Oct 29, 2025

झारखंड के चार जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, केंद्र ने दी मंजूरी


रांची: केंद्र सरकार ने झारखंड राज्य को एक अहम उपहार दिया है। राज्य में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत चार नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने के प्रस्ताव को भारत सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

यह अनुमोदन (अप्रूवल) वित्तीय मामलों के विभाग (DEA) की एक बैठक में मिला। इस बैठक में झारखंड सरकार की ओर से स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रस्ताव प्रस्तुत किया था।

नए कॉलेज के स्थान: ये नए मेडिकल कॉलेज खूंटी, जामताड़ा, धनबाद, और गिरिडीह जिलों में स्थापित किए जाएंगे।

सीटों की संख्या: खूंटी में 50 एमबीबीएस सीटें होंगी, जबकि जामताड़ा, धनबाद और गिरिडीह में 100-100 एमबीबीएस सीटें उपलब्ध होंगी।

वित्तीय सहायता: यह पूरी परियोजना केंद्र की Viability Gap Funding (VGF) योजना के अंतर्गत संचालित की जाएगी। धनबाद परियोजना को Sub-Scheme–1 के तहत और बाकी तीन को Sub-Scheme–2 के अंतर्गत मंजूरी मिली है।

PPP मॉडल के तहत वित्त पोषण (Funding):

इस साझेदारी (PPP) मॉडल में, केंद्र सरकार पूंजीगत व्यय में 40% और परिचालन व्यय में 25% तक वित्तीय सहायता देगी। वहीं, राज्य सरकार पूंजीगत व्यय का 25% से 40% तक और परिचालन व्यय का 15% से 25% तक वहन करेगी।

प्रभाव:

इन कॉलेजों की स्थापना से राज्य में चिकित्सा शिक्षा का महत्वपूर्ण विस्तार होगा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार आएगा। इसके अलावा, राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने इस पहल को झारखंड के लिए ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि PPP मॉडल पर नए मेडिकल कॉलेज खुलने से ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जिससे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को एक नई मजबूती मिलेगी।

Oct 28, 2025

सोंढ़ गांव के एक घर से अज्ञात चोरों ने किया लाखों के जेवरात और नगदी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस


 रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंढ़ गांव में सोमवार की शाम अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार सोंढ़ निवासी अरुण कुमार शर्मा का परिवार छठ महापर्व को लेकर घाट गया था। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और बेडरूम में रखे अलमीरा को गिराकर तोड़ डाला। अलमीरा में रखे लाखों रूपये के मंगलसूत्र, कानबाली, पायल, अंगूठी सहित सोना-चांदी के जेवर और नगदी रुपये लेकर चोर मौके से फरार हो गये। अनुमान है कि चोरी की यह वारदात महज एक घंटे के भीतर पूरी कर ली गयी। क्योंकि परिवार के सदस्य जब पूजा संपन्न कर आपस अपने घर लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है। गौरतलब हो कि अरुण कुमार शर्मा चितरपुर रजरप्पा मोड़ स्थित पेट्रोल पंप में मैनेजर पद पर कार्यरत हैं। घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में पूछताछ और जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का उदभेदन कर लिया जाएगा।

धनबाद : डीसी ने किया एसएनएमएमसीएच ब्लड बैंक का निरीक्षण, मशीनों को दुरुस्त करने के दिए सख्त निर्देश


 धनबाद । डीसी आदित्य रंजन ने मंगलवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। उन्होंने ब्लड बैंक में लगी सभी मशीनों और उपकरणों की बारीकी से जाँच की।

निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने मीडिया को बताया कि यह निरीक्षण राज्य स्तर से चल रही निगरानी की एक कड़ी है। उन्होंने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेज के ब्लड स्टोरेज मशीनें उत्कृष्ट राज्य स्तरीय हैं, लेकिन वर्षों से लगातार उपयोग में होने के कारण उनमें आई छोटी-मोटी तकनीकी खराबी का मूल्यांकन कर उसको शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया है।

