खूंटी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 93 एकड़ में लगे अवैध अफीम के फसलों को किया गया नष्ट


Khunti:
खूंटी पुलिस ने अफीम के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है। पूरे दिन चली इस कार्रवाई में 93 एकड़ में लगे अवैध अफीम के फसलों को नष्ट किया गया है। इस अभियान में सोयको थाना क्षेत्र के कुड़ापुर्ति पंचायत, मुरहू थाना क्षेत्र के एतरे, उड़ीकेल, तपिंगसरा और बुड़िमा तथा मारंगहादा क्षेत्र के लांदूप गांवों में ग्रामसभाओं की बैठकें हुईं।


इन बैठकों में ग्रामसभाओं ने अपने-अपने गांवों में लगे अवैध अफीम की फसलों को नष्ट करने का निर्णय लिया। पुलिस ने बताया कि खूंटी सदर थाना क्षेत्र के मुरही व दबगना में 10 एकड़, अड़की के उलिहातू व सुराकोचा में 18 एकड़, मारंगहादा के पतराटोली और लांदूप में 15-15 एकड़ में लगे अफीम की फसलों को नष्ट किया गया।


इसके अलावा, मुरहू थानेदार रामदेव यादव ने सुदूर गांवों में पहुंचकर जरूरतमंद वृद्ध-वृद्धाओं को कम्बल बांटे। एसडीपीओ वरूण रजक ने भी खूंटी सदर थाना क्षेत्र के गांवों में जाकर ग्रामीणों को अवैध अफीम की खेती के विरोध में जागरूक किया। एसपी ने जिलावासियों से अनुरोध किया है कि वे अवैध अफीम की खेती की सूचना पुलिस को दें, जिससे इसे रोकने में मदद मिल सके।

Post a Comment

0 Comments