Mar 28, 2025

मोनिका फाउंडेशन, धनबाद द्वारा ऑनलाइन टेली कंसल्टेशन का आयोजन 30 मार्च को


धनबाद - मोनिका फाउंडेशन, धनबाद द्वारा 30 मार्च को ऑनलाइन टेली कंसल्टेशन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 21 स्टॉल उपलब्ध होंगे, जहां लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके निशुल्क चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऑनलाइन तेल कंसल्टेशन में होम्योपैथी विशेषज्ञ डॉक्टर्स द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। लोग अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और होम्योपैथी उपचार के बारे में जान सकते हैं।

मोनिका फाउंडेशन का उद्देश्य समाज को सुदृढ़, सशक्त एवं रोग मुक्त बनाना है। फाउंडेशन के फाउंडर ट्रस्टी मनोहर दास अग्रवाल हैं, जो समाज की सेवा में समर्पित हैं। इसके अलावा सारिका अग्रवाल भी फाउंडेशन की ट्रस्टी हैं।

इस आयोजन के बारे में श्री मनोहर दास अग्रवाल ने कहा, "हमारा उद्देश्य लोगों को निशुल्क चिकित्सीय परामर्श प्रदान करना है और उन्हें होम्योपैथी उपचार के बारे में जानकारी देना है। हमें उम्मीद है कि यह आयोजन लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा।"

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए लोग मोनिका फाउंडेशन की वेबसाइट पर जा सकते हैं या उनके सोशल मीडिया पेज पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संपर्क जानकारी:


मोनिका फाउंडेशन

धनबाद

Mar 27, 2025

धनबाद जिला मारवाडी सम्मेलन की प्रथम असाधारण आमसभा सम्मेलन का हुआ आयोजन


Dhanbad 
: धनबाद जिला मारवाडी सम्मेलन (2025-2027) की प्रथम असाधारण आमसभा सम्मेलन के अध्यक्ष श्री कृष्णा अग्रवाल की अध्यक्षता में 8 लेन स्थित मिस्टी गार्डन रिसोर्ट में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम दिप प्रज्वलन एवं महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके आमसभा की कार्यवाही प्रारंभ किया गया।

अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए तमाम उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए सत्र 2025-2027 के लिये पुनः धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन का निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने एवं उनके नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करने के लिए मारवाड़ी सम्मेलन के तमाम सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया। श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि जिस तरह से धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने चुनाव नही कराकर सर्वसम्मति से मुझे निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया ठीक इस तर्ज पर प्रान्त में भी चुनाव की स्थिति उत्पन्न न हो इसका एक प्रयास अवश्य करना चाहिए और अगर चुनाव की स्थिति आती भी है तो सर्वसम्मति से धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन को निर्णायक भूमिका निभाते हुए किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर एक बड़ी मिशाल करते हुए एकजुटता दिखानी चाहिए।


सम्मेलन के महासचिव ललित कुमार झुनझुनवाला ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में धनबाद जिला मारवाडी सम्मेलन ने अपने पहले सत्र 2022-24 के दौरान कई महत्वपूर्ण सामाजिक, स्वास्थ,शिक्षा एवं धार्मिक कार्य किए जिनमें मुख्य रूप से पूरे धनबाद जिले में निवास करने वाले अपने समाज के सभी समाज बंधुओं का पारिवारिक मिलन समारोह, प्रतिभा सम्मान समारोह, स्वास्थ के प्रति जागरूक करने हेतु स्वास्थ्य से सम्बंधित सेमिनार, स्वास्थ्य जांच सेवा एवं रक्तदान कार्यक्रम,सावन के पवित्र महीने में शिव कावड़ यात्रा कार्यक्रम, अयोध्या में श्रीराम प्रभु का भव्य मंदिर निर्माण पर विशाल ध्वजा यात्रा उत्सव कार्यक्रम के साथ साथ समाज के हर पीड़ित परिवारों के लिए खड़ा रहकर मदद करना आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसके कारण पूरे प्रान्त में धनबाद जिला के नाम का परचम लहरा रहा है।


सम्मेलन के प्रमंडलीय मंत्री जितेंद्र अग्रवाल ने कहा कि धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन जो कि *'अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन,* के झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की एक मुख्य इकाई है का मुख्य उद्देश्य कार्यक्रम के जरिए समाज में एकजुटता और भाईचारे का संदेश देना,स्वास्थ, शिक्षा एवं समाज सुधार के साथ साथ राष्ट्रीय एकता को बनाए रखना है।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राँची जिला के निवर्तमान अध्यक्ष श्री सुरेश चंद्र अग्रवाल,बोकारो जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर जैन एवं राँची जिला के महासचिव श्रीविनोद जैन जी भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम का संचालन महासचिव श्री ललित झुनझुनवाला एवं धन्यवाद ज्ञापन सम्मेलन के उपाध्यक्ष रामबिलास गोयल ने किया।


