Showing posts with label BJP. Show all posts
Showing posts with label BJP. Show all posts

Jan 7, 2025

धनबाद से चलेगी गया कोयंबत्तूर स्पेशल


हाजीपुर:
यात्रियों की सुविधाजनक आवागमन के मद्देनजर प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-नागपुर- वरंगल-विजयवाड़ा-काटपाडी-सेलम के रास्ते गया और कोयंबत्तूर के मध्य स्पेशल ट्रेन गाड़ी सं. 03679/03680 गया-कोयंबत्तूर-गया साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 04.01.2025 से अगले आदेश तक किया जा रहा है । 


गया जं. पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मद्देजनजर अब इस स्पेशल ट्रेन का टर्मिनल चेंज करते हुए इसे अगले आदेश तक गया के स्थान पर धनबाद जं. से चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन का गया और कोयंबत्तूर के मध्य ठहराव एवं समय पूर्ववत रहेगा । गया और धनबाद के मध्य इस ट्रेन का ठहराव एवं समय का विवरण निम्नानुसार है - 


अब धनबाद से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 18.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को (दिनांक 25.01.2025, 01.02.2025 एवं 08.02.2025 को छोड़कर) तथा कोयबंत्तुर से गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल का परिचालन दिनांक 21.01.2025 से अगले आदेश तक प्रत्येक मंगलवार को (दिनांक 28.01.2025, 04.02.2025 एवं 11.02.2025 को छोड़कर) किया जाएगा ।  


दिनांक 18.01.2025 से गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल धनबाद से प्रत्येक शनिवार को 16.10 बजे खुलकर 16.40 बजे नेसुब गोमो, 17.00 बजे पारसनाथ, 17.23 बजे हजारीबाग रोड, 18.02 बजे कोडरमा रुकते हुए 19.30 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे कोयंबत्तुर के लिए प्रस्थान करेगी । 


इसी तरह दिनांक 21.01.2025 से कोयबंत्तुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल कोयंबत्तुर से प्रत्येक मंगलवार को 07.50 बजे खुलकर गुरूवार को 08.55 बजे गया पहुंचेगी तथा यहां से यह 09.00 बजे खुलकर 10.25 बजे कोडरमा, 11.00 बजे हजारीबाग रोड, 11.18 बजे पारसनाथ, 11.48 बजे नेसुब गोमो रुकते हुए 13.00 बजे धनबाद पहुंचेगी । 


इसके साथ ही इस स्पेशल का डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। गाड़ी सं. 03679 धनबाद-कोयंबत्तूर साप्ताहिक स्पेशल 20.40 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 20.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार गाडी सं. 03680 कोयंबत्तूर-धनबाद साप्ताहिक स्पेशल 06.48 बजे डेहरी ऑन सोन रुकते हुए 06.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

Nov 24, 2024

सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न - डीसी


Dhanbad : विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर मीडिया से कहा कि सभी पदाधिकारी, कर्मचारी और टीम वर्क से मतगणना का कार्य भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।


उन्होंने कहा कि 1 वर्ष में दो चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करना काफी चुनौती पूर्ण रहा। इसके बावजूद लोकतंत्र के दोनों महापर्व को जिला प्रशासन ने बहुत ही सुचारू रूप से संपन्न कराया।


उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी बूथ से किसी तरह की गड़बड़ी होने की या किसी ने भी मतदान की प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं किया। सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई।


जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 38 सिंदरी से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) श्री चंद्र देव महतो, 39 निरसा से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) के अरूप चटर्जी, 40 धनबाद से भारतीय जनता पार्टी के राज सिन्हा, 41 झरिया विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की रागिनी सिंह, 42 टुंडी से झारखंड मुक्ति मोर्चा के मथुरा प्रसाद महतो तथा 43 बाघमारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के शत्रुघ्न महतो विजय घोषित हुए हैं।


उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य भी समय पर संपन्न हुआ। इसके लिए सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने कड़ी मेहनत की है।


पत्रकार वार्ता में सिटी एसपी श्री अजीत कुमार भी मौजूद थे।


#Team PRD Dhanbad 

----------------

*विधानसभा चुनाव 2024*

*कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326*

*टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950*

-------------------

Nov 14, 2024

Big Braking : मंईया सम्मान योजना पर हाईकोर्ट में सुनवाई आज


RANCHI :
मंईया सम्मान योजना को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज सुनवाई होगी। दायर याचिका को सुनवाई के लिए आज सूचीबद्ध किया है। मुख्यमंत्री ने भाजपा के इशारे पर इस PIL को दायर करने का आरोप लगाते हुए निशाना साधा है। मंईया सम्मान योजना को लेकर लगायी याचिका को लेकर हेमंत सोरेन ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ़ हमने मंईयां के चार किश्तें 57 लाख बहनों के खातों में भेज दी है – वहीं भाजपा मंईयां सम्मान बंद करवाने हेतु एड़ी चोटी का जोड़ लगा रही है। अजब बेशर्मी है हाई कोर्ट में मंईयां सम्मान के ख़िलाफ़ किए केस नंबर PIL 5145/2024 सूचीबद्ध है और तानाशाह पूरी ताक़त से इस योजना को बंद करवाने में जुटी हुई है।

वहीं झामुमो ने भी सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट कर भाजपा पर निशाना साधा है। झामुमो ने अपने पोस्ट में कहा है कि मंईयां सम्मान बंद करवाने की साजिश जारी है तानाशाहों का – आख़िर तानाशाहों को राज्य की बहनों से दिक्कत क्या है ?

क्या कहा गया है याचिका में

मुख्यमंत्री मइंयां सम्मान योजना पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर की गई जनहित याचिका में प्रार्थी विष्णु साहू ने कहा है कि राज्य सरकार किसी व्यक्ति विशेष के अकाउंट में सीधे राशि नहीं दे सकती है.


याचिका में कहा गया है कि सरकार जनता के टैक्स पर चलती है. जनता से प्राप्त पैसे का कल्याणकारी योजनाओं में इस्तेमाल किया जाना चाहिए. झारखंड में अलगे एक-दो महीने में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. प्रार्थी का आरोप है कि राज्य सरकार मतदाताओं को लुभाने के लिए इस तरह की योजना लेकर आई है.


क्या है मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana)

मंईयां सम्मान योजना के तहत अभी सरकार प्रत्येक महिला को 1000-1000 रुपये देती है। हालांकि घोषणा किया गया है कि दिसंबर से ये राशि बढ़कर 2500 रुपये हो जायेगी। घोषणा पत्र में भी इसका जिक्र किया गया है।


वहीं कैबिनेट में भी इस पर पहले ही फैसला लिया जा चुका है। भाजपा ने मंईया सम्मान योजना के सामांतर एक योजना गोगो दीदी योजना का ऐलान किया है, जिसके तहत 2100 रुपये प्रति महीने देने की बात कही गयी है।