धनबाद के दामोदरपुर पंचायत में 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन


धनबाद : ज़िले के दामोदरपुर पंचायत में शुक्रवार को 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का सुनहरा अवसर मिला।

कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए थे, जहाँ लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और उनके आवेदनों को तुरंत स्वीकार किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मैईया सम्मान योजना, राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं का और पेंशन योजनाओं के लिए आवेदन जमा किए गए।

ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की। उनका कहना था कि इस कार्यक्रम से उन्हें ज़िला मुख्यालय के चक्कर लगाने से मुक्ति मिली है और उनकी समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर ही हो गया है।

 कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) और अंचल अधिकारी (CO) सहित ज़िला कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने जनता की शिकायतों को सुना और विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

अंचल अधिकारी ने बताया कि 'सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है और प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी पात्र नागरिक वंचित न रहे। वही इस कार्यक्रम में पंचायत सचिव चंदा कुमारी, दामोदरपुर की मुखिया कमली हांसदा, उप मुखिया राजेश शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि सुनिजल हांसदा, किसान सलाहकार राजेश कुमार, पंचायत सहायक नम्रता सिन्हा, जेएमएम के ग्राम पंचायत अध्यक्ष अरविंद मंडल, डालसा से शिवरानी सिंह, प्रज्ञा केंद्र संचालक रामदयाल साह सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments