Dhanbad : धनबाद के गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत आमाघटा में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था. आग को नियंत्रित करने के लिए दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत की और आग पर काबू पा लिया गया.
KHABAR ONE Khabarone.in Established December 2024. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Khabar One is Connecting the people 24×7 and show all news and Views.
Dec 27, 2024
धनबाद के गोविंदपुर में इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग, पाया गया काबू
Dhanbad : धनबाद के गोविंदपुर क्षेत्र अंतर्गत आमाघटा में पार्थ इस्पात प्राइवेट लिमिटेड में शुक्रवार की सुबह आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया था. आग को नियंत्रित करने के लिए दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मेहनत की और आग पर काबू पा लिया गया.
धनबाद के बरवाअड्डा में चंद्रावती क्लीनिक के समीप चलती गाड़ी में लगी आग
बरवाअड्डा: धनबाद जिले की बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहार बरवा चंद्रावती क्लीनिक के समीप एक हुंडई की वेन्यू गाड़ी फोर व्हीलर की गाड़ी में चलती गाड़ी में लगी आग स्थानीय लोगों की मदद से आग़ पर पाया काबू गनीमत रही के ड्राइवर को किसी तरह की छती नहीं हुई और वही ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में ब्रेक फेल हो गई थी क्योंकि गाड़ी घूमने के समय स्लो थी इसलिए किसी तरह का जान का कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन गाड़ी को जलने से नहीं बचा पाए ओर आग पूरी गाड़ी में फेल पाए उससे पहले ड्राइवर जल्दबाजी से उतरकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया और अपनी जान बचाने में वह सफल रहे।
धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक शाखा की सेवानिवृत्त हिन्दी शिक्षिका पूनम लता को प्रांति इंडिया साहित्यसम्मान से सम्मनित करेंगे
धनबाद- हिंदी दिवस के अवसर पर बगौरा- सीवान (बिहार) के प्रतिष्ठित साहित्य संस्थान ‘प्रांति इंडिया एण्ड कंपनी’ द्वारा 10 जनवरी 2025 को वाराणसी में वार्षिकोत्स पर साहित्य साम्मान का आयोजन किया गया है। जिसके दिए पूरे देश से 111 साहित्यकारों को चुना गया है। साथ ही 51 साहित्य कारों को उनकी पुस्तक के लिए चाँदी का सिक्का प्रदान किया जाएगा।
इस सम्मान कार्यक्रम के तहत झारखण्ड धनबाद के निवासी धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक शाखा की सेवानिवृत्त हिन्दी शिक्षिका श्रीमती पूनम लता को हिंदी साहित्य के क्षेत्र उत्कृष्ट योगदान देने के लिए ‘प्रांति इंडिया साहित्य सम्मान’ से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि इनके द्वारा रचित एकल पुस्तक ‘बदलते परिदृश्य में ‘हिन्दी’ तथा ‘ऋणशोध’ कहानी इंकजोन पब्लिकेशन तथा वैदिक पब्लिकेशन के द्वारा प्रकाशित हो चुकी है। इसके पूर्व हरिद्वार में शैक्षिक समागम कार्यक्रम के तहत साहित्यिक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। ‘साहित्य सरोवर’ एवं ‘शब्दों की आत्मा’नियमित रूप से इनकी रचनाएँ छपती हैं। साथ ही कई पत्रिकाओं में इनकी रचनाएँ छप चुकी हैं। इसके अतिरिक्त कई साझा संकलन के लिए इन्हें सह लेखिका के रूप में सम्मानित किया जा चुका है।
Dec 26, 2024
बोकारो में बड़ा विवाद: डुमरी विधायक जयराम महतो समेत 7 नामजद और 40 अज्ञात पर मामला दर्ज
Bokaro : बोकारो के चंदपुरा थाना में डुमरी विधायक जयराम महतो समेत 7 नामजद और 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इन लोगों पर रंगदारी पूर्वक अवैध रूप से कब्जा करने, सरकारी काम में बाधा डालने और क्वार्टर में रखे गए सामान की चोरी करने के आरोप लगाए गए हैं।
इस मामले की शिकायत सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने की थी। उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को शाम लगभग 5:30 बजे मकोली स्थित डी/02 क्वार्टर में कुछ अज्ञात लोगों ने हल्ला गुल्ला किया और प्रशिक्षु पदाधिकारियों का सामान हटाने लगे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद विधायक जयराम महतो भी मौके पर पहुंचे और उपद्रवियों का समर्थन करने लगे। उन्होंने पुलिस और मजिस्ट्रेट के साथ भी बदतमीजी की।