उपायुक्त ने ब्लड स्टोरेज और रक्त चढ़ाने की प्रक्रिया में सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कई महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे सभी ब्लड यूनिटों का व्यापक आकलन किया जाएगा और आकलन के दौरान पाई गई कमियों को यदि जिला स्तर पर ठीक किया जा सकता है, तो उन्हें तुरंत ठीक किया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि रक्तदान से पहले शुरुआती काउंसलिंग से लेकर जाँच प्रक्रिया तक, हर चरण की गहन जाँच की जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि रक्त को स्टोरेज के लिए रखने से पहले उसमें किसी भी संक्रामक बीमारी की जाँच अनिवार्य रूप से हो।

रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए उपायुक्त ने कहा कि धनबाद में जल्द ही उपकरणों और सुविधाओं से सुसज्जित एक मोबाइल ब्लड डोनेशन वैन की व्यवस्था की जाएगी। यह एक बड़ी गाड़ी होगी, जिसमें गाड़ी के अंदर ही रक्तदान करने की पूरी सुविधा उपलब्ध होगी। इस चलते-फिरते वैन के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर रक्त संग्रह करना आसान होगा। इसके अतिरिक्त, उपायुक्त ने कहा कि ब्लड डोनेशन कैंपों की निगरानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अति आवश्यक है। साथ ही सभी निजी अस्पतालों को भी नियमित रूप से ब्लड डोनेशन कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का निर्देश है कि ब्लड डोनेशन कैंप नियमानुसार ही लगेंगे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो और मानवीय जीवन से जुड़ा यह काम व्यापार न बन जाए।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त आदित्य रंजन के साथ अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके गिंदौरिया, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ बीके पांडेय, वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ चंद्रशेखर सुमन, गायनी विभाग की एचओडी डॉ राजलक्ष्मी तुबीद व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

शिल्पाँचल वाषियों ने बेहद श्रद्धा के साथ दिया डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य


पश्चिम बंगाल :
आसनसोल के विभिन्न छठ घाटों मे बेहद श्रद्धा के साथ छठ ब्रतियों ने डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया, इस दौरान बराकर, कुलटी, बर्णपुर, मैथन, बराबनी, जामुड़िया, रानीगंज, पाण्डेश्वर, डिसरगड़, कल्ला, दामोदर सहित कई अन्य छठ घाटों पर छठ ब्रतियों की भारी भीड़ देखने को मिली, यहीं नही इसके अलावा शिल्पाँचल के कई छठ घाटों पर पूरी रात सांसकुर्तिक और भक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है, जो देर शाम से ही जारी है, इसके अलावा तमाम छठ घाटों पर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा सहित कई अन्य चीजों की भी इंतजाम किये गए हैं, कई गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा छठ ब्रतियों के लिये छठ घाटों पर उनके जरूरत से जुड़े विभिन्न प्रकार की वेवस्था भी की गई है

Jun 17, 2025

लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की विशेष सूचना के आधार पर रांची पुलिस ने सेना के फर्जी स्टाम्प बरामद किए


लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की विशेष सूचना के आधार पर दिनांक 16.06.25 को लगभग 10:15 बजे सुबह सेना के फर्जी स्टाम्प बरामद किए गए, लखनऊ मिलिट्री इंटेलिजेंस की विशेष सूचना के आधार पर नामकुम थाना की पुलिस टीम के नेतृत्व में मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम के निकट स्थित "जनरल स्टोर" पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के फर्जी रबर स्टाम्प बरामद किए गए, जिनका अवैध रूप से निर्माण और उपयोग किया जा रहा था। त्वरित कार्रवाई के लिए बताए गए स्थान पर संयुक्त अभियान चलाया गया।


