सरायकेला : जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। रात करीब 11:30 बजे टेलर संख्या NL01AD-9921 सड़क किनारे खड़ी थी, जो अचानक लुढ़ककर वन विभाग में घुस गई। इस घटना में वन विभाग की बाउंड्री वॉल टूट गई, लेकिन गनीमत यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
टेलर के चालक ने बताया कि वह रात 11:30 बजे वाहन में सोया हुआ था, जब अचानक टक्कर की आवाज से उसकी नींद खुली। उसने बताया कि वह चालियामा से आयरनओर की गोली लेकर रामगढ़ जा रहा था और कांड्रा मोड़ में सड़क किनारे टेलर खड़ा कर सो गया था। चालक के अनुसार, टेलर का हवा घटने से यह घटना घटी।
यह पहली बार नहीं है जब कांड्रा में ऐसा हादसा हुआ है। इससे पहले भी कई बार भारी वाहनों की वजह से वन विभाग को नुकसान उठाना पड़ा है। उक्त मार्ग से 24 घंटे भारी वाहनों का परिचालन होता है, लेकिन यहां नियम कानूनों को ताक पर रखकर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लगी रहती है। परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस की नजर में यह मामला नहीं आता है। अक्सर देखा जाता है कि वाहन चालक बगैर वाहनों के चक्के के पीछे जाम लगाए हैंड ब्रेक के भरोसे गाड़ियों को खड़ी कर बाहर निकल जाते हैं, जिससे अक्सर ऐसी घटनाएं होती र
हती हैं।

No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.