Jan 31, 2025

वित्त मंत्री ने दिया कर संग्रह लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश


माइनिंग एरिया में चलने वाले वाहनों के कागजातों की जांच करने का दिया निर्देश

 

DHANBAD : मंत्री, वित्त, योजना एवं विकास, वाणिज्य कर तथा संसदीय कार्य विभाग, राधाकृष्ण किशोर ने शुक्रवार को खनन, परिवहन, वाणिज्य कर, भू-राजस्व, नगर निगम सहित अन्य विभागों की वित्तीय वर्ष 2024 - 25 अंतर्गत राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति तथा उनके द्वारा राजस्व वृद्धि के लिए की गई कार्रवाई की समीक्षा।


समीक्षा करने के बाद मंत्री ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने मीडिया से कहा कि राजस्व लक्ष्य को प्राप्त करना राज्य सरकार का उद्देश्य है। 

उन्होंने कहा कि खनन एवं परिवहन विभाग को समन्वय स्थापित कर माइनिंग एरिया के अंदर चल रहे वाहनों के कागजातों की जांच करने तथा पर्याप्त कागजात नहीं होने पर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।


 मंत्री ने कहा कि धनबाद जिले को विभिन्न स्रोत से राजस्व प्राप्त होता है। जिसमें कमर्शियल टैक्स में कतरास अंचल में सबसे कम राजस्व प्राप्त हुआ है। कतरास अंचल 58.91% लक्ष्य से पीछे है। पूछने पर कतरास अंचल के डीसी कमर्शियल टैक्सेस इसका संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इसलिए उनको शोकोज किया है। संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।


 मंत्री ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में बीसीसीएल से अब-तक 32 करोड़, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड से 197 करोड़ के लक्ष्य के विरुद्ध 208 करोड़, दामोदर वैली कारपोरेशन से 521 में 488 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। 


जीएसटी को लेकर माननीय मंत्री ने कहा कि अब डिफाल्टर का बैंक अकाउंट अटैच किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीएhसटी नंबर लेने में जो बैंक अकाउंट दिया जाएगा उसमें टर्नओवर के अनुरूप निश्चित राशि अकाउंट में रखना अनिवार्य होगा।


पत्रकार वार्ता से पहले मंत्री ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की। 


उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि विधायिका और कार्यपालिका मिलकर काम करेगी तो राजस्व संग्रहण में वृद्धि होगी। उन्होंने वित्तीय अनुशासन को मजबूत बनाने के लिए सभी विभाग को 31 मार्च 2025 तक राजस्व संग्रहण लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया।


बैठक में माननीय वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राज्य कर सहायक आयुक्त नरेंद्र कुमार, राज्य कर अपर आयुक्त विनय कुमार सिन्हा, राज्य कर पदाधिकारी अनिरबान आईच, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, ध्रुव नारायण राय, गालिब अंसारी के अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।


Jan 30, 2025

कार्मेल स्कूल प्रकरण: पीड़ित अभिभावकों ने साक्ष्य को सुरक्षित रखने की मांग


Dhanbad :
कार्मेल स्कूल प्रकरण में पीड़ित अभिभावकों ने गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक में स्थित धरना स्थल पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की. जिसमें उन्होंने अपनी मांगें रखीं. उन्होंने कहा कि साक्ष्य, सबूत, सीसीटीवी फुटेज, लड़कियों के शर्ट से कोई छेड़ छाड़ ना हो. सभी साक्ष्य को सुरक्षित रखा जाए.

पीड़ित अभिभावकों ने बताया कि वे अपनी बेटियों के साथ मार्च तक शांत रहेंगे, क्योंकि सारे बच्चों की परीक्षा सामने आ गई है. लेकिन इसके बाद वे अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे और न्याय प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

उन्होंने राष्ट्रपति को समर्पित पत्र लिखा है, एनसीपीसीआर दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई है, मानव संसाधन विभाग में पत्र लिखा है, और डालसा, सीडब्ल्यूसी, बाल आयोग रांची की जांच रिपोर्ट की मांग की है.

इस अवसर पर मिशन एयरपोर्ट धनबाद समूह के अध्यक्ष राजीव शर्मा, सुमीत नारायण, इमरान मलिक सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. उन्होंने पीड़ित अभिभावकों को समर्थन देने का आश्वासन दिया और कहा कि वे उनके साथ खड़े हैं.

इस विचार गोष्ठी में अनिल कुमार जैन, राजीव शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, विजय झा, गौतम मंडल, नवीन अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, नरेश चौहान, इमरान मलिक, सुमीत नारायण, श्रीकांत अंबष्ट, हारून रशीद, जफरुद्दीन खान, आलोक चटर्जी, रविंद्र सिंह, अशोक चौधरी,सुनील सिंह, दिनेश सिन्हा, रूबी देवी, शांति देवी, सिंपल देवी, सोनिया देवी, रेखा देवी सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे, जिन्होंने पीड़ित अभिभावकों को समर्थन देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वे पीड़ित अभिभावकों के साथ खड़े हैं और उनकी लड़ाई में सहयोग करेंगे.

सरायकेला के कांड्रा में टेलर की दुर्घटना, वन विभाग की दीवार टूटी


सरायकेला :
जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। रात करीब 11:30 बजे टेलर संख्या NL01AD-9921 सड़क किनारे खड़ी थी, जो अचानक लुढ़ककर वन विभाग में घुस गई। इस घटना में वन विभाग की बाउंड्री वॉल टूट गई, लेकिन गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।

टेलर के चालक ने बताया कि वह रात 11:30 बजे वाहन में सोया हुआ था, जब अचानक टक्कर की आवाज से उसकी नींद खुली। उसने बताया कि वह चालियामा से आयरनओर की गोली लेकर रामगढ़ जा रहा था और कांड्रा मोड़ में सड़क किनारे टेलर खड़ा कर सो गया था। चालक के अनुसार, टेलर का हवा घटने से यह घटना घटी।

यह पहली बार नहीं है जब कांड्रा में ऐसा हादसा हुआ है। इससे पहले भी कई बार भारी वाहनों की वजह से वन विभाग को नुकसान उठाना पड़ा है। उक्त मार्ग से 24 घंटे भारी वाहनों का परिचालन होता है, लेकिन यहां नियम कानूनों को ताक पर रखकर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगी रहती है। परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की नजर में यह मामला नहीं आता है। अक्सर देखा जाता है कि वाहन चालक बगैर वाहनों के चक्के के पीछे जाम लगाए हैंड ब्रेक के भरोसे गाड़ियों को खड़ी कर बाहर निकल जाते हैं, जिससे अक्सर ऐसी घटनाएं होती र

हती हैं।

Jan 28, 2025

धनबाद मंडल संसदीय समिति की बैठक का आयोजन


Dhanbad : धनबाद मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया । इस बैठक में धनबाद मंडल क्षेत्राधिकार के माननीय सांसदगण उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता माननीय सांसद श्री विष्णु दयाल राम जी द्वारा किया गया । 


माननीय सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी तथा माननीय सांसद श्री कालीचरण सिंह जी बैठक में उपस्थित हुए । साथ ही माननीया केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, माननीय केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री जीतन राम मांझी, केंद्रीय माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ, माननीय केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, माननीय सांसद श्री ढुलू महतो, माननीय सांसद श्री मनीष जायसवाल, माननीय सांसद डॉ. राजेश मिश्र, माननीय सांसद डॉ. सरफराज अहमद, माननीय सांसद श्री आदित्य प्रसाद, माननीय सांसद श्री प्रदीप कुमार वर्मा, माननीय सांसद श्री दीपक प्रकाश तथा माननीया सांसद श्रीमती महुआ माजी के प्रतिनिधि आज की बैठक में उपस्थित थे । माननीय सांसदगण द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास तथा यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में बहुमूल्य सुझाव दिये गए । माननीय सांसदगण द्वारा आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया । साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह, धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री कमल किशोर सिन्हा सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे ।


इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने माननीय सांसदगण एवं सांसद प्रतिनिधियों का स्वागत किया । महाप्रबंधक ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि धनबाद मंडल द्वारा यात्री सुविधा की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। महाप्रबंधक ने कहा कि धनबाद मंडल भारतीय रेल में माल लदान में महत्वपूर्ण स्थान रखता है एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी धनबाद मंडल द्वारा माल लदान एवं इससे प्राप्त आय में भारतीय रेल के सभी मंडलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है । महाप्रबंधक ने माननीय सांसदों को अवगत कराया कि इस वर्ष में यात्री सुविधा के क्षेत्र में कार्य करते हुए 03 स्टेशनों पर उपरगामी पुल का निर्माण, 05 स्टेशनों के प्लेटफार्म का विस्तार का कार्य पूरा किया गया है । इसी तरह 08 स्टेशनों पर दिव्यांग शैचालय की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है । धनबाद स्टेशन पर रेल कोच रेस्टुरेंट भी खोला गया । अनारक्षित टिकट आसानी से प्राप्त हो सके इसके लिए रेणुकूट, चोपन तथा बरकाकाना में दो-दो एटीवीएम का प्रावधान किया गया । यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष साप्ताहिक ट्रेन कायंबटूर के लिए तथा जम्मूतवी एवं नासिक रोड के लिए द्विसाप्ताहिक ट्रेन का परिचालन किया गया । न्यू गिरीडीह से रांची के लिए इंटरसिटी का परिचालन प्रारंभ किया गया जिसका मार्ग विस्तार अब मधुपुर तक कर दिया गया है । अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत् प्रारंभिक चरण में 15 स्टेशनों का चयन किया गया है जिसका कार्य विभिन्न चरणों में है । एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत् 26 स्टेशनों पर स्टॉल/ट्रॉली लगाए गए हैं जिससे क्षेत्र के हस्तशिल्पियों एवं स्थानीय उत्पाद को उत्सावर्धन तथा उत्पाद को एक बेहतर बाजार मिल रहा है । माननीय सांसदों ने अपने क्षेत्र में ट्रेनों के ठहराव, नई रेल परियोजनओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी, जिससे महाप्रबंधका द्वारा माननीय सांसद को अवगत कराया गया ।


महाप्रबन्धक ने माननीय सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा ।


Jan 26, 2025

सीआईएसएफ को परेड के लिए मिला प्रथम पुरस्कार


Dhanbad : गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, झारखंड सशस्त्र पुलिस - 3 गोविंदपुर, जिला सशस्त्र बल (पुरुष), जिला सशस्त्र बल (महिला), गृह रक्षक वाहिनी, एनसीसी (बॉयज), एनसीसी (गर्ल्स) तथा स्काउट एवं गाइड के प्लाटून ने परेड में हिस्सा लिया।

परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सीआईएसफ को उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने प्रथम पुरस्कार, एनसीसी बॉयज को वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने द्वितीय एवं स्काउट एंड गाइड को ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने तृतीय पुरस्कार प्रदान किया।



उत्पाद विभाग की झांकी को मिला प्रथम पुरस्कार

गणतंत्र दिवस के अवसर पर रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में विभिन्न विभाग द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई।

जिसमें उत्पाद विभाग, टाटा स्टील जामाडोबा, जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सर्व शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य विभाग, जिला जनसंपर्क विभाग, समाज कल्याण, डीआरडीए, आपूर्ति, परिवहन, गव्य, पीएचडी, नगर निगम, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस), सहकारिता, अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम), सामाजिक सुरक्षा, वन विभाग, भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड तथा उद्योग केन्द्र द्वारा आकर्षक झांकियां निकाली गई। इसमें उत्पाद विभाग की झांकी को प्रथम, आपूर्ति को द्वितीय एवं जिला परिवहन कार्यालय की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। 

इस अवसर पर ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने उत्पाद विभाग को, उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए आपूर्ति विभाग को तथा उपायुक्त माधवी मिश्रा ने जिला परिवहन कार्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। 


उपायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट व आवासीय परिसर में झंडोत्तोलन

76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने कलेक्ट्रेट व अपने आवासीय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने पुलिस लाइन, उप विकास आयुक्त सादात अनवर ने मिश्रित भवन, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार ने अनुमंडल कार्यालय (पुराना समाहरणालय) परिसर व रेड क्रॉस भवन, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने गांधी सेवा सदन, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने नगर निगम कार्यालय, एलआरडीसी दिलीप कुमार महतो ने एलआरडीसी कार्यालय तथा जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने परिवहन कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन किया।

Jan 25, 2025

धनबाद में अस्पताल में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

सरकारी अस्पताल

धनबाद।
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने से मौत होने का आरोप लगाया।

मृतक की पहचान कोलाकुसमा के धीवर बस्ती निवासी सतीश धीवर के रूप में हुई है। सतीश धीवर को 7 जनवरी को अज्ञात वाहन के धक्के से घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

परिजनों ने बताया कि सतीश धीवर की स्थिति शाम तक ठीक थी, लेकिन शाम को अचानक उनकी सांस चलनी बंद हो गई। परिजनों ने इसकी सूचना अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों को दी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।

परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई खत्म होने के कारण सतीश धीवर की मौत हुई। उन्होंने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

Jan 24, 2025

एशियन हॉस्पिटल धनबाद में किडनी ट्रांसप्लांट व बाईपास सर्जरी सुविधा शीघ्र शुरू होगी: अनुपम पांडे


धनबाद :
एशियन हॉस्पिटल का आगामी एक फरवरी को पूरे भारत के मरीजों को चिकित्सीय सेवा प्रदान करने के गौरवपूर्ण 15 साल पूर्ण हो जाएंगे। एशियन हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुपम पांडे ने मीडिया से एशियन हॉस्पिटल की उपलब्धियों , आगामी नवीनतम चिकित्सीय योजनाओं और हॉस्पिटल के सामाजिक दायित्वों के संदर्भ में बात करते हुए कहा कि एशियन हॉस्पिटल धनबाद के अलावा नोएडा, फरीदाबाद,नई दिल्ली, पटना और मुरादाबाद सेंटर में मरीजों की सेवा में समर्पित रूप से कार्यरत है। कहा कि हमारे चेयरमैन के नेतृत्व में हर एक एशियन हॉस्पिटल सेंटर में चिकित्सा के हर विभागों में नवीनतम टेक्नोलॉजी को अपग्रेड किया जाता है और हॉस्पिटल के डॉक्टरों के पास उपलब्ध कराई जाती है ताकि आकस्मिक व जटिल से जटिल मर्ज का इलाज प्रक्रिया जल्द शुरू कर मरीज को स्वस्थ किया जा सके।बताया कि वर्तमान में धनबाद एशियन हॉस्पिटल में 18 डायलिसिस मशीनों की उपलब्धता से धनबाद की सबसे बड़ी डायलिसिस सेंटर है।जिसमें 1500 से अधिक लोग हर महीने डायलिसिस करवा रहे हैं। दिल्ली एशियन हॉस्पिटल सेंटर में वर्तमान में हर महीने 10 मरीजों के सफल किडनी ट्रांसप्लांट होते हैं और अब सबसे महत्वपूर्ण धनबाद एशियन हॉस्पिटल सेंटर में बहुत ही शीघ्र किडनी ट्रांसप्लांट करने के लिए अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम एक्टिवेट करने जा रही है धनबाद में किडनी ट्रांसप्लांट सेवा शुरू होने से किडनी रोगियों को धनबाद में ही कम खर्च में एशियन हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा किडनी ट्रांसप्लांट करने की सुविधा मिल जाएगी। जो किडनी मरीज बहुत दिनों से अपना डायलिसिस करवा रहे हैं अगर उनके परिवार में कोई डोनर हो तो किडनी ट्रांसप्लांट से उनकी जिंदगी बदल जाएगी। और साथ ही हॉस्पिटल में दूसरा कैथ लैब की भी सुविधा उपलब्ध हो रही है । कार्डियक सर्जरी की अनुभवी एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मरीजों की शीघ्र ही चिकित्सा के लिए पूर्ण रूप से तैयार है जिसका उद्घाटन की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।साथ ही एशियन अस्पताल प्रबंधन का पूरा प्रयास है कि इसी वर्ष 2025 में बाईपास सर्जरी और उनसे संबंधित सर्जरी धनबाद सेंटर में की जाएगी जिससे धनबाद एवं आसपास के जिलों के मरीजों को बड़े शहरों में काफी खर्च करके इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। श्री पांडे ने आने वाले केंद्र सरकार के बजट के बारे में श्री पांडे ने बताया कि सरकार से उम्मीद है कि बजट में हेल्थ पर खर्च बढ़ाया जाए। सेंट्रल गवर्नमेंट ने पूर्व में कई कार्यक्रम व योजनाएं चलाएं हैं लेकिन आज भी क्षय रोग (टीबी) जैसी बीमारी का खत्मा नहीं किया गया है। हमारी यह उम्मीद है कि इस बजट में टीवी की खात्मा के लिए कारगर उपाय किया जाए।

धनबाद के पांच लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर को केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने किया सम्मानित


धनबाद:
बेकार बाँध स्थित ब्लेसिंग हॉल में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित संविधान गौरव दिवस अभियान कार्यक्रम में अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक सह लिम्का बुक रिकार्ड होल्डर एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अनिल बाँसफोर, लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर सुनील बाँसफोर, लिम्का बुक रिकार्ड होल्डर अमरजीत बाँसफोर, लिम्का बुक रिकार्ड होल्डर मुकेश बाँसफोर, लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर सुयश भारती को भारत सरकार के ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान नें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

