पटना : जिले के बाढ़ थाना के गोरक्षणी स्थित पैट्रोल पंप पर लोहिया जनता दल द्वारा डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि डॉ लोहिया समाजवादी चिंतक थे। उन्होंने आजाद भारत में लोगों के बीच भेदभाव, छुआछूत,गरीबी अमीरी मिटाने का सपना देखा था। देश की आजादी के लिए उन्होंने संघर्ष किया।कई बार जेल गये आखिरकार देश को आजाद करा कर ही उन्होंने दम लिया। लोहिया जनता दल का गठन उन्हीं के विचारों को साकार करने के लिए किया गया है लेकिन सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान है। लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णबीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर उन्हें झुठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। बाढ़ के एएसपी सांसद के इशारे पर राजनीति षड्यंत्र के तहत झुठे मुकदमें में राष्ट्रीय अध्यक्ष को फंसाने का काम कर रहे है। एएसपी एक प्राइवेट कंपनी की तरह कार्य कर रहे हैं।एक खास जाति के पुलिस अधिकारियों का एक गुट है जो सांसद के इशारे पर काम कर रहें है।राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने सांसद और एएसपी को ललकारते हुए कहा कि लोहिया जनता डरने वाला नहीं है। लोहिया जनता दल के लाखों समर्थक जन आंदोलन करने के लिए तैयार है। सांसद महोदय यह 2019 नहीं 2025 है।झुठे मुकदमे में फंसाने का आपका धंधा अब नहीं चलने वाला है। एएसपी साहब आपके काले कारनामों को लोहिया जनता दल उजागर करने के लिए तैयार है। आपको हिम्मत है तब मुझे गिरफ्तार करके दिखाए। लोहिया जनता दल ने पुलिस महानिदेशक को आवेदन देकर न्याय की याचना की है। हमें विश्वास है कि डीजीपी महोदय लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णबीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के खिलाफ षड्यंत्र के तहत झुठे मुकदमे में फंसाने के मामलें की जांच कर न्याय दिलायेंगे।
KHABAR ONE Khabarone.in Established December 2024. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Khabar One is Connecting the people 24×7 and show all news and Views.
Mar 24, 2025
डाक्टर राममनोहर लोहिया की जयंती पर लोहिया जनता दल ने सांसद, एएसपी पर लगाया गंभीर आरोप
पटना : जिले के बाढ़ थाना के गोरक्षणी स्थित पैट्रोल पंप पर लोहिया जनता दल द्वारा डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि डॉ लोहिया समाजवादी चिंतक थे। उन्होंने आजाद भारत में लोगों के बीच भेदभाव, छुआछूत,गरीबी अमीरी मिटाने का सपना देखा था। देश की आजादी के लिए उन्होंने संघर्ष किया।कई बार जेल गये आखिरकार देश को आजाद करा कर ही उन्होंने दम लिया। लोहिया जनता दल का गठन उन्हीं के विचारों को साकार करने के लिए किया गया है लेकिन सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान है। लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णबीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर उन्हें झुठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। बाढ़ के एएसपी सांसद के इशारे पर राजनीति षड्यंत्र के तहत झुठे मुकदमें में राष्ट्रीय अध्यक्ष को फंसाने का काम कर रहे है। एएसपी एक प्राइवेट कंपनी की तरह कार्य कर रहे हैं।एक खास जाति के पुलिस अधिकारियों का एक गुट है जो सांसद के इशारे पर काम कर रहें है।राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने सांसद और एएसपी को ललकारते हुए कहा कि लोहिया जनता डरने वाला नहीं है। लोहिया जनता दल के लाखों समर्थक जन आंदोलन करने के लिए तैयार है। सांसद महोदय यह 2019 नहीं 2025 है।झुठे मुकदमे में फंसाने का आपका धंधा अब नहीं चलने वाला है। एएसपी साहब आपके काले कारनामों को लोहिया जनता दल उजागर करने के लिए तैयार है। आपको हिम्मत है तब मुझे गिरफ्तार करके दिखाए। लोहिया जनता दल ने पुलिस महानिदेशक को आवेदन देकर न्याय की याचना की है। हमें विश्वास है कि डीजीपी महोदय लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णबीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के खिलाफ षड्यंत्र के तहत झुठे मुकदमे में फंसाने के मामलें की जांच कर न्याय दिलायेंगे।
Jan 20, 2025
यात्रीगण कृपया ध्यान दें : दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट
हाजीपुर: समस्तीपुर मंडल अंतर्गत कपरपुरा-कांटी-पिपराहन रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर दिनांक 22.01.2025 से 29.01.2025 तक प्रीएनआई/एनआई कार्य के फलस्वरूप इस रेलखंड पर चलने वाली निम्न ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।
🔸 *परिचालन रद्द की गई ट्रेनें:*
1. 63311 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 22.01.2025 से 29.01.2025 तक ।
2. 63312 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 22.01.2025 से 29.01.2025 तक ।
3. 63342 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक।
4. 63309 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक
5. 63314 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक
6. 63341 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक
7. 63338 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक
8. 63313 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 22.01.2025 से 29.01.2025 तक ।
9. 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस 29.01.2025 को ।
10. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 29.01.2025 को ।
🔸 *परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:*
1. बरौनी से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।
2. मुजफ्फरपुर से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।
3. आनंद विहार से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज- सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी।
4. रक्सौल से 27.01.2025 को खुलने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
5. भागलपुर से 27.01.2025 को खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।
6. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27.01.2025 को खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी।
7. कटिहार से 27.01.2025 को खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।
8. मुजफ्फरपुर से 27.01.2025 को खुलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।
9. मुजफ्फरपुर से 27.01.2025 को खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।
10. बांद्रा टर्मिनस से 27.01.2025 को खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
11. दिल्ली से 28.01.2025 को खुलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।
12. हावड़ा से 28.01.2025 को खुलने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी।
*आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:*
1. रक्सौल से 22.01.2025 से 26.01.2025 तक खुलने वाली 63314 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू का आंशिक समापन मेहसी में किया जाएगा ।
2. पाटलिपुत्र से 28.01.2025 को खुलने वाली 15201 पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा ।
3. पाटलिपुत्र से 28.01.2025 को खुलने वाली 15555 पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा ।
4. मुजफ्फरपुर से 22.01.2025 से 26.01.2025 तक खुलने वाली 63341 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू मुजफ्फरपुर के बदले मेहसी से नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेगी ।
5. बगहा से 29.01.2025 को खुलने वाली 15202 बगहा-पाटलिपुत्र बगहा के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी ।
6. बापूधाम मोतिहारी से 29.01.2025 को खुलने वाली 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी ।
Jan 16, 2025
धनबाद पुलिस ने मधुबन थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी और बमबारी की घटना में कारु यादव सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार
इस मामले में मधुबन थाना में कांड संख्या 01/25, 02/25 और 03/25 दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
सड़क दुर्घटना : जमशेदपुर में एक युवक की मौत
पुलिस उपाधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभियुक्तों के पास से बरामद किए गए हथियार और नकदी को जब्त कर लिया है.
इस मामले में पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 353, 332 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.
इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ और भी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
Jan 12, 2025
गोविन्दपुर-साहेबगंज सड़क पर पाथुरिया के पास दर्दनाक हादसा, घटनास्थल पर ही युवक की मौत
Dhanbad : गोविन्दपुर-साहेबगंज सड़क पर पाथुरिया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पूर्वी टुंडी (लटानी) के पेंटर दीनबंधु कुम्हार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि दीनबंधु कुम्हार की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे से पूर्वी टुंडी और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई है। दीनबंधु कुम्हार के परिवार को इस हादसे से बड़ा झटका लगा है और वे इस समय शोक में डूबे हुए हैं।
धनबाद में मंईयां सम्मान योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, 2257 महिलाओं के बैंक खाते डुप्लीकेट
Dhanbad : धनबाद जिले में मंईयां सम्मान योजना के तहत बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई है। जांच में पाया गया है कि 2257 महिलाओं के बैंक खाते डुप्लीकेट हैं, जिनमें से 649 महिलाएं विधवा पेंशन और 1608 महिलाएं दिव्यांग पेंशन की लाभुक थीं।
मंईयां सम्मान योजना की राशि का आवंटन रोक
इन खातों में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद, मंईयां सम्मान योजना की राशि का आवंटन रोक दिया गया है। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नियाज अहमद ने बताया कि कई महिलाओं ने एक ही बैंक खाते का इस्तेमाल किया है, जबकि कई महिलाएं पहले से ही अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले रही थीं।
झारनेट पर अपना पोर्टल लॉन्च
इस मामले में सरकार ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है और अधिकारियों को भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा, झारखंड सरकार ने प्रज्ञा केंद्र के साथ अपना करार समाप्त कर दिया है और झारनेट पर अपना पोर्टल लॉन्च किया है।
अधिकारियों को भौतिक सत्यापन करने के निर्देश
सरकार के इस कदम से उम्मीद है कि मंईयां सम्मान योजना के तहत सही लाभुकों को राशि मिलेगी। इसके लिए सरकार ने सभी अंचलों में जांच शुरू कर दी है और डुप्लीकेट खातों की पहचान करने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं।
सबसे ज्यादा डुप्लीकेट झरिया और धनबाद में
इस मामले में सबसे ज्यादा डुप्लीकेट खाते झारिया और धनबाद अंचल में पाए गए हैं। इसके अलावा, बलियापुर, कलियासोल, बाघमारा, पुटकी, निरसा, टुंडी, गोविंदपुर, पूर्वी टुंडी, एग्यारकुंड, तोपचांची में भी डुप्लीकेट खाते पाए गए हैं।
सही लाभुकों को ही मिलेगी योजनाओं का लाभ
सरकार के इस कदम से उम्मीद है कि मंईयां सम्मान योजना के तहत सही लाभुकों को राशि मिलेगी और सरकारी योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचेगा।
Jan 7, 2025
धनबाद से चलेगी गया कोयंबत्तूर स्पेशल
हाजीपुर: यात्रियों की सुविधाजनक आवागमन के मद्देनजर प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर- वरंगल-विजयवाड़ा-काटपाडी-सेलम के रास्ते गया और कोयंबत्तूर के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 03679/03680 गया-कोयंबत्तूर-गया साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 04.01.2025 से अगले आदेश तक किया जा रहा है ।
गया जं. पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मद्देजनजर अब इस स्पेशल ट्रेन का टर्मिनल चेंज करते हुए इसे अगले आदेश तक गया के स्थान पर धनबाद जं. से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का गया और कोयंबत्तूर के मध्य ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा । गया और धनबाद के मध्य इस ट्रेन का ठहराव एवं समय का विवरण निम्नानुसार है -
अब धनबाद से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 18.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को (दिनांक 25.01.2025, 01.02.2025 एवं 08.02.2025 को छोड़कर) तथा कोयबंत्तुर से गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 21.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को (दिनांक 28.01.2025, 04.02.2025 एवं 11.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा ।
दिनांक 18.01.2025 से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल धनबाद से प्रत्येक शनिवार को 16.10 बजे खुलकर 16.40 बजे नेसुब गोमो, 17.00 बजे पारसनाथ, 17.23 बजे हजारीबाग रोड, 18.02 बजे कोडरमा रुकते हुए 19.30 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे कोयंबत्तुर के लिए प्रस्थान करेगी ।
इसी तरह दिनांक 21.01.2025 से कोयबंत्तुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल कोयंबत्तुर से प्रत्येक मंगलवार को 07.50 बजे खुलकर गुरूवार को 08.55 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 09.00 बजे खुलकर 10.25 बजे कोडरमा, 11.00 बजे हजारीबाग रोड, 11.18 बजे पारसनाथ, 11.48 बजे नेसुब गोमो रुकते हुए 13.00 बजे धनबाद पहुंचेगी ।
इसके साथ ही इस स्पेशल का डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल 20.40 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 20.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार गाडी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल 06.48 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 06.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
Dec 28, 2024
बेजरा घाट पर फिर शुरू हुई बालू की तस्करी का खेल
सूत्रों के अनुसार, तस्कर अब 5000 रुपये प्रति हाइवा की रंगदारी देकर बालू का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। इस काम में पुराने लोगों के साथ कई नए चेहरे भी शामिल हुए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ पुलिस अधिकारी भी इस अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं।
30 से 40 हाइवा प्रतिदिन: सूत्रों के मुताबिक, प्रतिदिन 30 से 40 हाइवा बालू का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस अवैध कारोबार से नदी का अस्तित्व खतरे में है और पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है।
प्रशासन की भूमिका: स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि वे इस अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाएं। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे।
विशेषज्ञों का मानना: पर्यावरणविदों का मानना है कि बालू का अवैध उत्खनन न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है बल्कि भू-स्खलन और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं का खतरा भी बढ़ाता है।
Dec 27, 2024
धनबाद के गोविंदपुर में इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग, पाया गया काबू
Dhanbad : धनबाद के गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत आमाघटा में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था. आग को नियंत्रित करने के लिए दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत की और आग पर काबू पा लिया गया.