फिलहाल इस मामले की जांच चंद्रपुरा थाने की पुलिस कर रही है।
धनबाद में गर्भवती महिला की मौत के बाद हंगामा: अस्पताल में तोड़फोड़, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
Dhanbad : धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल बिल्डिंग के समीप साधना अस्पताल में गुरुवार की सुबह एक गर्भवती महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. महिला के परिजन में अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि लटानी बरवाटॉड निवासी साजिया खातून को डिलीवरी के लिए परिजन ने बुधवार की शाम साधना अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां बुधवार की देर शाम गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गए. वही गुरुवार की अहले सुबह महिला की भी मौत हो गयी. जिसके बाद परिजन उग्र हो गए और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दिया. मृतक महिला के परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी सरायढेला पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सरायढेला पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुँची और मामले को शांत कराने में जुटी हुई है.
गुमला में 8 वर्षीय बच्ची को भरठुआ बंदूक के छर्रे से गंभीर चोट, रांची रिम्स में इलाज जारी
Ranchi: गुमला के सकरा पहाड़ टोली गोली में एक बच्ची को छर्रा लगने से गंभीर चोट लगी है. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गुमला से रांची रिम्स भेज दिया गया है. कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के अनुष्का को छर्रा लगा है. पुलिस के अनुसार पूर्वाहन करीब 11:00 बजे कुरूमगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा पहाड़ टोली की 8 वर्षीय अनुष्का को अपने घर में भरठुआ बंदूक के फायर हो जाने से उसके छर्रा से पेट में चोट लग गया है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई और ईलाज के लिए गुमला के किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, चिकित्सकों द्वारा बेहतर ईलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है. वर्तमान में उसका ईलाज रिम्स में किया जा रहा है. पुलिस उसके घर से भरठुआ बंदूक बरामद कर लिया है. जख्मी एवं अन्य परिजनों से बयान लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
पलामू में बड़ी कार्रवाई: नेतरहाट आवासीय विद्यालय के अधिकारी 50 हजार की घूस लेते गिरफ्तार
पलामू : नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को पलामू एसीबी की टीम ने 50 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सुबह के समय हुई जब अधिकारी को ठंड का बहाना बनाकर थोड़ा समय देने की मांग कर रहे थे। इस मामले में एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।
धनबाद में सड़क दुर्घटना: ओमनी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर, मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
धनबाद: शहर के बेकार बांध स्थित सड़क पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में एक ओमनी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना बेकार बांध स्थित सड़क पर हुई। ओमनी कार और मोटरसाइकिल की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
यह दुर्घटना शहर में सड़क सुरक्षा की कमी को उजागर करती है और लोगों को सड़क पर सावधानी से चलने की आवश्यकता को दर्शाती है।
Dec 25, 2024
गढ़वा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
गढ़वा : गढ़वा पुलिस ने एक घर सहित तीन ठिकानों पर रेड की और अवैध हथियार बरामद किए। इस कार्रवाई में तीन आरोपी, पवन कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस कुमार और राजु कुमार को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी भवनाथपुर के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बरामद किए गए हथियारों में एक देशी नाली बंदूक, दो देशी कट्टे (7 राउंड और 6 राउंड के), एक गोली और एक मोबाइल फोन शामिल हैं। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें बताया गया था कि आरोपी अपने पास अवैध हथियार रखे हुए हैं।
गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। बरामद हथियार गढ़वा से ही खरीदे गए थे। पुलिस अब तस्कर की तलाश में जुट गई है।
धनबाद के पूर्वी टुंडी में एसबीआई की सीएसपी में लूट
Dhanbad : धनबाद में एसबीआई की सीएसपी में लूट की घटना घटी है, जिसमें अपराधी ग्राहक बनकर सीएसपी पहुंचे थे और पिस्टल के दम पर 70 हजार रुपये, लैपटॉप और मोबाइल लूट लिया। घटना के दौरान बदमाशों ने फायरिंग भी की और फिर फरार हो गए।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। लूटे गए मोबाइल का लोकेशन भी प्राप्त हुआ है, जिसमें अपराधी जामताड़ा की ओर जाते दिखे हैं।
घटना के बारे में सीएसपी संचालक बादल कुमार ने बताया कि दो लोग ग्राहक बनकर सीएसपी पहुंचे थे और पूछा कि पैसा है। शक होने पर उन्होंने जवाब दिया नहीं है, जिसके बाद अपराधियों ने पिस्टल सटाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
एक अन्य ग्राहक दुलाल महतो ने बताया कि वह दस हजार रुपये निकालने के लिए सीएसपी आए थे, लेकिन अपराधियों ने उनसे भी मोबाइल और एक हजार रुपये लूट लिए। हालांकि, उन्होंने अपने पॉकेट में रखे दस हजार रुपये बचा लिए।
आज खोरठा दिवस : खोरठा कवि श्रीनिवास पानुरी की 104वीं जयंती
Desk : आज खोरठा दिवस है, झारखंड सहित देश में खोरठा भाषा को स्थापित करने वाले धनबाद के लाल, खोरठा भाषा के पुरोधा, खोरठा कवि श्रीनिवास पानुरी की 104वीं जयंती पर शत-शत नमन, जोहार
मुझे गर्व है कि ऐसे महान योद्धा श्रीनिवास पानुरी जी का जन्म मेरे गृह पंचायत दामकाड़ा बरवा (बरवाअड्डा) धनबाद में हुआ था...
अफसोस उनकी प्रतिमा आज तक किसी चौक चौराहे पर नहीं लग सका, ना ही किसी शिक्षण संस्थान का नामकारण उनके नाम पर किया गया...
उनके द्वारा लिखे #झारखंडी का सटीक वर्णन
नांच बांदर नाँच रे
मोर चांहे बॉंच रे
तोर खातिर सुसनी साग
हमर खातिर माछ रे
नांच बांदर नांच रे
मोर चांहे बॉंच रे
हमर खातिर सोना चाँदी
तोर खातिर काँच रे
नॉच बांदर नॉच रे
मोर चांहे बॉंच रे
हमर खातिर दलान घर
तोर खातिर गाछ रे
नांच बांदर नांच रे
मोर चांहे बॉंच रे....
Dec 24, 2024
कुजामा देवप्रभा में गोलीबारी: वर्चस्व को लेकर 18 राउंड फायर, मजदूरों में दहशत
Dhanbad : धनबाद में लोदना ओपी क्षेत्र के कुजामा देवप्रभा आउटसोर्सिंग में मंगलवार को वर्चस्व को लेकर लोडिंग पॉइंट पर हुई 18 राउंड की गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि, अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
घटना के अनुसार, जनमत बच्चा गुट के समर्थकों ने पिछले एक सप्ताह से प्रदूषण और विस्थापन की मांग को लेकर कुजामा आउटसोर्सिंग में कोयला उठाव और ओपी डंपिंग बंद रखा था. चेक पोस्ट के पास इसी मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा था. इसी दौरान दोनों गुटों के बीच झड़प हो गई और गोलीबारी की घटना हुई.
घटना की सूचना मिलते ही लोदन ओपी, घनुआडीह, तीसरा, बलियापुर और अलकडीहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं.
धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन अब 29 जनवरी तक
Dhanbad: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कोडरमा-गया-डीडीयू-प्रयागराज जं.-दिल्ली के रास्ते धनबाद और जम्मूतवी के मध्य चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन 03309/03310 धनबाद-जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए अब इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 29 जनवरी, 2025 तक किया जाएगा।
गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल अब 28.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को धनबाद से जम्मूतवी के लिए परिचालित की जाएगी । इसी तरह गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल 29.01.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को जम्मूतवी से धनबाद के लिए परिचालित की जाएगी।