वहीं अम्बेडकर स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष सह मुख्य प्रशिक्षक अनिल बाँसफोर, लिम्का बुक रिकॉर्ड होल्डर सुनील बाँसफोर, अमरजीत बाँसफोर, मुकेश बाँसफोर, सुयश भारती एवं तलवारबाजी के स्टेट प्लेयर अखिलेश बाँसफोर, रूपेश, नितेश, निकेश ये सभी खिलाडियों ने कमलेश पासवान ग्रामीण विकास राज्य मंत्री भारत सरकार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिरूप सौंपी। इस अवसर पर धनबाद के सांसद ढुलु महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा,भाजपा के धनबाद महानगर जिला अध्यक्ष श्रवण राय के साथ-साथ गणमान्य लोग उपस्थित थे।

गणतंत्र दिवस : मुख्य समारोह को लेकर हुआ परेड का पूर्वाभ्यास


Dhanbad :
गोल्फ ग्राउंड में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह को लेकर आज परेड का पूर्वाभ्यास किया गया।
इसमें उपायुक्त माधवी मिश्रा और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण किया तथा तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही परेड की सलामी ली। 

परेड में शामिल विभिन्न प्लाटून ने आकर्षक एवं भव्य परेड का स्वरूप प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि पुलिस जवानों की ओर से परेड की तैयारियां बेहतर तरीके से की गई है। परेड के दौरान किसी प्रकार की त्रुटियां न रहे, इसके लिए सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने परेड में भाग लेने वाले प्लाटून का हौसला बढ़ाया। उन्होंने सभी टुकड़ियों को पूरे स्वाभिमान व गर्व के साथ परेड में भाग लेने की सीख दी। 

गोल्फ ग्राउंड में उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, एसडीएम राजेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहें।

Jan 23, 2025

एसएसपी के नेतृत्व में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन


Dhanbad : जिला पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे सभी वरीय पदाधिकारी समेत थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l

गठित अपराध के रोकथाम व फरार गैंगस्टर्स की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश

समाहरणालय परिसर में आयोजित बैठक के दौरान कई महत्पूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी l बैठक के दौरान एसएसपी महोदय द्वारा पुलिस अधिकारियो को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विभिन्न थानों में दर्ज़ लंबित मुक़दमों की जांच में तेजी लाई जाए और यथाशीघ्र सभी मामलों की चार्जशीट समर्पित की जाए ।

सभी दुकान, मॉल, बाजार, अपार्टमेंट व भीड़ भाड़ वाले इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्देश

बैठक के दौरान ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनज़र सभी बैंक, एटीएम, मॉल, ज्वेलरी दूकान, पेट्रोल पंप, होटल, रेस्टोरेंट, वैध शराब दूकान, सभी अपार्टमेंट, मल्टी स्टोरी फ्लैट, हाउसिंग सोसाइटी, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, बस स्टैंड-ऑटो स्टैंड, पार्किंग स्थल, हॉस्पिटल,मॉल, स्कूल, कॉलेज, कोचिंग समेत सभी शिक्षण संस्थान, महत्वपूर्ण चौक चौराहों, बाजार, सिनेमा घरों में कैमरा लगाना अनिवार्य है। इस सम्बन्ध में सभी थाना प्रभारी को निदेशित किया गया है कि वह इन सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने की दिशा में गंभीरता से कार्य करेंगे।

महिला सुरक्षा व पॉक्सो से जुड़े मामलों में जल्द पुख्ता कर्रवाई का निर्देश

इसके अतिरिक्त एसएसपी द्वारा दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं POCSO एक्ट के तहत दर्ज़ मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया गया l महिला सुरक्षा को लेकर सभी थानों को बेहद संवेदनशील रहने को कहा गया।

लंबित मामलों में चार्जशीट दायर करने एवं थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का निर्देश

एसएसपी महोदय ने जिले में हालिया घटित संगठित अपराध से जुड़े मामलों पर गहनता से समीक्षा करते हुए फरार अपराधियों व सभी गैंगस्टर की गिरफ़्तारी जल्द सुनिश्चित करने हेतु कार्रवाई को तेज करने का निर्देश दिया l 


जिले में बढ़ते साइबर अपराध पर चिंता जताते हुए महोदय ने साइबर सेल को इन वारदातों में संलिप्त अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई को तेज करने का निर्देश भी दिया। साइबर अपराध से बचाव हेतु आम जन के बीच जागरूकता अभियान के तहत नागरिकों को जागरूक करने पर भी जोर देने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट व कुर्की के आदेश को यथाशीघ्र तमिल करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया l


SSP ने बैठक में अधिकारियों को कानून व्यवस्था को पुख्ता और प्रभावी बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थानों में पेंडेंसी कम करने, भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ तेज करने सहित मादक पदार्थों, मावेशियों की तस्करी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।


एसएसपी ने बताया कि धनबाद में अगर कोई भी व्यक्ति किसी संकट में हैं तो वह अपने मोबाइल फोन से एक स्कैन के जरिए पुलिस की हेल्प पा सकते हैं। इसके लिए धनबाद में डायल 112 को क्यूआर कोड से जोड़ दिया गया है। इस क्यूआर कोड की कॉपी को अधिक स्थानों पर लगाने का निर्देश दिया गया।


महोदय ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआं, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थो की बिक्री के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। 


एसएसपी महोदय ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस की पाठशाला जागरूकता अभियान के तहत शिक्षा के प्रसार प्रचार करने, नए कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने, साइबर अपराध व सडक सुरक्षा के रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार करने एवं डायन बिसाही व अन्धविश्वास को समाज से दूर करने के लिए जागरूकता अभियान पर जोर देने को कहा l 


उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया l जिले में बढ़ते सड़क हादसों पर एसएसपी महोदय ने चिंता व्यक्त करते हुए इसके रोकथाम हेतु उचित कार्रवाई के साथ साथ निरंतर विशेष जांच अभियान चलाने को कहा l इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने को कहा गया ताकि चोरी व लूट जैसे वारदतों को पूरी तरह रोका जा सके l


समीक्षा बैठक में एसएसपी श्री ह्रदीप पी जनार्दनन, एसपी सिटी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी, डीएसपी मुख्यालय 2 श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा श्री रजत मणिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी श्री आशुतोष सत्यम, डीएसपी सीसीआर श्री सुमित कुमार, डीएसपी ट्रैफिक श्री अरविन्द सिंह, डीएसपी मुख्यालय वन श्री शंकर कामती, डीएसपी साइबर श्री संजीव कुमार, डीएसपी अर्चना स्मृति खलको, डीएसपी श्री प्रदीप कुमार मिंज समेत तमाम पुलिस निरीक्षक, जिले के सभी थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी मौजूद थे l

राष्ट्रीय सूड़ी समाज के भवन निर्माण के लिए 1200 स्क्वायर फीट की जमीन दान

राष्ट्रीय सूड़ी समाज के भवन निर्माण के लिए 1200 स्क्वायर फीट की दान

धनबाद।
राष्ट्रीय सूड़ी समाज के वन भोज सह मिलन समारोह में एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई। इस समारोह में समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी राजेंद्र मंडल ने समाज के भवन निर्माण के लिए अपने स्वेच्छा से 1200 स्क्वायर फीट भूमि समाज को दान कर दी।

इस भवन के निर्माण के लिए समाज के लोग वर्षों से प्रतीक्षारत थे, लेकिन उन्हें भूमि उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण उनके भवन निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा था। राजेंद्र मंडल के इस पहल को समाज के अन्य सदस्यों ने सराहना की एवं समाज की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया।

समाज के लोगों ने राजेंद्र मंडल के इस पहल को समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और उनके इस योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस अवसर पर धनबाद जिला अध्यक्ष परितोष मंडल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय मंडल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कल्पना मंडल सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

