Jan 23, 2025

यूट्यूबर मनोज डे की फॉर्च्यूनर ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर, ऑटो चालक की हालत गंभीर

YouTuber-Manoj-Dey's-Fortuner-hits-an-auto-auto-driver-in-critical-condition

Dhanbad  :
धनबाद के तीसरा थाना क्षेत्र के जयरामपुर मोड़ पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। चर्चित यूट्यूबर मनोज डे की फॉर्च्यूबर कार ने तेज रफ्तार में आते हुए एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, ऑटो चालक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनोज डे की फॉर्च्यूनर कार तेज रफ्तार में थी और ऑटो चालक अचानक सड़क पर आ गया। इससे पहले कि ऑटो चालक कुछ समझ पाता, फॉर्च्यूनर कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ऑटो चालक को अस्पताल पहुंचाया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.