रामगढ़ : रामगढ़ जिले में बुधवार को सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यह हादसा रामगढ़-बोकारो मार्ग के गोला तिरला मोड़ के पास हुआ। इसमें एक एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को टक्कर मारी, जिसमें 3 बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई। घटना में 2 दर्जन लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में ऑटो का चालक भी शामिल है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर चीत्कार मच गई। मृतकों के परिजन दहाड़ें मारकर रो रहे हैं। घटना के बाद सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए और ग्रामीणों ने रामगढ़-बोकारो मार्ग को जाम दिया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है। सूचना मिलते ही रामगढ़ की विधायक ममता देवी मौके पर पहुंच गईं हैं ।
इस हादसे में एलपी ट्रक का चालक और 11 बच्चे घायल हुए हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। गुडविल मिशन स्कूल तिरला के बच्चे ऑटो से स्कूल जा रहे थे, जब आलू लदे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।

No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.