Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मंडल बस्ती में गुरुवार की दोपहर एक बड़ा बवाल हुआ. यहां घर बनाने के विवाद में जमकर लाठी, डंडे, ईंट और पत्थर चले, जिसमें लगभग सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बारे में मंडल बस्ती के सुनील मंडल ने बताया कि वे लोग अपना घर बना रहे थे. इसी दिन पड़ोस के रहने वाले लख्खी और साधन मंडल के द्वारा गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी.
बता दें कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी, डंडे, ईंट और पत्थर से हमला किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस की घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. घायलों को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.