Jan 2, 2025

धनबाद के बरवाअड्डा में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, सात लोग घायल


Dhanbad :
धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मंडल बस्ती में गुरुवार की दोपहर एक बड़ा बवाल हुआ. यहां घर बनाने के विवाद में जमकर लाठी, डंडे, ईंट और पत्थर चले, जिसमें लगभग सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बारे में मंडल बस्ती के सुनील मंडल ने बताया कि वे लोग अपना घर बना रहे थे. इसी दिन पड़ोस के रहने वाले लख्खी और साधन मंडल के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.

बता दें कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडे, ईंट और पत्थर से हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस की घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. घायलों को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

धनबाद में सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ की निदेशक परिषद बैठक संपन्न

धनबाद डीसी माधवी मिश्रा

Dhanbad :
डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में 2 जनवरी को सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी सघं की निदेशक पर्षद धनबाद की बैठक समाहारणलय सभाकक्ष में की गई।

बैठक में सदस्यता प्रदान करने की हुई चर्चा

बैठक में सदस्यता प्रदान करने पर विचार, विभाग द्वारा स्वीकृत कार्ययोजनान्तर्गत हेतु जमीन की उपलब्धता, जिला सहकारी संघ कार्यालय के लिए स्थान आरक्षित करने, कार्यालय संचालन हेतु प्रोफेशनल मैन पावर (MBA), कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं लेखा संधारण हेतु वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी को लेखा पदाधिकारी के रूप में नामित करने, जिला सहकारी संघ कार्यालय के संचालन हेतु एक सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित करने, जिला स्तरीय कार्यशाला के आयोजन हेतु कार्यक्रम निर्धारित करने, वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु जिलावार कार्ययोजना का प्रस्ताव भेजने समेत विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

जमीन की उपलब्धता, कार्यालय संचालन पर चर्चा हुई

इस दौरान उपायुक्त ने सभी सक्षम पैक्सों/एम.पी.सी.एस को सदस्य बनाने हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला मुख्यालय के आसपास पांच एकड़ जमीन की उपलब्धता हेतु गोविंदपुर अंचलाधिकारी के साथ क्षेत्र का निरीक्षण करने हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। वहीं जिला सहकारिता संघ कार्यालय के लिए कंबाइंड बिल्डिंग स्थित पूर्व उप विकास आयुक्त कार्यालय में कमरा आवंटन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रोफेशनल मैन पावर की नियुक्ति पर चर्चा

इस दौरान जिला सहकारी संघ को प्रदत हिस्सा पूँजी पो० 3.00 करोड रूपया का बैंक में सावधि जमा के रूप में निवेश के अर्जित सूद की राशि से संघ कार्यालय के स्थापना प्रशासनिक एवं विविध व्यय के लिए वार्षिक बजट जिला सहकारी संघ के निर्देशक पर्षद द्वारा अनुमोदन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा कार्यालय संचालन हेतु प्रोफेशनल मैन पावर (एमबीए) कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लेखा संधारण हेतु वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी को लेखा पदाधिकारी के रूप में नामित करने हेतु निर्देशित किया गया। 

वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए

इस दौरान उपायुक्त ने जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने डीएफओ एवं डीसीओ को वर्ष 2025-26 हेतु कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में डीएफओ विकास पालीवाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह जिला कल्याण पदाधिकार नियाज अहमद, विधायक प्रतिनिधि, पैक्स प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद रहें।

गोमिया में सड़क हादसे में एक महिला की मौत, छह लोग घायल


गोमिया :
गोमिया में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। यह हादसा गोमिया-बेरमो अनुमंडल के चतरो चटटी थाना अंतर्गत लोधी गोमिया मुख्य सड़क पर हुआ।

घटना के अनुसार, गोमिया से लोधी की ओर जा रही डिस्कवर गाड़ी को विपरीत दिशा से आ रही सवारी गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे डिस्कवर गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई और सवारी गाड़ी पलट गई। इस हादसे में लोधी पंचायत के परतिया निवासी 40 वर्षीय नसीबुन निशा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

