Dhanbad : धनबाद में एक दुखद हादसा हुआ है, जहां एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। यह घटना धनसार थाना क्षेत्र के मनईटॉड छठ तालाब के पास बुधवार की रात हुई। पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन को देखकर लगभग पांच से छह युवक भागने लगे, जिसके बाद यह हादसा हुआ।
दोस्तों के साथ बैठकर पी रहा था शराब
मृतक युवक का नाम रितेश रवानी था, जो गांधीनगर सब्जी बागान का निवासी था। वह अपने दोस्तों के साथ मनाईटांड छठ तालाब के पास बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें : सेंट्रल अस्पताल में इलाज में लापरवाही का आरोप, युवकों ने की जमकर तोड़फोड़
घर के एकलौते बेटे थे रितेश रवानी
रितेश रवानी के पिता गोपाल रवानी एक दिहाड़ी मजदूर हैं और रितेश अपने पिता और बहन के साथ गांधीनगर में किराए के मकान पर रहते थे। वह घर के एकलौते बेटे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि विकास नगर छठ तालाब के पास आए दिन युवकों द्वारा शराब का सेवन किया जाता है, जिसकी सूचना उन्होंने धनसार पुलिस को दी थी।

No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.