Jan 21, 2025

खरखरी गोली कांड: पुलिस ने आरोपी शेख मोबिन को देशी लोडेड कट्टा के साथ किया गिरफ्तार

Kharkhari-bullet-case-Police-arrested-accused-Sheikh-Mobin-with-a-loaded-country-made-pistol

Dhanbad :
खरखरी गोली कांड में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त शेख मोबिन को देशी लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी धनबाद जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में हुई है।

पुलिस के अनुसार, शेख मोबिन पर आरोप है कि वह खरखरी गोली कांड में शामिल था और उसने अवैध हथियार का उपयोग किया था। पुलिस ने उसके पास से एक देशी लोडेड पिस्टल और चार जिंदा गोलियां बरामद की हैं।

इस मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और शेख मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मधुबन थाना कांड सं0-14/25 में हुई है और अब तक कुल 19 गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं।

पुलिस ने बताया कि शेख मोबिन की गिरफ्तारी के साथ ही खरखरी गोली कांड के मामले में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने इस मामले में विशेष टीम गठित की थी और उसके द्वारा की गई सघन छापामारी के दौरान यह गिरफ्तारी हुई है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.