घायलों को 108 एंबुलेंस से गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए रांची और बोकारो रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि सवारी गाड़ी के गलत दिशा में जाने के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने मुआवजे की मांग करते हुए शव को उठाने से इनकार कर दिया।

लातेहार में सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत

लातेहार में सड़क दुर्घटना, एंबुलेंस की फोटो

Latehar : लातेहार में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। यह हादसा लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र में एनएच 39 पर मनिका के डिग्री कॉलेज के पास हुआ। बोलेरो और बाइक की टक्कर में तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया है। पुलिस ने बोलेरो और चालक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

 घटना लातेहार में सड़क सुरक्षा की कमी को उजागर करती है। पुलिस और परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है। वाहनों की गति भीड़भाड़ वाले इलाके में भी काफी तेज रहती है, जिस कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।

धनबाद : शराब पीने के दौरान पुलिस की गाड़ी देख भागने के दौरान युवक की कुएं में गिरने से मौत

मनइटांड में युवक की मौत, मौके पर पुलिस

Dhanbad  :
धनबाद में एक दुखद हादसा हुआ है, जहां एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। यह घटना धनसार थाना क्षेत्र के मनईटॉड छठ तालाब के पास बुधवार की रात हुई। पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन को देखकर लगभग पांच से छह युवक भागने लगे, जिसके बाद यह हादसा हुआ।

दोस्तों के साथ बैठकर पी रहा था शराब

मृतक युवक का नाम रितेश रवानी था, जो गांधीनगर सब्जी बागान का निवासी था। वह अपने दोस्तों के साथ मनाईटांड छठ तालाब के पास बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इसे भी पढ़ें : सेंट्रल अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप, युवकों ने की जमकर तोड़फोड़

घर के एकलौते बेटे थे रितेश रवानी

रितेश रवानी के पिता गोपाल रवानी एक दिहाड़ी मजदूर हैं और रितेश अपने पिता और बहन के साथ गांधीनगर में किराए के मकान पर रहते थे। वह घर के एकलौते बेटे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि विकास नगर छठ तालाब के पास आए दिन युवकों द्वारा शराब का सेवन किया जाता है, जिसकी सूचना उन्होंने धनसार पुलिस को दी थी।

सेंट्रल अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप, युवकों ने की जमकर तोड़फोड़

केंद्रीय अस्पताल धनबाद

Dhanbad :
सेंट्रल अस्पताल के इमरजेंसी में बुधवार शाम युवकों ने जमकर हंगामा किया। इमरजेंसी में तोड़फोड़ और सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई भी की।
नशे में धुत युवकों ने किया हंगामा
जानकारी के अनुसार शाम लगभग 7 बजे कुछ युवक एक युवक को बेहोशी की हालत में लेकर पहुंचे। चिकित्सक और कर्मचारी युवक के इलाज में जुट गए।

इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया

 लेकिन नशे में धुत युवकों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। ऑक्सीजन नहीं रहने की बात कहते हुए हंगामा करने लगे। किसी तरह युवकों को शांत कराया गया। कुछ ही देर में और 15-20 युवकों की टोली अस्पताल पहुंची और तोड़फोड़ शुरू कर दिया। इमरजेंसी में रखा कंप्यूटर, बेड, दरवाजे के शीशे तोड़ दिए। 

अस्पताल के सीएमएस डॉ वंदना ने दी जानकारी

अस्पताल प्रबंधन ने सूचना सीआईएसएफ को दी गई। सीआईएसएफ क्यूआरटी टीम अस्पताल पहुंची इससे पहले युवक मरीज को लेकर अस्पताल से भाग निकले। कर्मचारियों ने बताया कि सभी युवकों ने शराब पी रखी थी और चिकित्सक के साथ कर्मचारियों को मारने के लिए स्लाईन स्टैंड तक उठा लिया। मौजूद चिकित्सक और कर्मचारी भी भाग गए।