इस समारोह में राष्ट्रीय सूड़ी समाज के राष्ट्रीय संयोजक रणबीर भारतीय ने कहा कि समाज के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है और राजेंद्र मंडल के इस योगदान के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को एकजुट होकर समाज के विकास के लिए काम करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मंडल ने कहा कि राजेंद्र मंडल का यह कदम समाज के लिए एक प्रेरणा है और हमें उनके इस योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को अपने समाज के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित हुए पूर्व सांसद सूरज मंडल, पूर्व विधायक अमित मंडल, राष्ट्रीय सूड़ी समाज के राष्ट्रीय संयोजक रणबीर भारतीय, प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मंडल, प्रदेश महामंत्री प्रकाश मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, प्रवेश प्रवक्ता मनबोध मंडल, प्रदेश विधि प्रमुख विमल मंडल, प्रदेश विधि प्रमुख सागर मंडल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सोनाली मंडल, प्रदेश महामंत्री कुमकुम देवी, महिला मोर्चा संरक्षक डोर मंडल, युवा मोर्चा कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल मंडल, युवा मोर्चा महामंत्री हिमांशु मंडल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विश्वनाथ मंडल, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष विकास मंडल, युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष पंकज मंडल, धनबाद जिला अध्यक्ष परितोष मंडल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय मंडल, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कल्पना मंडल, जिला महामंत्री नाविक मंडल व राजू मंडल, जिला उपाध्यक्ष मधुर मंडल, गोलक मंडल व हेमंत मंडल, जिला मंत्री सुबल मंडल, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कल्पना मंडल व महुआ मंडल, जिला मंत्री बुलू मंडल व सरिता मंडल, विधि प्रमुख मिनोती मंडल, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश मंडल, जिला कोषाध्यक्ष विकास मंडल, जिला मंत्री गौतम मंडल व राजा मंडल, सेवक मंडल, वृंदावन मंडल एवं हजारों की संख्या में समाज प्रेमी उपस्थित हुए।

यूट्यूबर मनोज डे की फॉर्च्यूनर ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, ऑटो चालक की हालत गंभीर

YouTuber-Manoj-Dey's-Fortuner-hits-an-auto-auto-driver-in-critical-condition

Dhanbad  :
धनबाद के तीसरा थाना क्षेत्र के जयरामपुर मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। चर्चित यूट्यूबर मनोज डे की फॉर्च्यूबर कार ने तेज रफ्तार में आते हुए एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, ऑटो चालक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनोज डे की फॉर्च्यूनर कार तेज रफ्तार में थी और ऑटो चालक अचानक सड़क पर आ गया। इससे पहले कि ऑटो चालक कुछ समझ पाता, फॉर्च्यूनर कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ऑटो चालक को अस्पताल पहुंचाया।

Jan 22, 2025

बोकारो-गिरिडीह बॉर्डर पर नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी

बोकारो-गिरिडीह बॉर्डर पर नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी

Bokaro :
बोकारो-गिरिडीह बॉर्डर पर नक्सलियों से मुठभेड़ की खबर है, जहां सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन चलाया है। यह मुठभेड़ बोकारो जिले के पेंक थाना क्षेत्र के पोखरिया पंचायत में बंदरा चुवां जंगल में हुई है।

इस ऑपरेशन में जिला पुलिस, सीआरपीएफ, और जगुआर के जवान शामिल हैं, और नक्सलियों के खिलाफ इस ऑपरेशन की कमान बोकारो एसपी स्वयं संभाल रहे हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जंगल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बोकारो और गिरिडीह की सीमा पर स्थित इस जंगल में नक्सलियों की गतिविधियों की सूचना के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया था। फिलहाल मुठभेड़ में नक्सलियों के हताहत होने की जानकारी मिल रही है, लेकिन अधिकारियों के मोबाइल बंद होने के कारण इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें - धनबाद का ऐसा गांव जहां नजर नहीं आएंगे एक भी पुरुष, जाने क्या है वजह.!

घटना स्थल पर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है, और इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई से नक्सलियों पर दबाव बनाया जा रहा है। जंगल के सभी रास्ते को सील कर दिया गया है, और किसी को उस ओर जाने नहीं दिया जा रहा है।

Jan 21, 2025

खरखरी गोली कांड: पुलिस ने आरोपी शेख मोबिन को देशी लोडेड कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

Kharkhari-bullet-case-Police-arrested-accused-Sheikh-Mobin-with-a-loaded-country-made-pistol

Dhanbad :
खरखरी गोली कांड में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त शेख मोबिन को देशी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में हुई है।

पुलिस के अनुसार, शेख मोबिन पर आरोप है कि वह खरखरी गोली कांड में शामिल था और उसने अवैध हथियार का उपयोग किया था। पुलिस ने उसके पास से एक देशी लोडेड पिस्टल और चार जिंदा गोलियां बरामद की हैं।

इस मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और शेख मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मधुबन थाना कांड सं0-14/25 में हुई है और अब तक कुल 19 गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं।

पुलिस ने बताया कि शेख मोबिन की गिरफ्तारी के साथ ही खरखरी गोली कांड के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इस मामले में विशेष टीम गठित की थी और उसके द्वारा की गई सघन छापामारी के दौरान यह गिरफ्तारी हुई है।

धनबाद का ऐसा गांव जहां नजर नहीं आएंगे एक भी पुरुष, जाने क्या है वजह.!

Dhanbad

Dhanbad :
धनबाद जिले के आशाकोठी गांव में एक अनोखी स्थिति देखने को मिल रही है, जहां एक भी पुरुष नहीं है। इसके पीछे की वजह कोयला तस्करी और हिंसक संघर्ष है।

कारू यादव नामक एक कोयला तस्कर का था दबदबा

आशाकोठी में कारू यादव नामक एक कोयला तस्कर का दबदबा था, जिसके बिना आदेश के कोई भी वहां नहीं जा सकता था। वह इतना शक्तिशाली था कि पुलिस तक उसके सामने नहीं टिकती थी। लेकिन एक खूनी संघर्ष के बाद पुलिस ने कारू यादव को गिरफ्तार कर लिया और उसे सलाखों के पीछे भेज दिया। इसके बाद गांव में सन्नाटा पसर गया और सभी पुरुष गायब हो गए। गांव में केवल एक-दो महिलाएं ही नजर आ रही हैं। आशाकोठी में एक बड़ा खाली मैदान है, जहां कुछ मवेशी बंधे हुए हैं।

पुलिस ने भारी मात्रा में किया अवैध कोयला जब्त

पुलिस और सीआईएसएफ की मदद से अवैध कोयला जब्त किया जा रहा है और उसे बीसीसीएल प्रबंधन को सौंपा जा रहा है। अब तक लगभग 1000 से 1500 टन अवैध कोयला जब्त किया जा चुका है। यह कार्रवाई पुलिस और सीआईएसएफ की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही है।

कोयल तस्करी को लेकर हिंसक झड़प हो चुकी थी आम बात

आशाकोठी और आसपास के इलाकों में कोयला तस्करी और हिंसक संघर्ष की घटनाएं आम बात हैं। पुलिस और कोयला चोरों के बीच कई बार संघर्ष हुआ है, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। यहां तक कि पुलिस पर भी हमला किया गया है।

कारू ने स्थापित किया था अवैध कोयला तस्करी का साम्राज्य

कारू न सिर्फ आशाकोठी बल्कि आसपास के बुदौरा, फुलरीटांड़, खटाल, पांडुआभीठा, बिराजपुर आदि इलाकों में भी कोयला के अवैध कारोबार को लेकर राज स्थापित किया था। यही कारण है कि यहां उसके समर्थक उसके लिए मरने मारने से भी पीछे नहीं हटते थे। इन्हीं के बदौलत उसने काला साम्राज्य खड़ा किया। क्षेत्र में अधिकतर बाइक से कोयला इसी जगह से ढोया जाता है। जो आज पूरी तरह से बंद है।

आशाकोठी में पुलिस व कोयला चोरों के बीच अक्सर होता रहा है संघर्ष

क्षेत्र में पहले भी कई बार दो गुटों के बीच कोयला चोरी, रंगदारी व वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष होता रहा है। पुलिस मामले में सख्ती दिखाती है तो ये कोयला चोर पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चुकते हैं। 22 सितंबर 2018 को बरोरा क्षेत्र की डेको आउटसोर्सिंग परियोजना के जरलाही पैच में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ टीम पर पथराव कर दिया गया था। हमले में सीआईएसफ जवान अशोक चौधरी बुरी तरह जख्मी हो गए थे। घायल जवान ने आत्मरक्षा के लिए हवाई फायरिंग भी की थी। इसके बाद कोयला चोर भाग गए थे। 25 जनवरी 2020 को बरोरा क्षेत्र की फुलारीटांड़ कोलियरी के अधीन चल रही डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के खुली खदान में छापेमारी करने गए पुलिस एवं सीआईएसएफ के जवानों पर कोयला चोरों ने हमला बोल दिया था। हमले में सीआईएसएफ के पांच जवान घायल हुए थे। 17 मार्च 2020 को बरोरा क्षेत्र के जीएम के नेतृत्व में डेको आउटसोर्सिंग परियोजना में छापेमारी करने गए कोयला अधिकारी, सीआईएसएफ और बरोरा पुलिस की टीम पर कोयला चोरों ने पथराव कर दिया था। टीम में शामिल सभी लोग इस घटना में बाल-बाल बच गए थे। काफिले में शामिल एक वाहन का शीशा टूटा था। काफिले में कई क्षेत्रीय कोल अधिकारी शामिल थे।

