खूंटी : वर्ष 2025 के पहले दिन खूंटी जिले के मुरहू थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। हादसा एनएच 75इ पर पंजाबी कोठी पुल के मोड़ पर हुआ, जहां एक बुलेट और होंडा साईन की सीधी टक्कर हुई।
सेगा पश्चिम सिंहभूम जबकि सुधांशु गोड्डा निवासी
मृतकों में सेगा मुईंया (25 वर्ष) और सुधांशु कुमार जायसवाल (20 वर्ष) शामिल हैं। सेगा पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी प्रखंड क्षेत्र के सिदमा गांव का निवासी था, जबकि सुधांशु गोड्डा जिले का निवासी था। घायलों में कांटाटोली निवासी विक्की कुमार और गोड्डा निवासी आकाश कुमार महतो शामिल हैं। दोनों का इलाज खूंटी के सदर अस्पताल में चल रहा है। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पिकनिक मनाने पंचघाघ की ओर जा रहे थे
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह के लगभग 10 बजे हुआ था। सेगा अपनी होंडा साईन से खूंटी की ओर जा रहे थे, जबकि सुधांशु की बुलेट पर आकाश और विक्की सवार थे, जो पिकनिक मनाने पंचघाघ की ओर जा रहे थे।
इसे भी पढ़े : धनबाद में सड़क दुर्घटना, कई घायल
हादसे के बाद मुरहू थाने के एसआई रोशन कुमार और मुरहू के दर्जनों युवक दुर्घटना स्थल पहुंचे और घायलों को प्राईवेट वाहनों से सदर अस्पताल भिजवाया, जबकि मृतक सेगा के शव को 108 एम्बुलेंस से खूंटी सदर अस्पताल ले जाया गया।

No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.