Jan 19, 2025

धनबाद में अवैध बालू लदा हाइवा व ट्रेक्टर जब्त, गोविंदपुर व टुंडी थाना में एफआईआर दर्ज

Haiva-and-tractor-loaded-with-illegal-sand-seized-in-Dhanbad,-FIR-lodged-in-Govindpur-and-Tundi-police-station

Dhanbad : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक, बसंत उरांव, विजय करमाली, सुमित प्रसाद एवं आवंटित सशस्त्र बल के साथ संयुक्त रूप से गोविन्दपुर एवं पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र में जांच अभियान चलाया।

इस संबंध में खनन पदाधिकारी ने बताया कि जांच के कम में गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के मोहन पेट्रोल पम्प के पास एक बिना नंबर प्लेट के बालू लदा लाल रंग का महिन्द्रा ट्रैक्टर तथा पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र के पोखरिया चौक के पास एक बालू लदा हाईवा जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 10 सी.एम. 3992 है, को बिना परिवहन चालान का अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए पाये जाने पर विधिवत जब्त कर हुए संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।

इसे भी पढ़े : विश्व कप खो-खो 2025 में महिला टीम फाइनल में
दोनों वाहनों के चालक जांच दल को देखते ही फरार हो गये।
खनन पदाधिकारी ने बताया कि खनिज के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा तथा व्यापक रूप से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.