Dec 26, 2024
पलामू में बड़ी कार्रवाई: नेतरहाट आवासीय विद्यालय के अधिकारी 50 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
पलामू : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को पलामू एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सुबह के समय हुई जब अधिकारी को ठंड का बहाना बनाकर थोड़ा समय देने की मांग कर रहे थे। इस मामले में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
धनबाद में सड़क दुर्घटना: ओमनी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर, मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
धनबाद: शहर के बेकार बांध स्थित सड़क पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में एक ओमनी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बेकार बांध स्थित सड़क पर हुई। ओमनी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
यह दुर्घटना शहर में सड़क सुरक्षा की कमी को उजागर करती है और लोगों को सड़क पर सावधानी से चलने की आवश्यकता को दर्शाती है।
Dec 25, 2024
धनबाद के पूर्वी टुंडी में एसबीआई की सीएसपी में लूट
Dhanbad : धनबाद में एसबीआई की सीएसपी में लूट की घटना घटी है, जिसमें अपराधी ग्राहक बनकर सीएसपी पहुंचे थे और पिस्टल के दम पर 70 हजार रुपये, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया। घटना के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की और फिर फरार हो गए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लूटे गए मोबाइल का लोकेशन भी प्राप्त हुआ है, जिसमें अपराधी जामताड़ा की ओर जाते दिखे हैं।
घटना के बारे में सीएसपी संचालक बादल कुमार ने बताया कि दो लोग ग्राहक बनकर सीएसपी पहुंचे थे और पूछा कि पैसा है। शक होने पर उन्होंने जवाब दिया नहीं है, जिसके बाद अपराधियों ने पिस्टल सटाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
एक अन्य ग्राहक दुलाल महतो ने बताया कि वह दस हजार रुपये निकालने के लिए सीएसपी आए थे, लेकिन अपराधियों ने उनसे भी मोबाइल और एक हजार रुपये लूट लिए। हालांकि, उन्होंने अपने पॉकेट में रखे दस हजार रुपये बचा लिए।
आज खोरठा दिवस : खोरठा कवि श्रीनिवास पानुरी की 104वीं जयंती
Desk : आज खोरठा दिवस है, झारखंड सहित देश में खोरठा भाषा को स्थापित करने वाले धनबाद के लाल, खोरठा भाषा के पुरोधा, खोरठा कवि श्रीनिवास पानुरी की 104वीं जयंती पर शत-शत नमन, जोहार
मुझे गर्व है कि ऐसे महान योद्धा श्रीनिवास पानुरी जी का जन्म मेरे गृह पंचायत दामकाड़ा बरवा (बरवाअड्डा) धनबाद में हुआ था...
अफसोस उनकी प्रतिमा आज तक किसी चौक चौराहे पर नहीं लग सका, ना ही किसी शिक्षण संस्थान का नामकारण उनके नाम पर किया गया...
उनके द्वारा लिखे #झारखंडी का सटीक वर्णन
नांच बांदर नाँच रे
मोर चांहे बॉंच रे
तोर खातिर सुसनी साग
हमर खातिर माछ रे
नांच बांदर नांच रे
मोर चांहे बॉंच रे
हमर खातिर सोना चाँदी
तोर खातिर काँच रे
नॉच बांदर नॉच रे
मोर चांहे बॉंच रे
हमर खातिर दलान घर
तोर खातिर गाछ रे
नांच बांदर नांच रे
मोर चांहे बॉंच रे....
Dec 23, 2024
धनबाद में हर महीने के पहले शुक्रवार को मनाया जाएगा किशोर स्वास्थ्य दिवस
Dhanbad : झारखंड मिनरल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (झमाडा) के कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से शहरी समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की प्रगति, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं की समीक्षा की गई. किशोर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए "किशोर स्वास्थ्य दिवस" हर महीने के पहले शुक्रवार को आयोजित करने और स्कूलों में आरबीएसके कैंप लगाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में परिवार नियोजन से जुड़े लंबित भुगतानों को शीघ्र निपटाने, बायोमेडिकल रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर जमा करने, ओपीडी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध न कराने पर दंड लगाने, विभागीय समन्वय को सुदृढ़ करने, सेवाओं की निगरानी चेकलिस्ट के माध्यम से करने और लंबित दावों की प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर दिया गया.
नगर आयुक्त ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य धनबाद के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करना है.
बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, आईएमए अध्यक्ष डॉ. बीएन गुप्ता, डीआरसीएचओ डॉ. रोहित गौतम, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के एसएमओ डॉ अमित कुमार, यक्षमा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. ऋतुराज अग्रवाल, एएमसी सनी कुमार, फॉग्सी की अध्यक्ष डॉ. गायत्री सिंह, एमओआईसी झरिया डॉ. मिहिर कुमार, एमओआईसी धनबाद डॉ. अनीता चौधरी, शिक्षा विभाग के एपीओ एस.डी. मिश्रा, सीडीपीओ बाघमारा कृष्णा देवी, सीडीपीओ झरिया अलका रानी के अलावा धनबाद, झरिया और बाघमारा के सभी शहरी चिकित्सा अधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि बिनय कुमार यादव, अनित कुमार चौबे, रूपेश कुमार, हरि गोपाल महतो, कुश कुमार और प्रेम कुमार मौजूद
थे.
Dec 21, 2024
धनबाद:NH 19 के अवैध कट को पार करते वक्त कंटेनर के नीचे आया मोटरसाइकिल सवार। दो महिला समेत 3 गम्भीर
गोविंदपुर :धनबाद के गोविंदपुर निर्मला स्कूल के निकट NH 19 जीटी रोड के अवैध कट पर बड़ी घटना घटी है।कट को पार करने की कोशिश कर रहा बाइक सवार कोलकाता से दिल्ली रुट में जा रही कंटेनर की पहियों के चपेट में आ गया जिसमे दो महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गयें। सभी घायलों को धनबाद SNMMCH ईलाज के लिए भेजा गया है।जिसमे दो की स्थिति चिंताजनक है।मौके पर पहुंची स्थानीय गोविन्दपुर थाने की पुलिस ने सभी घायलों का रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया। बता दें कि NHAI के पदाधिकारीयों की लापरवाही के कारण आये दिन वहां घटना घटती रहती है लेकिन उन्होने इस पर किसी प्रकार का संज्ञान नहीं लिया।
Nov 25, 2024
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित किये जाने वाली परीक्षा में जोड़ी और परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
हाजीपुर: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के मद्देनजर रांची और पटना के मध्य और 02 जोड़ी परीक्षा स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -
1.गाड़ी सं. 08602/08601 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08602 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 26 एवं 28 नवंबर, 2024 को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08601 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 27 एवं 29 नवंबर, 2024 को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।
2.गाड़ी सं. 08604/08603 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08604 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 27 नवंबर, 2024 को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08603 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 28 नवंबर, 2024 को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकुलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे ।
