Showing posts with label नगर निगम. Show all posts
Showing posts with label नगर निगम. Show all posts

Dec 23, 2024

धनबाद में हर महीने के पहले शुक्रवार को मनाया जाएगा किशोर स्वास्थ्य दिवस


Dhanbad :
झारखंड मिनरल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (झमाडा) के कॉन्फ्रेंस हॉल में सोमवार को नगर आयुक्त रवि राज शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से शहरी समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन की प्रगति, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं की समीक्षा की गई. किशोर स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए "किशोर स्वास्थ्य दिवस" हर महीने के पहले शुक्रवार को आयोजित करने और स्कूलों में आरबीएसके कैंप लगाने का निर्णय लिया गया.

बैठक में परिवार नियोजन से जुड़े लंबित भुगतानों को शीघ्र निपटाने, बायोमेडिकल रिपोर्ट 10 दिनों के भीतर जमा करने, ओपीडी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध न कराने पर दंड लगाने, विभागीय समन्वय को सुदृढ़ करने, सेवाओं की निगरानी चेकलिस्ट के माध्यम से करने और लंबित दावों की प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर दिया गया.


नगर आयुक्त ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य धनबाद के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना और शहरी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करना है.

बैठक में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, आईएमए अध्यक्ष डॉ. बीएन गुप्ता, डीआरसीएचओ डॉ. रोहित गौतम, वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के एसएमओ डॉ अमित कुमार, यक्षमा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. ऋतुराज अग्रवाल, एएमसी सनी कुमार, फॉग्सी की अध्यक्ष डॉ. गायत्री सिंह, एमओआईसी झरिया डॉ. मिहिर कुमार, एमओआईसी धनबाद डॉ. अनीता चौधरी, शिक्षा विभाग के एपीओ एस.डी. मिश्रा, सीडीपीओ बाघमारा कृष्णा देवी, सीडीपीओ झरिया अलका रानी के अलावा धनबाद, झरिया और बाघमारा के सभी शहरी चिकित्सा अधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, पीएसआई इंडिया के प्रतिनिधि बिनय कुमार यादव, अनित कुमार चौबे, रूपेश कुमार, हरि गोपाल महतो, कुश कुमार और प्रेम कुमार मौजूद 

थे.


Nov 12, 2024

एसएसएलएनटी से सिटी सेंटर तक निकाली मतदाता जागरूकता रैली


Dhanbad :
विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मंगलवार को स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह नगर आयुक्त रवि राज शर्मा के नेतृत्व में श्री श्री लक्ष्मी नारायण ट्रस्ट महिला महाविद्यालय से सिटी सेंटर तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को नगर आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।



इसमें एनसीसी सहित विभिन्न विद्यालयों के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ई.एल.सी.) के छात्रों एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान हाथों में प्ले कार्ड लेकर सभी लोगों को आगामी 20 नवंबर 2024 को सपरिवार मतदान करने की अपील की गई। साथ ही लोगों को बताया गया कि उनका एक-एक वोट कीमती है। आपका मत सशक्त लोकतंत्र के गठन में आपकी ताकत है।


रैली में नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनीता कुजूर, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त शिखा कुमारी, बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी के अलावा एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय की प्राचार्या सहित बड़ी संख्या में छात्र मौजू

द थे।