Oct 28, 2025

सोंढ़ गांव के एक घर से अज्ञात चोरों ने किया लाखों के जेवरात और नगदी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस


 रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंढ़ गांव में सोमवार की शाम अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार सोंढ़ निवासी अरुण कुमार शर्मा का परिवार छठ महापर्व को लेकर घाट गया था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बेडरूम में रखे अलमीरा को गिराकर तोड़ डाला। अलमीरा में रखे लाखों रूपये के मंगलसूत्र, कानबाली, पायल, अंगूठी सहित सोना-चांदी के जेवर और नगदी रुपये लेकर चोर मौके से फरार हो गये। अनुमान है कि चोरी की यह वारदात महज एक घंटे के भीतर पूरी कर ली गयी। क्योंकि परिवार के सदस्य जब पूजा संपन्न कर आपस अपने घर लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है। गौरतलब हो कि अरुण कुमार शर्मा चितरपुर रजरप्पा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ और जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.