Jan 20, 2025

कुसुम बिहार कॉलोनी की महिलाओं के साथ मिलकर चलाया जागरूकता अभियान

Awareness-campaign-conducted-in-collaboration-with-women-of-Kusum-Bihar-Colony

Dhanbad :
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत सोमवार को "मैं हूं धनबाद" समूह के नेतृत्व में कुसुम बिहार कॉलोनी की महिलाओं के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें विशेष रूप से उपस्थित ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यातायात नियम का पालन करने से दुर्घटनाओं पर विराम लगेगा। दो पहिया वाहन चालकों से हाथ जोड़कर सही साइज वाली हेलमेट लगाने की अपील की गई।


 वहीं चार पहिया वाहन चालकों, सह चालकों तथा स्कूल वैन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने का निर्देश दिया गया।

परिवहन कार्यालय से जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार ने वाहन चालकों के लाइसेंस, हेलमेट एवं सीट बेल्ट की जांच की। सभी को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं ओवरस्पीड में वाहन नहीं चलाने की सलाह दी।
कार्यक्रम मे सनोज कुमार, मो सलाउद्दीन, कल्पना झा, प्रदीप कुमार सिंह, रिया सिंह, पूजा रत्नाकर, पूनम सिंह, रेणु कौशल, संतोषी आनंद, जया श्रीवास्तव, रश्मि वर्मा, किरण गुप्ता, मनीषा पांडेय, गीता आदि महिलाएं उपस्थित थी।


डीटीओ कार्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन

वहीं एक अन्य कार्यक्रम में जिला परिवहन कार्यालय में ए.एस.जी. आई होस्पिटल के सहयोग से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट कराने आए लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। उनको‌ सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई।

मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार, रोड इंजिनियरिंग एनालिस्ट अमरेश कुमार, आईटी देवेंद्र कुमार ए.एस.जी. आई होस्पिटल के रवि कुमार सिन्हा एवं संतोषी कुमारी उपस्थित थे।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, देखें पूरी लिस्ट

हाजीपुर:
समस्तीपुर मंडल अंतर्गत कपरपुरा-कांटी-पिपराहन रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर दिनांक 22.01.2025 से 29.01.2025 तक प्रीएनआई/एनआई कार्य के फलस्वरूप इस रेलखंड पर चलने वाली निम्न ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है।

🔸 *परिचालन रद्द की गई ट्रेनें:* 

1. 63311 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 22.01.2025 से 29.01.2025 तक ।

2. 63312 रक्सौल-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 22.01.2025 से 29.01.2025 तक ।

3. 63342 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक।

4. 63309 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक

5. 63314 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक

6. 63341 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक

7. 63338 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर 27.01.2025 से 29.01.2025 तक

8. 63313 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर 22.01.2025 से 29.01.2025 तक ।

9. 15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस 29.01.2025 को ।

10. 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 29.01.2025 को ।

🔸 *परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:* 

1. बरौनी से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक खुलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा- नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

2. मुजफ्फरपुर से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सगौली-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

3. आनंद विहार से 27.01.2025 से 29.01.2025 तक खुलने वाली 12558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज- सगौली-रक्सौल-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी।

4. रक्सौल से 27.01.2025 को खुलने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

5. भागलपुर से 27.01.2025 को खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

6. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 27.01.2025 को खुलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी।

7. कटिहार से 27.01.2025 को खुलने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

8. मुजफ्फरपुर से 27.01.2025 को खुलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

9. मुजफ्फरपुर से 27.01.2025 को खुलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलेगी।

10. बांद्रा टर्मिनस से 27.01.2025 को खुलने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा- रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

11. दिल्ली से 28.01.2025 को खुलने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी।

12. हावड़ा से 28.01.2025 को खुलने वाली 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते चलेगी।

*आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:* 

1. रक्सौल से 22.01.2025 से 26.01.2025 तक खुलने वाली 63314 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू का आंशिक समापन मेहसी में किया जाएगा ।

2. पाटलिपुत्र से 28.01.2025 को खुलने वाली 15201 पाटलिपुत्र-बगहा इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा ।

3. पाटलिपुत्र से 28.01.2025 को खुलने वाली 15555 पाटलिपुत्र-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा ।

4. मुजफ्फरपुर से 22.01.2025 से 26.01.2025 तक खुलने वाली 63341 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू मुजफ्फरपुर के बदले मेहसी से नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेगी ।

5. बगहा से 29.01.2025 को खुलने वाली 15202 बगहा-पाटलिपुत्र बगहा के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी ।

6. बापूधाम मोतिहारी से 29.01.2025 को खुलने वाली 15556 बापूधाम मोतिहारी-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बापूधाम मोतिहारी के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी ।

सीबीआई ने बीसीसीएल के क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

CBI-arrested-BCCL-clerk-red-handed-while-taking-bribe

Dhanbad :
धनबाद में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बीसीसीएल के क्लर्क प्रणय सरकार को 14 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी धनबाद स्थित कोयला भवन से हुई है, जहां प्रणय सरकार अपनी ड्यूटी पर तैनात थे।

पीएफ की राशि ट्रांसफर करने के बदले में रिश्वत मांग की थी 

सीबीआई के अनुसार, प्रणय सरकार पर आरोप है कि वह एक कर्मचारी से पीएफ की राशि ट्रांसफर करने के बदले में रिश्वत मांग रहा था। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

सूत्रों ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस गिरफ्तारी के बाद बीसीसीएल के अन्य कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है।

प्रणय सरकार के खिलाफ कई अन्य शिकायतें भी मिली

प्रणय सरकार के खिलाफ कई अन्य शिकायतें भी मिली हैं, जिनमें वह अन्य कर्मचारियों से भी रिश्वत मांगता था। सीबीआई अब इन शिकायतों की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी के खिलाफ और भी आरोप लगाए जा सकते हैं।

मंईया सम्मान योजना आवेदन में मिल रही है गड़बड़ी की शिकायतें, जल्द छठी किस्त होगा जारी

मैया सम्मान योजना

Ranchi :
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'मंईया सम्मान योजना' के तहत लाभुक महिलाओं को इस सप्ताह राशि मिलने वाली है। योजना के तहत आवेदन जमा करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और सत्यापन के बाद लाभुक महिलाओं के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी।

लाखों महिलाओं को मिलेगा लाभ:

 राज्य सरकार के अनुसार, इस योजना के तहत 59 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ मिलने की संभावना है। राज्य के सभी जिलों में प्रखंड और अंचल कार्यालयों में आवेदन जमा किए जा रहे हैं। हालांकि, आवेदन सत्यापन के दौरान कई जिलों में गड़बड़ी के मामले भी सामने आए हैं। कई ऐसे लाभुक पकड़े गए हैं जिन्होंने गलत जानकारी देकर योजना का लाभ लेने की कोशिश की है।

सत्यापन प्रक्रिया जारी: 

राज्य सरकार ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे योजना के अपात्र लाभुक को चिह्नित करें और इस संबंध में विभाग को रिपोर्ट दें। जिला स्तर पर आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही सभी आवेदनों का सत्यापन पूरा कर लिया जाएगा।

जरूरी अपडेट : मंईयां सम्मान योजना की छठी किस्त 20 जनवरी से

योजना की प्रमुख बातें:

 * राशि: योजना के तहत चयनित महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपये दिए जाते हैं।

 * शुरुआत: यह योजना पिछले साल अगस्त में शुरू की गई थी।

 * आवेदन: राज्य भर में 67,84,154 आवेदन जमा हुए हैं, जिनमें से 58,09,779 आवेदन सत्यापित हो चुके हैं।

 * भुगतान: इस माह जनवरी की राशि लाभुक महिलाओं के खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

गड़बड़ी पर कार्रवाई:

राज्य सरकार ने उन लाभुक महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है जिन्होंने गलत जानकारी देकर योजना का लाभ लिया है। ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश:

राज्य सरकार ने सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, लाभुक महिलाओं को भी अपील की गई है कि वे योजना से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए संबंधित कार्यालयों से संपर्क करें।

योजना का उद्देश्य:

यह योजना राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाना है ताकि वे अपने परिवार का पालन-पोषण बेहतर तरीके से कर सकें।

निष्कर्ष:

मंईया सम्मान योजना राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य महिलाओं के सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। हालांकि, योजना के क्रियान्वयन के दौरान कुछ चुनौतियां भी सामने आ रही हैं। सरकार ने इन चुनौतियों से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। उम्मीद है कि इस योजना के माध्यम से राज्य की महिलाओं का जीवन स्तर बेहतर होगा।