सैन्य अस्पताल "मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम" इसमें शामिल था। छापेमारी के दौरान जनरल स्टोर से 47 फर्जी रबर स्टाम्प समेत प्री-इंक्ड फ्लैश स्टाम्प और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। इन फर्जी स्टाम्प पर सेना के उच्च पदस्थ अधिकारियों के नाम अंकित थे।

Apr 28, 2025

वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक: पिता के त्याग का शानदार प्रतिदान

 

धनबाद, झारखंड: क्रिकेट की दुनिया में सपने सच होते हैं, और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने। गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए वैभव ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज द्वारा शतक जड़कर सनसनी मचा दी। उनकी इस शानदार पारी ने न केवल टीम को जीत दिलाई बल्कि उन सभी आलोचकों को भी करारा जवाब दिया, जिन्होंने कभी उनके पिता संजीव सूर्यवंशी के फैसले पर सवाल उठाए थे।

संजीव सूर्यवंशी ने अपने बेटे के क्रिकेट करियर को उड़ान देने के लिए अपनी जमीन तक बेच दी थी। यह त्याग और समर्पण कई लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया था, कुछ ने इसे अति महत्वाकांक्षा भी करार दिया था। लेकिन वैभव ने अपने बल्ले से मैदान पर ऐसा प्रदर्शन किया कि सबकी बोलती बंद हो गई।

वैभव सूर्यवंशी ने अपनी धुआंधार पारी में कई आईपीएल रिकॉर्ड अपने नाम किए। उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी, दर्शनीय शॉट्स और दबाव में भी शांत रहने की क्षमता ने क्रिकेट पंडितों को भी हैरान कर दिया। यह शतक सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह पिता-पुत्र के अटूट विश्वास और समर्पण की जीत है।

धन्य हैं पिता संजीव सूर्यवंशी, जिन्होंने अपने बेटे के सपने को अपना सपना माना और उसके लिए हर संभव प्रयास किया। और वैभव सूर्यवंशी, आपने अपनी प्रतिभा और मेहनत से न केवल अपने पिता के त्याग को सार्थक किया बल्कि देश के युवा क्रिकेटरों के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बन गए हैं।

वैभव सूर्यवंशी और उनके पिता संजीव सूर्यवंशी को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई! यह सफलता उनकी कड़ी मेहनत, लगन और एक-दूसरे पर अटूट विश्वास का परिणा

म है।

Mar 28, 2025

मोनिका फाउंडेशन, धनबाद द्वारा ऑनलाइन टेली कंसल्टेशन का आयोजन 30 मार्च को


धनबाद - मोनिका फाउंडेशन, धनबाद द्वारा 30 मार्च को ऑनलाइन टेली कंसल्टेशन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 21 स्टॉल उपलब्ध होंगे, जहां लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके निशुल्क चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऑनलाइन तेल कंसल्टेशन में होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। लोग अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और होम्योपैथी उपचार के बारे में जान सकते हैं।

मोनिका फाउंडेशन का उद्देश्य समाज को सुदृढ़, सशक्त एवं रोग मुक्त बनाना है। फाउंडेशन के फाउंडर ट्रस्टी मनोहर दास अग्रवाल हैं, जो समाज की सेवा में समर्पित हैं। इसके अलावा सारिका अग्रवाल भी फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं।

इस आयोजन के बारे में श्री मनोहर दास अग्रवाल ने कहा, "हमारा उद्देश्य लोगों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श प्रदान करना है और उन्हें होम्योपैथी उपचार के बारे में जानकारी देना है। हमें उम्मीद है कि यह आयोजन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा।"

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए लोग मोनिका फाउंडेशन की वेबसाइट पर जा सकते हैं या उनके सोशल मीडिया पेज पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संपर्क जानकारी:


