Showing posts with label धनबाद स्टेशन. Show all posts
Showing posts with label धनबाद स्टेशन. Show all posts

Jan 7, 2025

धनबाद से चलेगी गया कोयंबत्तूर स्पेशल


हाजीपुर:
यात्रियों की सुविधाजनक आवागमन के मद्देनजर प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर- वरंगल-विजयवाड़ा-काटपाडी-सेलम के रास्ते गया और कोयंबत्तूर के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 03679/03680 गया-कोयंबत्तूर-गया साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 04.01.2025 से अगले आदेश तक किया जा रहा है । 


गया जं. पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मद्देजनजर अब इस स्पेशल ट्रेन का टर्मिनल चेंज करते हुए इसे अगले आदेश तक गया के स्थान पर धनबाद जं. से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का गया और कोयंबत्तूर के मध्य ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा । गया और धनबाद के मध्य इस ट्रेन का ठहराव एवं समय का विवरण निम्नानुसार है - 


अब धनबाद से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 18.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को (दिनांक 25.01.2025, 01.02.2025 एवं 08.02.2025 को छोड़कर) तथा कोयबंत्तुर से गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 21.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को (दिनांक 28.01.2025, 04.02.2025 एवं 11.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा ।  


दिनांक 18.01.2025 से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल धनबाद से प्रत्येक शनिवार को 16.10 बजे खुलकर 16.40 बजे नेसुब गोमो, 17.00 बजे पारसनाथ, 17.23 बजे हजारीबाग रोड, 18.02 बजे कोडरमा रुकते हुए 19.30 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे कोयंबत्तुर के लिए प्रस्थान करेगी । 


इसी तरह दिनांक 21.01.2025 से कोयबंत्तुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल कोयंबत्तुर से प्रत्येक मंगलवार को 07.50 बजे खुलकर गुरूवार को 08.55 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 09.00 बजे खुलकर 10.25 बजे कोडरमा, 11.00 बजे हजारीबाग रोड, 11.18 बजे पारसनाथ, 11.48 बजे नेसुब गोमो रुकते हुए 13.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । 


इसके साथ ही इस स्पेशल का डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल 20.40 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 20.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार गाडी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल 06.48 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 06.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Jan 6, 2025

धनबाद कोयम्बत्तुर स्पेशल ट्रेन को मिली मंजूरी, वेल्लोर इलाज कराने वाले मरीजों को मिलेगा लाभ

ट्रेन

धनबाद:
यात्री सुविधा के मद्देनजर उनके सुगम आवागमन के लिए धनबाद एवं कोयम्बत्तूर के मध्य जल्द ही एक स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी। रेलवे बोर्ड द्वारा धनबाद- कोयम्बत्तूर के मध्य गाड़ी संख्या 03679/80 धनबाद- कोयम्बत्तुर- धनबाद स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी गई है। इस ट्रेन के परिचालन से वेल्लोर में इलाज कराने आने जाने वाले मरीजों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। इस ट्रेन की समय सारणी जल्द ही जारी की जाएगी।

इसे भी पड़े : मैईया सम्मान योजना की पहली किस्त जारी

Jan 1, 2025

धनबाद में युवक की मौत के बाद परिजनों ने बैंक मोड़ थाना का घेराव किया, पुलिस ने लाठीचार्ज किया

धनबाद में युवक की मौत के बाद परिजनों ने बैंक मोड़ थाना का घेराव किया, पुलिस ने लाठीचार्ज किया

Dhanbad :
धनबाद में एक दिल दहलाने वाली घटना में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने बैंक मोड़ थाना का घेराव किया और पुलिस ने लाठीचार्ज किया। घटना के अनुसार, बुधवार की सुबह विकास नगर में एक नाली के पास एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान रवि कुमार के रूप में हुई।

मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और आकाश नामक युवक पर आरोप लगाया गया है। परिजनों ने बताया कि रवि कुमार का एक छोटा बच्चा है और पत्नी गर्भवती है, जो इस घटना से बहुत आहत हैं।

इसे भी पढ़ें: डुमरी विधायक जयराम महतो ने खरसावां गोलीकांड शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की

पुलिस ने आकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उसे सुरक्षित स्थान पर ले गई। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आगजनी की। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग की है और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।


घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है और वे पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

Dec 27, 2024

धनबाद के बरवाअड्डा में चंद्रावती क्लीनिक के समीप चलती गाड़ी में लगी आग


बरवाअड्डा
: धनबाद जिले की बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहार बरवा चंद्रावती क्लीनिक के समीप एक हुंडई की वेन्यू गाड़ी फोर व्हीलर की गाड़ी में चलती गाड़ी में लगी आग स्थानीय लोगों की मदद से आग़ पर पाया काबू गनीमत रही के ड्राइवर को किसी तरह की छती नहीं हुई और वही ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में ब्रेक फेल हो गई थी क्योंकि गाड़ी घूमने के समय स्लो थी इसलिए किसी तरह का जान का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन गाड़ी को जलने से नहीं बचा पाए ओर आग पूरी गाड़ी में फेल पाए उससे पहले ड्राइवर जल्दबाजी से उतरकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और अपनी जान बचाने में वह सफल रहे।

Dec 24, 2024

धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 29 जनवरी तक


Dhanbad
: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज जं.-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जनवरी, 2025 तक किया जाएगा।


गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 28.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए परिचालित की जाएगी । इसी तरह गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 29.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए परिचालित की जाएगी।

Nov 12, 2024

धनबाद में वाहन जांच के दौरान 36.85 लाख नगद रुपए बरामद

 


Dhanbad : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी एवं एसएसटी की 63 - 63 टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार जांच अभियान चला रही है।


इस कड़ी में सोमवार को विभिन्न थाना क्षेत्र व चिरकुंडा चेक पोस्ट में जांच के दौरान एफएसटी एवं एसएसटी ने 36 लाख 85 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए हैं।


इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि सोमवार को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से जांच के दौरान एक टीम ने 28 लाख 50 हजार, दूसरी टीम ने 1 लाख 30 हजार, धनबाद थाना क्षेत्र से 5 लाख 15000 एवं चिरकुंडा चेक पोस्ट से एक 1 लाख 90 हजार 500 रुपए नगद बरामद किए हैं।


उन्होंने बताया कि 11 नवंबर 2024 तक जिले में कुल 2 करोड़ 71 लाख 90 हजार 698 रुपए की नगद राशि बरामद की गई है।


इसमें सिंदरी विधानसभा क्षेत्र से 4 लाख 45 हजार 200, निरसा से 54 लाख 48 हजार 374, धनबाद विधानसभा क्षेत्र से एक करोड़ 8 लाख 12 हजार 054, झरिया से 11 लाख 73 हजार, टुंडी से 9 लाख 26 हजार 800 एवं बाघमारा से 83 लाख 85 हजार 270 रुपए की नगद राशि बरामद की गई है।


वहीं सी-विजील में 27 एवं कंट्रोल रूम में तीन शिकायत प्राप्त हुई थी। सभी शिकायतों का निष्पादन समय पर कर दिया गया है।


उपायुक्त ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है वसे-वैसे सभी चेक पोस्ट पर एवं सभी टीमों को कड़ाई से जांच करने का नि

र्देश दिया है।