Jan 19, 2025

राष्ट्रीय सूड़ी समाज का वनभोज सह मिलन समारोह किया गया आयोजन

धनबाद: राष्ट्रीय सूड़ी समाज ने रविवार को कोलाकुसमा के उत्क्रमित +2 स्कूल परिसर में आयोजित वनभोज सह मिलन समारोह के माध्यम से एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक स्थापित किया। इस कार्यक्रम में गोड्डा के पूर्व सांसद सूरज मंडल, पूर्व विधायक अमित मंडल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

समारोह का शुभारंभ सुबह 10 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में समाज की एकता और सामाजिक सद्भाव के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इन मूल्यों के बिना समाज का विकास संभव नहीं है।

राष्ट्रीय सूड़ी समाज के संस्थापक रणबीर भारतीय ने समाज के पूर्वजों के योगदान को याद करते हुए कहा कि हमें अपने समाज के शहीदों को जानने की जरूरत है और उसे पर बताए गए रास्ते पर चलने की आवश्यकता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धनबाद शहर के बीचों बीच तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला नया कार्यालय समाज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।


समारोह में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनंद लेते हुए लोगों ने आपस में गर्मजोशी से बातचीत की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समारोह में चार चांद लगा दिए।

समारोह में राष्ट्रीय संयोजक रणबीर मंडल, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मंडल, झारखंड प्रदेश युवा मोर्चा कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर निर्मल मंडल, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सोनाली मंडल, अमीन मंडल, महुआ मंडल, कल्पना मंडल, राजू मंडल, प्रकाश मंडल, परितोष मंडल, विकास मंडल, गौतम मंडल, राजा मंडल, भोलानाथ मंडल, अजीत मंडल, बुलू मंडल, सरिता मंडल, पंकज मंडल सहित सैकड़ों समाजप्रेमी मौजूद थे.

जरूरी अपडेट : मंईयां सम्मान योजना की छठी किस्त 20 जनवरी से

मंईयां सम्मान योजना की छठी किस्त : जरूरी अपडेट
मईया सम्मान योजना 

Ranchi : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ के तहत छठी किस्त का इंतजार कर रही लाखों लाभार्थी महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। 20 जनवरी, 2025 से ही योजना की छठी किस्त लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है।
क्या आपका पैसा रुकेगा?
हालांकि, इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ जरूरी शर्तें पूरी करनी होती हैं। यदि आपने ये शर्तें पूरी नहीं की हैं, तो आपकी किस्त रुक सकती है।
* आधार कार्ड: आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
* राशन कार्ड: आपके राशन कार्ड में ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए।
क्यों जरूरी है ये?
सरकार द्वारा सीधे लाभार्थियों के खातों में पैसे भेजने की प्रक्रिया को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) कहा जाता है। इस प्रक्रिया में आधार कार्ड और राशन कार्ड जैसी पहचान के दस्तावेजों का उपयोग किया जाता है। यदि आपकी जानकारी इन दस्तावेजों में अपडेट नहीं है, तो पैसे आपके खाते में ट्रांसफर नहीं हो पाएंगे।
इसे भी पढ़ें - मईया सम्मान योजना का साइट बंद, सीओ कार्यालय के चक्कर लगा रही है महिलाएं

क्या करें?
यदि आपने अभी तक अपना आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक नहीं किया है या आपके राशन कार्ड में ई-केवाईसी नहीं करवाई है, तो तुरंत अपने नजदीकी बैंक या राशन कार्ड केंद्र संपर्क करें।
मंईयां योजना की खास बातें
* लाभार्थी: झारखंड की लगभग 56 लाख महिलाएं इस योजना की लाभार्थी हैं।
* राशि: हर महीने 2500 रुपये
* उद्देश्य: महिलाओं के सशक्तिकरण और आर्थिक स्थिति में सुधार
अन्य महत्वपूर्ण बातें
* योजना की जानकारी के लिए आप संबंधित सरकारी वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
* यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप अपने ग्राम पंचायत या ब्लॉक कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं।
निष्कर्ष
मंईयां योजना झारखंड सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सभी लाभार्थियों को उपरोक्त बताए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए आप निम्नलिखित स्रोतों का उपयोग कर सकते हैं:
* झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट
* ब्लॉक कार्यालय या अंचल कार्यालय 
नोट: यह जानकारी सामान्य जानकारी के लिए है। किसी भी विशिष्ट जानकारी के लिए कृपया संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।
कृपया इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सकें।


#मंईयांयोजना #झारखंड #महिलासशक्तिकरण

धनबाद में अवैध बालू लदा हाइवा व ट्रेक्टर जब्त, गोविंदपुर व टुंडी थाना में एफआईआर दर्ज

Haiva-and-tractor-loaded-with-illegal-sand-seized-in-Dhanbad,-FIR-lodged-in-Govindpur-and-Tundi-police-station

Dhanbad : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक, बसंत उरांव, विजय करमाली, सुमित प्रसाद एवं आवंटित सशस्त्र बल के साथ संयुक्त रूप से गोविन्दपुर एवं पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया।

इस संबंध में खनन पदाधिकारी ने बताया कि जांच के कम में गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के मोहन पेट्रोल पम्प के पास एक बिना नंबर प्लेट के बालू लदा लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर तथा पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र के पोखरिया चौक के पास एक बालू लदा हाईवा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 10 सी.एम. 3992 है, को बिना परिवहन चालान का अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए पाये जाने पर विधिवत जब्त कर हुए संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

इसे भी पढ़े : विश्व कप खो-खो 2025 में महिला टीम फाइनल में
दोनों वाहनों के चालक जांच दल को देखते ही फरार हो गये।
खनन पदाधिकारी ने बताया कि खनिज के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा व्यापक रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Jan 18, 2025

भारत ने खो-खो वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया

भारत ने खो-खो वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया

नई दिल्ली :
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 66-16 से हराकर खो-खो वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल है, क्योंकि यह पहली बार है जब भारत खो-खो वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है।

भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और उन्हें 66-16 से हराया। इस जीत के साथ, भारत ने खो-खो वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और अब वह अपने पहले खिताब की दौड़ में शामिल हो गया है।

इसे भी पढ़े - मईया सम्मान योजना की साइट बंद

भारतीय टीम की इस जीत पर पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है और लोग अपनी टीम को बधाई दे रहे हैं। अब सभी की निगाहें फाइनल मैच पर हैं, जहां भारत अपने पहले खो-खो वर्ल्ड कप खिताब की दौड़ में शामिल होगा।

मंईयां सम्मान योजना का साइट बंद, सीओ ऑफिस के बाहर चिपका है नोटिस

मईया सम्मान योजना
मंईयां सम्मान योजना 

Dhanbad : महिला सम्मान योजना के लिए पिछले 17 दिनों से जिले की महिलाएं लगातार सीओ ऑफिस के चक्कर काट रही हैं। कई महिलाएं नया आवेदन जमा करने के लिए भी सीओ ऑफिस जा रही हैं। महिलाओं का कहना है कि आवेदन जमा करने के बाद भी उनके खाते में पैसा नहीं आ रहा है। इस बारे में जानकारी लेने के लिए वे रोजाना सीओ कार्यालय जाती हैं लेकिन निराश होकर लौटती हैं। कुछ दिन पहले महिला सम्मान योजना की वेबसाइट बंद होने पर महिलाओं ने सीओ कार्यालय में हंगामा भी किया था और वहां लगे पोस्टर आदि फाड़ दिए थे। धनबाद सीओ ऑफिस में कर्मचारियों ने एक नोटिस चिपकाया है जिसमें बताया गया है कि योजना की वेबसाइट बंद है। प्रज्ञा केंद्र और राज्य सरकार के बीच 31 दिसंबर 2024 को हुए समझौते के बाद से यह वेबसाइट बंद है। राज्य सरकार ने महिला सम्मान योजना की अगली किस्त सीधे बैंक खातों में भेजने का निर्देश दिया है, लेकिन अधिकारी कह रहे हैं कि उन्हें इस बारे में मुख्यालय से कोई दिशानिर्देश नहीं मिले हैं।

सीओ कार्यालय से निराश लौट रही महिलाएं

 उदासीनता के आलम में सभी महिलाओं ने कहा कि बीडियों का कहना है कि सरकार की ओर से जो योजना बनाई जाती है उसका लाभ मिलना चाहिए। लेकिन यहां तो महिलाओं को भटकना पड़ रहा है। कई महिलाओं ने कहा कि पहले प्रज्ञा केंद्र से आवेदन जमा किया गया था। लेकिन अब प्रज्ञा केंद्र का करार खत्म हो गया है। ऐसे में महिलाएं नहीं जानती कि अब आवेदन कहां और कैसे जमा करें। कहीं कोई नहीं सुन रहा, अधिकारी कहते हैं मुख्यालय से गाइडलाइन नहीं मिली है।