मोनिका फाउंडेशन

धनबाद

Mar 27, 2025

धनबाद जिला मारवाडी सम्मेलन की प्रथम असाधारण आमसभा सम्मेलन का हुआ आयोजन


Dhanbad 
: धनबाद जिला मारवाडी सम्मेलन (2025-2027) की प्रथम असाधारण आमसभा सम्मेलन के अध्यक्ष श्री कृष्णा अग्रवाल की अध्यक्षता में 8 लेन स्थित मिस्टी गार्डन रिसोर्ट में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम दिप प्रज्वलन एवं महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके आमसभा की कार्यवाही प्रारंभ किया गया।

अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए तमाम उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए सत्र 2025-2027 के लिये पुनः धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने एवं उनके नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करने के लिए मारवाड़ी सम्मेलन के तमाम सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया। श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि जिस तरह से धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने चुनाव नही कराकर सर्वसम्मति से मुझे निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया ठीक इस तर्ज पर प्रान्त में भी चुनाव की स्थिति उत्पन्न न हो इसका एक प्रयास अवश्य करना चाहिए और अगर चुनाव की स्थिति आती भी है तो सर्वसम्मति से धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन को निर्णायक भूमिका निभाते हुए किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर एक बड़ी मिशाल करते हुए एकजुटता दिखानी चाहिए।


सम्मेलन के महासचिव ललित कुमार झुनझुनवाला ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में धनबाद जिला मारवाडी सम्मेलन ने अपने पहले सत्र 2022-24 के दौरान कई महत्वपूर्ण सामाजिक, स्वास्थ,शिक्षा एवं धार्मिक कार्य किए जिनमें मुख्य रूप से पूरे धनबाद जिले में निवास करने वाले अपने समाज के सभी समाज बंधुओं का पारिवारिक मिलन समारोह, प्रतिभा सम्मान समारोह, स्वास्थ के प्रति जागरूक करने हेतु स्वास्थ्य से सम्बंधित सेमिनार, स्वास्थ्य जांच सेवा एवं रक्तदान कार्यक्रम,सावन के पवित्र महीने में शिव कावड़ यात्रा कार्यक्रम, अयोध्या में श्रीराम प्रभु का भव्य मंदिर निर्माण पर विशाल ध्वजा यात्रा उत्सव कार्यक्रम के साथ साथ समाज के हर पीड़ित परिवारों के लिए खड़ा रहकर मदद करना आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसके कारण पूरे प्रान्त में धनबाद जिला के नाम का परचम लहरा रहा है।


सम्मेलन के प्रमंडलीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने कहा कि धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन जो कि *'अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन,* के झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की एक मुख्य इकाई है का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के जरिए समाज में एकजुटता और भाईचारे का संदेश देना,स्वास्थ, शिक्षा एवं समाज सुधार के साथ साथ राष्ट्रीय एकता को बनाए रखना है।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राँची जिला के निवर्तमान अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल,बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर जैन एवं राँची जिला के महासचिव श्रीविनोद जैन जी भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम का संचालन महासचिव श्री ललित झुनझुनवाला एवं धन्यवाद ज्ञापन सम्मेलन के उपाध्यक्ष रामबिलास गोयल ने किया।


आज के बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री कृष्णा अग्रवाल,ललित कु झुनझुनवाला,शम्भू नाथ अग्रवाल, राजेश रिटोलिया,जितेंद्र अग्रवाल, किशन अग्रवाल,ओमप्रकाश बजाज, निरंजन अग्रवाल,निरंजन अग्रवाल, विनय कुमार अग्रवाल,किशन जिंदल, राकेश हेलिवाल,अनिल खेमका,किशन लोहारुका,प्रदीप अग्रवाल,राजेश खरकिया,अमित अग्रवाल,जयप्रकाश अग्रवाल,अजय भरतिया, अनिल बंसल,रमेश रितोलिया,शेखर शर्मा,विनोद तुलस्यान,संतोष जालान, रामविलास गोयल, बृजमोहन अग्रवाल,अशोक चौधरी, मोहन अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल कुसुमाटांड,संजीव अग्रवाल,राजेश अग्रवाल कांता,अनिल गुप्ता,पवन केजरीवाल,अतुल डोकानिया,चेतन तुलस्यान,राजेश अग्रवाल,ललित मोदी,प्रेम गंगेसरिया,पवन अग्रवाल, सत्यनारायण भोजगाड़िया,राजेश जलुका,कुलदीप अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,आदि उपस्थित थे।