Nov 21, 2024
हजारीबाग में भयानक सड़क हादसा, वैशाली बस पलटी; आधा दर्जन लोगों की मौत, कई घायल
हजारीबाग : जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां वैशाली से चली एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कम से कम आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। ड्राइवर की गति अनियंत्रित थी, जिससे बस सड़क से फिसलकर पलट गई।
मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है, क्योंकि कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
Nov 17, 2024
बेरमो में अनूप सिंह और जयराम महतो के समर्थक आमने-सामने
बेरमो : विधानसभा चुनाव को लेकर बेरमो में अनूप सिंह और जयराम महतो के समर्थकों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों पक्षों के समर्थकों ने जनसभा रैली निकाली और एक दूसरे के खिलाफ नारे लगाए।
*अनूप सिंह के समर्थकों का दावा*
अनूप सिंह के समर्थकों ने कहा, "अनूप सिंह ने बेरमो के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और हम उन्हें फिर से जिताने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सड़कों, स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।"
*जयराम महतो के समर्थकों का दावा*
जयराम महतो के समर्थकों ने कहा, "जयराम महतो ने गरीबों और वंचितों के लिए काम किया है और हम उन्हें समर्थन देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बेरमो के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं और उनकी समस्याओं का समाधान किया है।"
*पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था*
इस तनाव के बीच पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, "हमने दोनों पक्षों के समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और हम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं।"
*चुनाव में कांटे की टक्कर*
विधानसभा चुनाव में बेरमो सीट पर अनूप सिंह और जयराम महतो के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। दोनों पक्षों के समर्थकों में उत्साह और जोश देखा जा रहा है।
Nov 15, 2024
झारखंड स्थापना दिवस एवं बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ संपन्न
Dhanbad : धनबाद जिला वालीबाल संघ एवं वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में आज धरती आबा बिरसा मुंडा जी के 149 बी जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस तथा प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन वॉलीबॉल स्टेडियम से रणधीर वर्मा चौक डीआरएम बिल्डिंग पूजा टॉकीज कंबाइंड बिल्डिंग गोल्फ ग्राउंड होते हुए वॉलीबॉल स्टेडियम में संपन्न हुआ। वही दौड़ के माध्यम से धनबाद के जागरूक पब्लिक को 20 तारीख को होने वाले विधानसभा के मतदान में आपकी भागीदारी ज्यादा होना चाहिए। सभी पब्लिक को हर हाल में अपना मताधिकार करने का आगरा किया गया है। जिससे मतदान की प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो आज का क्रॉस कंट्री दौड़ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी किया गया था।
क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेता बने हर्ष भारद्वाज दूसरा स्थान कन्हैया यादव तीसरा स्थान राहुल सिंह हुए साथ ही साथ स्थापना दिवस के अवसर पर सीनियर एकादश एवं यूथ एकादश के बीच मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया।
जिसमें यूथ एकादश ने सीनियर एकादश को कड़े संघर्ष में 24 26, 23 25, 2725, 2522, तथा अंतिम सेट में 1715 से हराकर यूथ एकादश विजेता बना क्रॉस कंट्री दौड़ एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता के खिलाड़ियों को 17 नवंबर को वॉलीबॉल स्टेडियम में आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा वही वॉलीबॉल स्टेडियम में प्रकाश पर्व के अवसर पर 100 मिट्टी की दिया जलाया गया।
साथी साथ ग्रीन अनार तथा आतिशबाजी किया गया। क्रॉस कंट्री दौड़ एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय एवं गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट राजेश कुमार सिन्हा उर्फ़ लखपति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया। मौके पर मुख्य रूप से महासचिव सूरज प्रकाश लाल, जितेन कुमार, पंकज कुमार, अब्दुल रहमान, नीरज कुमार, सनी यादव, अमन जमाल, प्रिया जायसवाल, सुमन यादव, सूरज कुमार, रितिका लक्ष्मी किशनी दीप्ति सृष्टि पॉल उपस्थित थे।






