सीसीटीवी से की गई नशे में धुत युवकों की पहचान

 अस्पताल के सीएमएस डॉ वंदना ने बताया कि घटना के विरुद्ध सरायढेला थाना में लिखित शिकायत की गई है। नशे में धुत युवकों की पहचान सीसीटीवी से की गई है।

Jan 1, 2025

धनबाद में कथावाचिका जया किशोरी ने भक्तों को देंगे कृष्ण की लीलाओं का संदेश



धनबाद : धनबाद के धनसार मोड़ स्थित सिद्धिविनायक होटल में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन धूमधाम से शुरू हो गया। कथा का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ, जो शक्ति मंदिर से निकाली गई। 

भव्य कलश यात्रा ने शहर में भक्ति की लहर फैलाई

इस यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भक्ति के रंग में झूमते-नाचते नजर आए। कलश यात्रा के दौरान गाजे-बाजे की धुन पर राधा-कृष्ण के रथ पर सजीव झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए इस यात्रा को और पवित्र बना दिया। 

सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ

भागवत कथा के दौरान प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी अपनी अमृतमयी वाणी से भक्तों को कृष्ण की लीलाओं और धर्म का संदेश देंगी। आयोजन स्थल को पूरी तरह से भक्ति मय वातावरण में सजाया गया है। कथा के दौरान भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है,

आयोजन स्थल पर भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई

जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।आयोजन समिति के अनुसार,तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है। पूरा धनबाद इन दिनों भक्ति की लहर में डूबा रहेगा। 

तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने की उम्मीद

कलश यात्रा और कथा के इस आयोजन ने शहर में एक नई ऊर्जा का संचार किया है।श्रद्धालुओं ने इसे एक अनोखा अवसर बताते हुए कहा कि जया किशोरी की कथा सुनना उनके जीवन का सौभाग्य है।धनबादवासियों के लिए यह आयोजन आध्यात्मिक ऊर्जा से भरने वाला है।

धनबाद में युवक की मौत के बाद परिजनों ने बैंक मोड़ थाना का घेराव किया, पुलिस ने लाठीचार्ज किया

धनबाद में युवक की मौत के बाद परिजनों ने बैंक मोड़ थाना का घेराव किया, पुलिस ने लाठीचार्ज किया

Dhanbad :
धनबाद में एक दिल दहलाने वाली घटना में एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने बैंक मोड़ थाना का घेराव किया और पुलिस ने लाठीचार्ज किया। घटना के अनुसार, बुधवार की सुबह विकास नगर में एक नाली के पास एक युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान रवि कुमार के रूप में हुई।

मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया और आकाश नामक युवक पर आरोप लगाया गया है। परिजनों ने बताया कि रवि कुमार का एक छोटा बच्चा है और पत्नी गर्भवती है, जो इस घटना से बहुत आहत हैं।

इसे भी पढ़ें: डुमरी विधायक जयराम महतो ने खरसावां गोलीकांड शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की

पुलिस ने आकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की और फिर उसे सुरक्षित स्थान पर ले गई। घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और आगजनी की। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों ने न्याय की मांग की है और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की है।


घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है और वे पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

डुमरी विधायक जयराम महतो ने खरसावां गोलीकांड शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की

डुमरी विधायक जयराम महतो ने खरसावां गोलीकांड शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की

Ranchi :
खरसावां गोलीकांड शहीद स्थल पर डुमरी के विधायक जयराम महतो ने श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने भगवान शहीद बिरसा मुंडा, शहीद निर्मल महतो और गंगा नारायण सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया और नमन किया।
डुमरी विधायक जयराम महतो ने खरसावां गोलीकांड शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की

इस अवसर पर विधायक जयराम महतो ने शहीदों की याद में अपने विचार व्यक्त किए और उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि शहीदों ने अपने देश और समाज के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए और हमें उनकी याद में हमेशा उनके आदर्शों को याद रखना चाहिए।

डुमरी विधायक जयराम महतो ने खरसावां गोलीकांड शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की

खूंटी में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल


खूंटी :
वर्ष 2025 के पहले दिन खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसा एनएच 75इ पर पंजाबी कोठी पुल के मोड़ पर हुआ, जहां एक बुलेट और होंडा साईन की सीधी टक्कर हुई।