आइ.एस.ई.ए. ने 100 मास्टर ट्रेनरों को किया तैयार

Dhanbad : इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के "इनफॉरमेशन सिक्योरिटी एजुकेशन एंड अवेयरनेस" (आइ.एस.ई.ए.) के तहत सी-डैक, पटना की साइबर सिक्योरिटी टीम द्वारा बैंक मोड़ स्थित गुरु नानक कॉलेज में मास्टर ट्रेनर कार्यशाला का गुरुवार को समापन हुआ।


कार्यशाला में साइंटिस्ट "डी" श्री साकेत कुमार झा, साइंटिस्ट "बी" श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री प्रशांत श्रीवास्तव व श्री हिमांशु शेखर ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता, डिजिटल धोखाधड़ी, वित्तीय धोखाधड़ी, सोशल मीडिया सुरक्षा, मोबाइल सुरक्षा, साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उभरती चुनौतियों से निपटने के तरीके एवं उपाय पर प्रशिक्षण देकर 100 मास्टर ट्रेनरों को तैयार किया।


कार्यशाला के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने अपना प्रेजेंटेशन भी दिया। सभी मास्टर ट्रेनर अपने-अपने संस्थान एवं विभागों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाएंगे। 


कार्यशाला के समापन पर डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान के अलावा सभी विभागों के कर्मी, धनबाद, भाग एवं निरसा पॉलिटेक्निक, धनबाद आईटीआई, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, बीएसके कॉलेज मैथन, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, आरएसपी कॉलेज, गुरु नानक कॉलेज सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

खोरठा कवि विश्वनाथ प्रसाद नागर की श्रद्धांजलि सभा में जुटे कई साहित्यकार


धनबाद।
खोरठा कवि एवं साहित्यकार के रूप में जाने-माने साहित्य स्वर्गीय विश्वनाथ प्रसाद नागर  की श्रद्धांजलि सभा में आज कई खोरठा साहित्यकार एवं कवियों की जुटान हुई। श्रद्धांजलि सभा में खोरठा साहित्यकार डॉक्टर बी एन ओहदार, डॉक्टर विनोद कुमार, डॉक्टर दिनेश दिनमनी, प्रोफेसर अनाम अजनबी, प्रोफेसर नागेश्वर महतो ,श्याम सुंदर महतो ,श्याम ,बासु बिहार, सुंदर केवट रवि,  शांति भारत, प्रदीप कुमार, दीपक, महेंद्र प्रबुद्ध, राम किसुन सोनार, प्रयाग महतो, गिरधारी गोस्वामी, आकाश खूंटी के अलावे समाजसेवी वासुदेव प्रसाद राम, चंद्रवंशी महासभा के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार रंजन,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र वर्मा, सुभाष चंद्र नागर उर्फ सतीश,  रिता नागर,प्रीति नागर, पूजा नगर, गौतम कुमार सिंह, राहुल नागर, रिचा नागर, भीम रवानी ,मनोज कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह सहित कई लोगों ने उनके प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बतादें कि स्वर्गीय नागर व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर रांची विश्वविद्यालय से शोध करने वाले सुधरता शोधार्थी सुजीत कुमार राय, प्रवीण कुमार एवं रूपेश कुमार कुशवाहा के नाम शामिल है। स्वर्गीय नागर पूरे झारखंड में खोरठा कवि के रूप में एवं साहित्यकार के रूप में जाने जाते थे। उनकी जीवनी को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Mar 24, 2025

डाक्टर राममनोहर लोहिया की जयंती पर लोहिया जनता दल ने सांसद, एएसपी पर लगाया गंभीर आरोप