इसे भी पढ़ें - धनबाद में मंईयां सम्मान योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी, 2257 महिलाओं के बैंक खाते डुप्लीकेट

आवेदनों की अपलोडिंग व पुराने की जांच बंद

सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने 17 दिन पहले ही झारनेट पर मंईयां सम्मान योजना का अपना पोर्टल लांच किया। लेकिन, सीओ और बीडीओ का पासवर्ड जेनरेट नहीं होने के कारण साइट बंद है। महिलाओं के नए आवेदनों की अपलोडिंग ठप है। साइट नहीं खुलने से पुराने आवदनों की जांच भी नहीं हो पा रही है। सीओ ऑफिस में कई महिलाओं ने बताया कि आवेदन जमा नहीं होने व साइट बंद रहने के कारण योजना की राशि नहीं आने से परेशान हैं। हर दिन सीओ कार्यालय से लौट जा रही हैं। आवेदन जमा करने के लिए आकर लौट रहे हैं।

इसे भी पढ़ें - करमदाह मेला देख वापस लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

कई बार लगा चुके हैं चक्कर

महिलाएं धनबाद सीओ कार्यालय में मंईंयां सम्मान योजना का फॉर्म जमा करने आई हैं। लेकिन साइट बंद रहने से आवेदन जमा नहीं हो पाया।

कई महिलाओं ने कहा कि मंईया सम्मान योजना के लिए आवेदन प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन जमा किया। कहा कि 3 महीने से सीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। अब साइट बंद होने का बहाना है।

सीओ-बीडीओ के पासवर्ड से ही खुलता है नया पोर्टल

समाजिक सुरक्षा कोषांग झारखंड ने मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा रोकने को कई बदलाव किए है। विभाग द्वारा लांच नए पोर्टल का साइट सीओ और बीडीओ के लॉगिन से ही खुलेगा। सीओ, बीडीओ का अपना-अपना पासवर्ड होगा। पासवर्ड डालते ही ओटीपी आएगा। इसके बाद साइट खुलेगी। तब नया आवेदन अपलोड व पुराने आवेदन की जांच संभव है। 

पासवर्ड मिलते ही डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में कैसे राशि ट्रांसफर

समाजिक सुरक्षा कोषांग के सह निदेशक नियाज अहमद ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर सामाजिक सुरक्षा कोषांग झारखंड ने 5-6 दिन पहले ही झारनेट पर मंईंया सम्मान योजना का अपना पोर्टल लांच किया। लेकिन, सीओ और बीडीओ का पासवर्ड जेनरेट नहीं होने के कारण साइट बंद है। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ-सीओ का पासवर्ड शनिवार तक जेनरेट हो जाएगा। इसके बाद साइट फंक्शन में आ जाएगा। इसके बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में कैसे राशि ट्रांसफर होना है इसको लेकर मुख्यालय से कोई गाइडलाइन नहीं आया है। 


Jan 17, 2025

करमदाह मेला से लौटने के दौरान भीषण सड़क हादसा, दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल


Dhanbad :
धनबाद - जामताड़ा बॉर्डर के समीप कर्मदाह मेला के पास दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई।

मृतक युवक की पहचान गोविंदपुर के जमडीहा पंचायत अंतर्गत कुबरीटांड निवासी हाशिम अंसारी के रूप में हुई है। वह अपने घर से मेला घूमने के लिए निकला था और मेला घूमकर वापस घर लौटते समय यह हादसा हुआ। हाशिम अंसारी के परिवार में उनकी मौत के बाद कोहराम मच गया है।
हादसा कर्मदाह मेला से लगभग 200 मीटर दूरी पर एक पुल पर हुआ, जहां दो बाइक आपस में टकरा गईं। तेज रफ्तार के कारण बाइक नियंत्रित नहीं हो पाईं और दोनों बाइक एक दूसरे से जोरदार टकरा गईं। इस हादसे में हाशिम अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।



घायल युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

भारतीय वायुसेना में अग्निवीर वायु पदों के लिए भर्ती शुरू, 27 जनवरी तक करें आवेदन


नई दिल्ली :
भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर वायु पदों के लिए अविवाहित भारतीय पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। भारतीय वायुसेना के अग्निवीर वायु के लिए पंजीकरण 27 जनवरी, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर किया जा सकेगा। 

■उम्मीदवार अग्निवीर वायु की भर्ती के लिए 7 जनवरी 2025 सुबह 11 बजे से 27 जनवरी 2025 रात 11 बजे तक भारतीय वायु सेना की वेबसाइट पर लॉग इन कर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। इस भर्ती में 1 जनवरी 2005 से 01 जुलाई 2008( दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच जन्में अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। साथ ही इच्छुक अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार भर्ती से संबंधित सभी नियमों की जानकारी भारतीय वायुसेना की वेबसाइट से ले सकते हैं।

प्रवासी मजदूरों के निबंधन,लाभ के लिए कार्यशाला का आयोजन


Dhanbad :
जिले के बलियापुर प्रखंड में प्रवासी मजदूरों से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला एवं "Mobilization cum skill awareness" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

■इस कार्यशाला में सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार ने प्रवासी श्रमिकों से संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वैसे श्रमिक जो रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों, देशों में रोजगार के बेहतर तलाश में जाते हैं वे अनिवार्य रूप से श्रमाधान.झारखण्ड.जी0ओ0भी0.कॉम पोर्टल पर प्रवासी मजदूर अधिनियम 1979 के अंतर्गत निबंधन कराकर जाएं ताकि श्रमिकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो ।

बचपन की है यही पुकार, शिक्षा है हमारा जन्म सिद्ध अधिकार

■उनके द्वारा बताया गया कि सामान्य मृत्यु, दुर्घटना या प्राकृतिक आपदा के कारण जिले के प्रवासी श्रमिक की मृत्यु/अशक्त होने पर उन्हे अपने घर तक लाने के लिए 50 हजार तक की राशि मुख्यमंत्री झारखण्ड प्रवासी श्रमिक दुर्घटना कोष से दी जायेगी,प्रवासी श्रमिक की दुर्घटना में दो अंग या दोनों ऑख या अंग की हानि होने पर एवं दुर्घटना/प्राकृतिक आपदा में श्रमिक की मृत्यु होने पर पंजीकृत एवं अपंजीकृत प्रवासी श्रमिकों को 75 हजार से दो लाख रूपये तक का भुगतान किया जायेगा। 

■जिला कौशल पदाधिकारी तथा UNDP धनबाद के द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना के विषय में संपूर्ण जानकारी दी गई , योजना के अंतर्गत चल रहे सभी उपयोजना के अंतर्गत चल रहे केंद्रों की तथा विभिन्न प्रशिक्षण विषय के बारे में जानकारी दी गई। 

■प्रखंड के सभी बेरोजगार युवाओं को योजना से जोड़ने हेतु गहन चर्चा की गई, तथा उपस्थित मुखिया एवं पार्षद द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह पूर्ण रूप से सहायता करेंगे तथा युवाओं को प्रशिक्षण से जुड़ने में मदद एवं प्रेरित करेंगे।

■सहायक श्रमायुक्त के द्वारा श्रम विभाग के संचालित सभी योजनाओं का जानकारी विस्तृत रुप में प्रोजेक्टर (ओडियो, विडियो)के माध्यम से प्रदर्शित किया गया एवं सभी आगन्तुकों से अपील किया गया कि जो भी मजदुर अपने राज्य से दूसरे राज्य में कार्य करने जाते है वे अपना निबंधन प्रवासी मजदूर के रुप में श्रम विभाग में जरुर करवायें। साथ ही सहायक श्रमायुक्त द्वारा बिभाग से संचालित झारखण्ड असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा योजना/ झारखण्ड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में निबंधन तथा मुख्यमंत्री सारथि योजना अंर्तगत संचालित योजनाओ की विस्तृत जानकारी दी गई ।

बाल मजदूरी है अभिशाप, बच्चों से मजदूरी करवाना है पाप

■साथ हीं उन्होंने बाल एवं किशोर श्रम किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम, 1986 की जानकारी दी। इस पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने निम्नलिखित जानकारी दी-

बाल श्रम यानि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कार्य लेना सामाजिक कुरीति ही नहीं कानूनन अपराध है।


•किसी भी नियोजन में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नियोजन प्रतिबंधित है।


•किसी भी खतरनाक नियोजन एवं प्रक्रिया में 18 वर्ष से कम आयु के अल्पव्यस्कों का नियोजन प्रतिबंधित है।


•यदि इन कार्यों में 18 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिका/अल्पव्यस्क नियोजित पायें जाते है तो दोषी नियोजकों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।


