देर में और 15-20 युवकों की टोली अस्पताल पहुंची और तोड़फोड़ शुरू कर दिया। इमरजेंसी में रखा कंप्यूटर, बेड, दरवाजे के शीशे तोड़ दिए। 

अस्पताल के सीएमएस डॉ वंदना ने दी जानकारी

अस्पताल प्रबंधन ने सूचना सीआईएसएफ को दी गई। सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम अस्पताल पहुंची इससे पहले युवक मरीज को लेकर अस्पताल से भाग निकले। कर्मचारियों ने बताया कि सभी युवकों ने शराब पी रखी थी और चिकित्सक के साथ कर्मचारियों को मारने के लिए स्लाईन स्टैंड तक उठा लिया। मौजूद चिकित्सक और कर्मचारी भी भाग गए।

सीसीटीवी से की गई नशे में धुत युवकों की पहचान

 अस्पताल के सीएमएस डॉ वंदना ने बताया कि घटना के विरुद्ध सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की गई है। नशे में धुत युवकों की पहचान सीसीटीवी से की गई है।

Jan 1, 2025

धनबाद समेत 11 जिलों में 50-50 बेड वाले खुलेगा अस्पताल


Dhanbad  : धनबाद समेत 11 जिलों में कल्याण विभाग 50-50 बेड वाले अस्पताल खोलेगा। कल्याण विभाग ने फैसला लिया है कि वह धनबाद समेत 11 जिलों में 50-50 बेड वाले नए अस्पताल खोलेगा।

 * ये अस्पताल पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर चलेंगे

 * फिलहाल कल्याण विभाग 69 अस्पताल पहले से ही चला रहा है।

 * जनप्रतिनिधियों ने इन इलाकों में अस्पताल खोलने का आग्रह किया था

 * कल्याण विभाग संथाल परगना में 18 पहाड़िया हेल्थ सेंटर और 35 आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र भी चलाता है।

 * गैर अनुसूचित जिलों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ये अस्पताल खोले जा रहे हैं।

 * इन अस्पतालों को सालाना 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

मुख्य बिंदु:

 * कल्याण विभाग स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नए अस्पताल खोल रहा है।

 * ये अस्पताल ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

 * इन अस्पतालों को चलाने के लिए सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर काम करेंगे।