पटना
: जिले के बाढ़ थाना के गोरक्षणी स्थित पैट्रोल पंप पर लोहिया जनता दल द्वारा डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि डॉ लोहिया समाजवादी चिंतक थे। उन्होंने आजाद भारत में लोगों के बीच भेदभाव, छुआछूत,गरीबी अमीरी मिटाने का सपना देखा था। देश की आजादी के लिए उन्होंने संघर्ष किया।कई बार जेल गये आखिरकार देश को आजाद करा कर ही उन्होंने दम लिया। लोहिया जनता दल का गठन उन्हीं के विचारों को साकार करने के लिए किया गया है लेकिन सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान है। लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णबीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर उन्हें झुठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। बाढ़ के एएसपी सांसद के इशारे पर राजनीति षड्यंत्र के तहत झुठे मुकदमें में राष्ट्रीय अध्यक्ष को फंसाने का काम कर रहे है। एएसपी एक प्राइवेट कंपनी की तरह कार्य कर रहे हैं।एक खास जाति के पुलिस अधिकारियों का एक गुट है जो सांसद के इशारे पर काम कर रहें है।राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने सांसद और एएसपी को ललकारते हुए कहा कि लोहिया जनता डरने वाला नहीं है। लोहिया जनता दल के लाखों समर्थक जन आंदोलन करने के लिए तैयार है। सांसद महोदय यह 2019 नहीं 2025 है।झुठे मुकदमे में फंसाने का आपका धंधा अब नहीं चलने वाला है। एएसपी साहब आपके काले कारनामों को लोहिया जनता दल उजागर करने के लिए तैयार है। आपको हिम्मत है तब मुझे गिरफ्तार करके दिखाए। लोहिया जनता दल ने पुलिस महानिदेशक को आवेदन देकर न्याय की याचना की है। हमें विश्वास है कि डीजीपी महोदय लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णबीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के खिलाफ षड्यंत्र के तहत झुठे मुकदमे में फंसाने के मामलें की जांच कर न्याय दिलायेंगे।

Mar 12, 2025

आयुष फाउंडेशन धनबाद द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन


धनबाद, 12 मार्च 2025:
आयुष फाउंडेशन धनबाद ने इस वर्ष भी अपने वार्षिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया। यह समारोह शहर के विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक समूहों को एक साथ लाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धनबाद के कई प्रतिष्ठित लोग, समाजसेवी और युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्घाटन आयुष फाउंडेशन धनबाद की सचिव अर्पिता अग्रवाल ने किया, जिन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों एवं बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, "होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह एकता, भाईचारे और समाज में प्रेम का प्रतीक है। इस आयोजन के माध्यम से हम सभी को एक दूसरे के साथ जुड़े रहने और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने का अवसर मिलता है।"

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें लोक नृत्य, गीत, और रंगों के साथ होली खेलने की परंपरा को जीवित रखा गया। बच्चों ने भी इस मौके पर रंगों में खूब मस्ती की और साथ ही फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को होली के रंग और मिठाइयाँ वितरित कीं।

आयुष फाउंडेशन धनबाद के सदस्य इस आयोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराते हुए यह आशा करते हैं कि आने वाले समय में इस प्रकार के सामाजिक समागम और कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

समारोह में फाउंडेशन के सदस्यों गणेश शर्मा , कृष्णा अग्रवाल के अलावा स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की और कार्यक्रम की सराहना की।

Feb 22, 2025

धनबाद के राजगंज में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, पांच की मौत

 



Dhanbad : जिले के राजगंज में शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा पश्चिम बंगाल से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही दो गाड़ियों के बीच हुआ. जानकारी के अनुसार, देर रात राजगंज, दलुडीह के पास सिक्स लेन पर खड़े एक ट्रक से दो गाड़ियां जा टकरायीं. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. फिलहाल मृतकों की पहचान की जा और आगे की कार्रवाई की जा रही है.