•किसी भी प्रतिष्ठान में 14 वर्ष से कम उम्र के बालकों का व खतरनाक नियोजनों में आयुवर्ग 14-18 वर्ष का नियोजन प्रतिषेधित्त है। उल्लंघन की स्थिति में 20,000 रूपये से 50,000 रूपये तक का जुर्माना अथवा 6 मास से 2 वर्ष तक का कारावास या दोनों हो सकता है। 


•सभी से अपील है कि 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से किसी भी नियोजन में तथा 18 वर्ष से कम उम्र के अल्पवयस्कों से खतरनाक नियोजन या प्रक्रिया में कोई कार्य न लें।


यदि किसी घर, होटल, ढाबा, ईटभट्ठा मोटर गैरेज, क्रशर इत्यादि में कोई बाल श्रमिक या किसी खदान, कारखाना इत्यादि खतरनाक प्रक्रिया में अल्पव्यस्क कार्यरत पाया जाता है तो इसकी सूचना टॉल फ्री संख्या 18003456526 एवं 1098 पर दी जा सकती है।


■मौके पर ब्लॉक के प्रखंड के प्रमुख, उप प्रमुख, मुखिया, वार्ड सदस्य के साथ के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।

खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 93 एकड़ में लगे अवैध अफीम के फसलों को किया गया नष्ट


Khunti:
खूंटी पुलिस ने अफीम के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। पूरे दिन चली इस कार्रवाई में 93 एकड़ में लगे अवैध अफीम के फसलों को नष्ट किया गया है। इस अभियान में सोयको थाना क्षेत्र के कुड़ापुर्ति पंचायत, मुरहू थाना क्षेत्र के एतरे, उड़ीकेल, तपिंगसरा और बुड़िमा तथा मारंगहादा क्षेत्र के लांदूप गांवों में ग्रामसभाओं की बैठकें हुईं।


इन बैठकों में ग्रामसभाओं ने अपने-अपने गांवों में लगे अवैध अफीम की फसलों को नष्ट करने का निर्णय लिया। पुलिस ने बताया कि खूंटी सदर थाना क्षेत्र के मुरही व दबगना में 10 एकड़, अड़की के उलिहातू व सुराकोचा में 18 एकड़, मारंगहादा के पतराटोली और लांदूप में 15-15 एकड़ में लगे अफीम की फसलों को नष्ट किया गया।


इसके अलावा, मुरहू थानेदार रामदेव यादव ने सुदूर गांवों में पहुंचकर जरूरतमंद वृद्ध-वृद्धाओं को कम्बल बांटे। एसडीपीओ वरूण रजक ने भी खूंटी सदर थाना क्षेत्र के गांवों में जाकर ग्रामीणों को अवैध अफीम की खेती के विरोध में जागरूक किया। एसपी ने जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वे अवैध अफीम की खेती की सूचना पुलिस को दें, जिससे इसे रोकने में मदद मिल सके।

Jan 16, 2025

खूंटी में बिरसा कॉलेज के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

A-student-of-Birsa-College-in-Khunti-committed-suicide-by-hanging-himself


छात्र ने लगाई फंसी

Khunti :
बिरसा कॉलेज के 20 वर्षीय छात्र सुनील मुंडू ने गुरुवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह खूंटी शहर के लोबिन बगान रोड नंबर दो में रहता था और बिरसा कॉलेज में बीए की पढ़ाई कर रहा था।

पिता ने सुनाई आपबीती

सुनील के पिता जोसेफ मुंडू ने बताया कि उनका पुत्र घर में हमेशा गुमसुम रहता था और परिवार के सदस्यों से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे वह घर में अकेला था, और अपराह्न लगभग डेढ़ बजे उसकी बहन सुषाना ने उसे फांसी के फंदे से लटकते हुए पाया।

इसे भी पढ़े: कारू यादव गिरफ्तार

सुषाना ने शोर मचाया, और लोग जुटकर दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे। उन्होंने सुनील को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सुनील के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

धनबाद पुलिस ने मधुबन थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी और बमबारी की घटना में कारु यादव सहित 4 अभियुक्त गिरफ्तार

Dhanbad : धनबाद पुलिस ने मधुबन थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी और बमबारी की घटना में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में कारु यादव उर्फ देवेंद्र यादव, रौशन यादव, नरेश कुमार यादव और बजरंगी पासवान उर्फ धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं. एसएसपी एचपी जनार्दन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान उन्होंने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा गोलियां और 7.85 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं.

इस मामले में मधुबन थाना में कांड संख्या 01/25, 02/25 और 03/25 दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

सड़क दुर्घटना : जमशेदपुर में एक युवक की मौत

पुलिस उपाधीक्षक नौशाद आलम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अभियुक्तों के पास से बरामद किए गए हथियार और नकदी को जब्त कर लिया है.

इस मामले में पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 307, 353, 332 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा.

इस मामले में पुलिस की जांच जारी है. पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ और भी सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

सड़क दुर्घटना में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की मौत

जमशेदपुर में सड़क दुर्घटना

जमशेदपुर :
एक दुखद घटना में जमशेदपुर चाईबासा से लौटते समय जय किशन नामक एक युवक, जो मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के रूप में कार्यरत था, सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। यह घटना चौक के पास हुई, जब उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

इलाज के दौरान जय किशन दम तोड़ा

हादसे में गंभीर रूप से घायल जय किशन को तुरंत 108 एंबुलेंस के माध्यम से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना ने उसके परिवार और जानने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही

पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की गई और घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। अब पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

परिवार गहरे सदमे में 

जय किशन के परिवार ने बताया कि वह एक अच्छे और मेहनती युवक थे। उनकी मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि जय किशन की मौत के बाद से घर में मातम का माहौल है।

Jan 15, 2025

भारतीय सेना दिवस पर कर्नल जे के सिंह ने की उद्‌घोषणा


धनबाद : धनबाद के निवासी कर्नल जे के सिंह जो वर्तमान में झारखण्ड पुलिस में कमांडेंट के पद पर तैनात है। बुधवार 15 जनवरी को इन्होंने भारतीय सेना दिवस परेड में कमेन्टरी की। यह 15 जनवरी को प्रात: 7:52 से 10:06 पर दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ। इस वर्ष भारतीय सेना दिवस परेड जो कि भारतीय सेना की वीरता और बलिदान का प्रतीक है, महाराष्ट्र के बी इ जी सेंटर पूणे में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान थलसेनाध्यक्ष जेनाल उपेन्द्र द्विवेदी, परम विशिष्ट सेवा मैडल, बौ अति विशिष्ट सेवा मैडल की ओर सभी ऑफिसर्स और अन्य पद को शुभकामना सन्देश दी। और सभी सैनिकों को भारतीय सेना की महान परंपरा के प्रति निष्ठावान बने रहने और देश के लिए सर्वस्व समर्पित करने की प्रेरणा दिए। कार्यक्रम के दौरान जिन शूरवीर सैनिकों ने मातृ भूमि की सेवा में अपने प्राण न्योछावर किए, उन शहीद परिवार को और अदम्य साहस प्रदर्शन करने वाले वीर सैनिकों को थलसेनाध्यक्ष ने सम्मानित किया। कर्नल सिंह बतौर हिन्दी कमेन्टेटर पिछले तकरीबन दो दशकों से राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में विशेष योगदान दे रहे हैं। 

 अनुराग गुप्ता, आईपीएस पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक ने हमेशा से राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर विशेष योगदान देने के किए कर्नल सिंह सहित समस्या बल को प्रेरित किया है। यह राष्ट्र और राज्य के लिए गौरव की बात है।कर्नल सिंह भारतीय सेना की गौरव गाथा जो कि भारतीय सेना के सैनिक की प्राचीन काल से अब तक की यात्रा का वृतान्त है, वहाँ इस कार्यक्र में भी बतौर उद्‌घोषक अपना योगदान दिया। आर्मी पैरालिम्पिक नोड जिसमें ऐसे सैनिक जिन्होंने युद्ध में अपने अंगों का बलिदान दिया और खेल के क्षेत्र में देश के लिए लड़ना चाहते हैं, उसे राष्ट्रीय उत्कृष्टता केन्द्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जा रहा है, उस पर आधारित फिल्म में कर्नल जे के सिंह की ही वॉयस ओवर रिकॉर्ड किया गया है। 

इस उद्‌घाटन के दौरान नायब सूबेदार होकाटो सेमा पेरिस 2024 पैरालंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सीटिंग शॉटपुल और सिमरन पत्नी नायक गजेन्द्र 200 मीटर स्प्रिंट नोड उद्‌घाटन में मौजूद रहे। इसका उद्‌घाटन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया।रक्षामंत्री जवानों के साथ चायपान कार्यक्रम में शामिल हुए। वहाँ भी झारखण्ड पुलिस की आवाज कर्नले जे के सिंह की उपस्थिति उद्‌घोषक के रूप में हुई।