सेगा पश्चिम सिंहभूम जबकि सुधांशु गोड्डा निवासी

मृतकों में सेगा मुईंया (25 वर्ष) और सुधांशु कुमार जायसवाल (20 वर्ष) शामिल हैं। सेगा पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी प्रखंड क्षेत्र के सिदमा गांव का निवासी था, जबकि सुधांशु गोड्डा जिले का निवासी था। घायलों में कांटाटोली निवासी विक्की कुमार और गोड्डा निवासी आकाश कुमार महतो शामिल हैं। दोनों का इलाज खूंटी के सदर अस्पताल में चल रहा है। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पिकनिक मनाने पंचघाघ की ओर जा रहे थे

पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह के लगभग 10 बजे हुआ था। सेगा अपनी होंडा साईन से खूंटी की ओर जा रहे थे, जबकि सुधांशु की बुलेट पर आकाश और विक्की सवार थे, जो पिकनिक मनाने पंचघाघ की ओर जा रहे थे।


इसे भी पढ़े : धनबाद में सड़क दुर्घटना, कई घायल

हादसे के बाद मुरहू थाने के एसआई रोशन कुमार और मुरहू के दर्जनों युवक दुर्घटना स्थल पहुंचे और घायलों को प्राईवेट वाहनों से सदर अस्पताल भिजवाया, जबकि मृतक सेगा के शव को 108 एम्बुलेंस से खूंटी सदर अस्पताल ले जाया गया।

धनबाद में कार दुर्घटनाग्रस्त, कई युवक घायल


धनबाद :
जेसी मल्लिक मोड़ के पास भीषण कार दुर्घटना, कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बुधवार की सुबह धनबाद के सदर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक कार दुर्घटना हुई। इस हादसे में एक सैंट्रो कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार दो से तीन युवकों को काफी चोटें आईं, जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है।

इसे भी पढ़ें :- नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 

यह हादसा स्टील गेट की तरफ से आ रही सैंट्रो कार के अनियंत्रित होकर बिजली पोल में टकराने से हुआ। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बिजली पोल में जा टकराई और उसका आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

धनबाद समेत 11 जिलों में 50-50 बेड वाले खुलेगा अस्पताल


Dhanbad  : धनबाद समेत 11 जिलों में कल्याण विभाग 50-50 बेड वाले अस्पताल खोलेगा। कल्याण विभाग ने फैसला लिया है कि वह धनबाद समेत 11 जिलों में 50-50 बेड वाले नए अस्पताल खोलेगा।

 * ये अस्पताल पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर चलेंगे

 * फिलहाल कल्याण विभाग 69 अस्पताल पहले से ही चला रहा है।

 * जनप्रतिनिधियों ने इन इलाकों में अस्पताल खोलने का आग्रह किया था

 * कल्याण विभाग संथाल परगना में 18 पहाड़िया हेल्थ सेंटर और 35 आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्र भी चलाता है।

 * गैर अनुसूचित जिलों में भी स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए ये अस्पताल खोले जा रहे हैं।

 * इन अस्पतालों को सालाना 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

मुख्य बिंदु:

 * कल्याण विभाग स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए नए अस्पताल खोल रहा है।

 * ये अस्पताल ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे।

 * इन अस्पतालों को चलाने के लिए सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर काम करेंगे।

नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की युवक की हत्या, युवक ने देखा था प्रेमी जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में


Dhanbad:
धनबाद के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के मोहलीडीह पंचायत स्थित विश्वाडीह जंगल में मंगलवार को एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। इस घटना में एक नाबालिग जोड़े ने एक युवक की हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार, मृतक युवक का नाम संतोष महतो था। वह जंगल में जानवर चराने गया था। तभी उसे एक प्रेमी जोड़े ने आपत्तिजनक स्थिति में देखा। इस बात से नाराज होकर प्रेमी जोड़े ने संतोष पर हमला कर दिया और उसे पत्थरों से कुचल कर मार डाला।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी किशोर और किशोरी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं।