Jan 11, 2025

झारखंड में पुलिस मुठभेड़ में आलोक गिरोह का सरगना राहुल तुरी मारा गया


Ranchi :
झारखंड में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में आलोक गिरोह का सरगना राहुल तुरी मारा गया है। यह मुठभेड़ हजारीबाग और रामगढ़ जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित कुज्जु इलाके में हुई। पुलिस ने राहुल तुरी के साथ एक अन्य अपराधी को भी गिरफ्तार किया है।

राहुल तुरी ने टीपीसी से अलग होकर आलोक गिरोह नामक संगठन खड़ा किया था, जिसने राँची के बुढ़मू और खलारी इलाके में कई आगजनी और गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दिया था। राहुल तुरी रांची समेत कई जिले के पुलिस का वांटेड था।

इस मुठभेड़ के बाद, रामगढ़ जिले के कुज्जु थाना क्षेत्र के मुरपा में दोनो जिले के एसपी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि हज़ारीबाग जिले के चरही थाना पुलिस राहुल तुरी के पीछे लगी थी और सूचना पर रामगढ के कुज्जु थाना पुलिस भी घेराबंदी में जुटी थी।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.