धनबाद में सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी संघ की निदेशक परिषद बैठक संपन्न

धनबाद डीसी माधवी मिश्रा

Dhanbad :
डीसी माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में 2 जनवरी को सिद्धो-कान्हो कृषि एवं वनोपज जिला सहकारी सघं की निदेशक पर्षद धनबाद की बैठक समाहारणलय सभाकक्ष में की गई।

बैठक में सदस्यता प्रदान करने की हुई चर्चा

बैठक में सदस्यता प्रदान करने पर विचार, विभाग द्वारा स्वीकृत कार्ययोजनान्तर्गत हेतु जमीन की उपलब्धता, जिला सहकारी संघ कार्यालय के लिए स्थान आरक्षित करने, कार्यालय संचालन हेतु प्रोफेशनल मैन पावर (MBA), कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं लेखा संधारण हेतु वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी को लेखा पदाधिकारी के रूप में नामित करने, जिला सहकारी संघ कार्यालय के संचालन हेतु एक सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित करने, जिला स्तरीय कार्यशाला के आयोजन हेतु कार्यक्रम निर्धारित करने, वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु जिलावार कार्ययोजना का प्रस्ताव भेजने समेत विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

जमीन की उपलब्धता, कार्यालय संचालन पर चर्चा हुई

इस दौरान उपायुक्त ने सभी सक्षम पैक्सों/एम.पी.सी.एस को सदस्य बनाने हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला मुख्यालय के आसपास पांच एकड़ जमीन की उपलब्धता हेतु गोविंदपुर अंचलाधिकारी के साथ क्षेत्र का निरीक्षण करने हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। वहीं जिला सहकारिता संघ कार्यालय के लिए कंबाइंड बिल्डिंग स्थित पूर्व उप विकास आयुक्त कार्यालय में कमरा आवंटन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

प्रोफेशनल मैन पावर की नियुक्ति पर चर्चा

इस दौरान जिला सहकारी संघ को प्रदत हिस्सा पूँजी पो० 3.00 करोड रूपया का बैंक में सावधि जमा के रूप में निवेश के अर्जित सूद की राशि से संघ कार्यालय के स्थापना प्रशासनिक एवं विविध व्यय के लिए वार्षिक बजट जिला सहकारी संघ के निर्देशक पर्षद द्वारा अनुमोदन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा कार्यालय संचालन हेतु प्रोफेशनल मैन पावर (एमबीए) कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लेखा संधारण हेतु वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी को लेखा पदाधिकारी के रूप में नामित करने हेतु निर्देशित किया गया। 

वित्तीय वर्ष 2025-26 में कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए

इस दौरान उपायुक्त ने जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने डीएफओ एवं डीसीओ को वर्ष 2025-26 हेतु कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में डीएफओ विकास पालीवाल, जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश बाउरी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह जिला कल्याण पदाधिकार नियाज अहमद, विधायक प्रतिनिधि, पैक्स प्रतिनिधि समेत अन्य मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.