आज के बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री कृष्णा अग्रवाल,ललित कु झुनझुनवाला,शम्भू नाथ अग्रवाल, राजेश रिटोलिया,जितेंद्र अग्रवाल, किशन अग्रवाल,ओमप्रकाश बजाज, निरंजन अग्रवाल,निरंजन अग्रवाल, विनय कुमार अग्रवाल,किशन जिंदल, राकेश हेलिवाल,अनिल खेमका,किशन लोहारुका,प्रदीप अग्रवाल,राजेश खरकिया,अमित अग्रवाल,जयप्रकाश अग्रवाल,अजय भरतिया, अनिल बंसल,रमेश रितोलिया,शेखर शर्मा,विनोद तुलस्यान,संतोष जालान, रामविलास गोयल, बृजमोहन अग्रवाल,अशोक चौधरी, मोहन अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल कुसुमाटांड,संजीव अग्रवाल,राजेश अग्रवाल कांता,अनिल गुप्ता,पवन केजरीवाल,अतुल डोकानिया,चेतन तुलस्यान,राजेश अग्रवाल,ललित मोदी,प्रेम गंगेसरिया,पवन अग्रवाल, सत्यनारायण भोजगाड़िया,राजेश जलुका,कुलदीप अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,आदि उपस्थित थे।





आइ.एस.ई.ए. ने 100 मास्टर ट्रेनरों को किया तैयार

Dhanbad : इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के "इनफॉरमेशन सिक्योरिटी एजुकेशन एंड अवेयरनेस" (आइ.एस.ई.ए.) के तहत सी-डैक, पटना की साइबर सिक्योरिटी टीम द्वारा बैंक मोड़ स्थित गुरु नानक कॉलेज में मास्टर ट्रेनर कार्यशाला का गुरुवार को समापन हुआ।


कार्यशाला में साइंटिस्ट "डी" श्री साकेत कुमार झा, साइंटिस्ट "बी" श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री प्रशांत श्रीवास्तव व श्री हिमांशु शेखर ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता, डिजिटल धोखाधड़ी, वित्तीय धोखाधड़ी, सोशल मीडिया सुरक्षा, मोबाइल सुरक्षा, साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उभरती चुनौतियों से निपटने के तरीके एवं उपाय पर प्रशिक्षण देकर 100 मास्टर ट्रेनरों को तैयार किया।


कार्यशाला के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने अपना प्रेजेंटेशन भी दिया। सभी मास्टर ट्रेनर अपने-अपने संस्थान एवं विभागों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाएंगे। 


कार्यशाला के समापन पर डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान के अलावा सभी विभागों के कर्मी, धनबाद, भाग एवं निरसा पॉलिटेक्निक, धनबाद आईटीआई, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, बीएसके कॉलेज मैथन, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, आरएसपी कॉलेज, गुरु नानक कॉलेज सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

खोरठा कवि विश्वनाथ प्रसाद नागर की श्रद्धांजलि सभा में जुटे कई साहित्यकार


धनबाद।
खोरठा कवि एवं साहित्यकार के रूप में जाने-माने साहित्य स्वर्गीय विश्वनाथ प्रसाद नागर  की श्रद्धांजलि सभा में आज कई खोरठा साहित्यकार एवं कवियों की जुटान हुई। श्रद्धांजलि सभा में खोरठा साहित्यकार डॉक्टर बी एन ओहदार, डॉक्टर विनोद कुमार, डॉक्टर दिनेश दिनमनी, प्रोफेसर अनाम अजनबी, प्रोफेसर नागेश्वर महतो ,श्याम सुंदर महतो ,श्याम ,बासु बिहार, सुंदर केवट रवि,  शांति भारत, प्रदीप कुमार, दीपक, महेंद्र प्रबुद्ध, राम किसुन सोनार, प्रयाग महतो, गिरधारी गोस्वामी, आकाश खूंटी के अलावे समाजसेवी वासुदेव प्रसाद राम, चंद्रवंशी महासभा के पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार रंजन,पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र वर्मा, सुभाष चंद्र नागर उर्फ सतीश,  रिता नागर,प्रीति नागर, पूजा नगर, गौतम कुमार सिंह, राहुल नागर, रिचा नागर, भीम रवानी ,मनोज कुमार सिंह, मिथिलेश सिंह सहित कई लोगों ने उनके प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। बतादें कि स्वर्गीय नागर व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर रांची विश्वविद्यालय से शोध करने वाले सुधरता शोधार्थी सुजीत कुमार राय, प्रवीण कुमार एवं रूपेश कुमार कुशवाहा के नाम शामिल है। स्वर्गीय नागर पूरे झारखंड में खोरठा कवि के रूप में एवं साहित्यकार के रूप में जाने जाते थे। उनकी जीवनी को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

Mar 24, 2025

डाक्टर राममनोहर लोहिया की जयंती पर लोहिया जनता दल ने सांसद, एएसपी पर लगाया गंभीर आरोप


पटना
: जिले के बाढ़ थाना के गोरक्षणी स्थित पैट्रोल पंप पर लोहिया जनता दल द्वारा डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि डॉ लोहिया समाजवादी चिंतक थे। उन्होंने आजाद भारत में लोगों के बीच भेदभाव, छुआछूत,गरीबी अमीरी मिटाने का सपना देखा था। देश की आजादी के लिए उन्होंने संघर्ष किया।कई बार जेल गये आखिरकार देश को आजाद करा कर ही उन्होंने दम लिया। लोहिया जनता दल का गठन उन्हीं के विचारों को साकार करने के लिए किया गया है लेकिन सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान है। लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णबीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर उन्हें झुठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। बाढ़ के एएसपी सांसद के इशारे पर राजनीति षड्यंत्र के तहत झुठे मुकदमें में राष्ट्रीय अध्यक्ष को फंसाने का काम कर रहे है। एएसपी एक प्राइवेट कंपनी की तरह कार्य कर रहे हैं।एक खास जाति के पुलिस अधिकारियों का एक गुट है जो सांसद के इशारे पर काम कर रहें है।राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने सांसद और एएसपी को ललकारते हुए कहा कि लोहिया जनता डरने वाला नहीं है। लोहिया जनता दल के लाखों समर्थक जन आंदोलन करने के लिए तैयार है। सांसद महोदय यह 2019 नहीं 2025 है।झुठे मुकदमे में फंसाने का आपका धंधा अब नहीं चलने वाला है। एएसपी साहब आपके काले कारनामों को लोहिया जनता दल उजागर करने के लिए तैयार है। आपको हिम्मत है तब मुझे गिरफ्तार करके दिखाए। लोहिया जनता दल ने पुलिस महानिदेशक को आवेदन देकर न्याय की याचना की है। हमें विश्वास है कि डीजीपी महोदय लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णबीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के खिलाफ षड्यंत्र के तहत झुठे मुकदमे में फंसाने के मामलें की जांच कर न्याय दिलायेंगे।

Mar 12, 2025

आयुष फाउंडेशन धनबाद द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन


धनबाद, 12 मार्च 2025:
आयुष फाउंडेशन धनबाद ने इस वर्ष भी अपने वार्षिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया। यह समारोह शहर के विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक समूहों को एक साथ लाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धनबाद के कई प्रतिष्ठित लोग, समाजसेवी और युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम का उद्घाटन आयुष फाउंडेशन धनबाद की सचिव अर्पिता अग्रवाल ने किया, जिन्होंने सभी उपस्थित अतिथियों एवं बच्चों को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, "होली केवल रंगों का त्योहार नहीं है, बल्कि यह एकता, भाईचारे और समाज में प्रेम का प्रतीक है। इस आयोजन के माध्यम से हम सभी को एक दूसरे के साथ जुड़े रहने और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने का अवसर मिलता है।"

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें लोक नृत्य, गीत, और रंगों के साथ होली खेलने की परंपरा को जीवित रखा गया। बच्चों ने भी इस मौके पर रंगों में खूब मस्ती की और साथ ही फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को होली के रंग और मिठाइयाँ वितरित कीं।

आयुष फाउंडेशन धनबाद के सदस्य इस आयोजन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को फिर से दोहराते हुए यह आशा करते हैं कि आने वाले समय में इस प्रकार के सामाजिक समागम और कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

समारोह में फाउंडेशन के सदस्यों गणेश शर्मा , कृष्णा अग्रवाल के अलावा स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी शिरकत की और कार्यक्रम की सराहना की।

Feb 22, 2025

धनबाद के राजगंज में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, पांच की मौत

 



Dhanbad : जिले के राजगंज में शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा पश्चिम बंगाल से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही दो गाड़ियों के बीच हुआ. जानकारी के अनुसार, देर रात राजगंज, दलुडीह के पास सिक्स लेन पर खड़े एक ट्रक से दो गाड़ियां जा टकरायीं. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. फिलहाल मृतकों की पहचान की जा और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Feb 16, 2025

जमशेदपुर मे झारखण्ड पर्यटन विभाग के पहल पर पहली बार स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन


Jamshedpur : जमशेदपुर मे झारखण्ड पर्यटन विभाग के पहल पर पहली बार स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, 16 फ़रवरी से 23 फ़रवरी तक यह फेस्टिवल सोनारी एयरपोर्ट पर चलेगा, इसका विधिवत उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री सुदित्य कुमार ने विधिवत रूप किया, बता दें राज्य मे यह पहला अवसर है जहां स्काई डाइविंग का आयोजन हो रहा है. जी हां अगर आप हवाई जहाज से कूदने के शौकीन हैं तो यह अवसर आपके लिए है , जमशेदपुर में पहली बार 16 से 23 फरवरी तक ले सकते हैं, स्काई ड्राइविंग का मजा, रोमांच से भर देने वाली यह अनोखी एक्टिविटी आपको 10000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट के साथ छलांग लगाने का अवसर दे रही है 


 झारखंड सरकार के सहयोग से झारखंड में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है, विदेश में एवं अन्य राज्यों में अपने इसे देखा होगा।मगर आप जमशेदपुर में इसका लुफ्त उठा सकते हैं। उद्घाटन के उपरांत पर्यटन मंत्री सुदित्य कुमार ने कहा की झारखण्ड सरकार राज्य मे पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु कई तरह के प्रयास कर रही है और यह उसमे से एक है, आगामी दिनों मे किरिबुरु स्थित सेल माइंस मे भी माइंस पर्यटन की शुरुवात की जाएगी.

Feb 12, 2025

जीवन ज्योति में दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण, रोटरी क्लब और सेल ने किया सहयोग


Dhanbad :
दिव्यांग बच्चोँ का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति मे बुधवार को रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया कोलियरी डिवीज़न एवं अलीमको के संयुक्त तत्वाधान मे दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संजय तिवारी (सी जी एम, सेल, कोलियरी डिवीजन ), बिपिन चाचन (जिलापाल, रोटरी बिहार -झारखण्ड )एवं नैंसी बार्बी के नेतृत्व मे अमेरिका से आये हुए रोटरी इंटरनेशनल के 24 सदस्यीय दल उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मे जीवन ज्योति के विशेष बच्चों ने सभी क़ो तिलक एवं माला पहना कर उनका स्वागत किया।इसके उपरांत दीप प्रज्वलन के बाद बच्चोँ के द्वारा साइन लैंग्वेज मे राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। 


जीवन ज्योति के उपाध्यक्ष संदीप नारंग जी ने जीवन ज्योति के करियाकालपों की जानकारी देते हुए कहा की विगत 35 वर्षों से जीवन ज्योति दिव्यांगजनों क़ो समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करती आ रही है। सेल के सी जी एम श्री संजय तिवारी जी ने जीवन ज्योति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की यहाँ आकर मै हमेशा भावुक हो जाता हूँ। यहाँ के शिक्षक- शिक्षिकाओं का बच्चोँ के प्रति समर्पण अतुलनीय है। आज सेल के द्वारा ऑटीजम से ग्रसित बच्चों के लिए सेल के द्वारा वित्त प्रदत्त जीवन ज्योति सेंसरी जिम का उद्घाटन किया गया। जीवन ज्योति के सचिव श्री राजेश परकेरीया जी ने सभी क़ो बताया इस थेरेपी सेंटर मे ऑटीजम एवं मानसिक मंदता के बच्चोँ के प्रशिक्षण की आधुनिक तकनीक की व्यवस्था की गयी है.। आज के शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को ),जो दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग (दिव्यांगजन), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तहत कार्यरत एक मिनीरत्न सीपीएसयू है, 

कुल 122 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को 19.96 लाख रुपये (लगभग) मूल्य के 173 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। 

शिविर में विभिन्न प्रकार की दिव्यांग भाई एवं बहनों के लिए विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिनमें 18-मोटर चालित ट्राइसाइकिल और 15- व्हीलचेयर, 127-पारंपरिक , 40-श्रवण यंत्र (बीटीई), मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए 35-TLM किट, 20-SMART PHONE, 6-बैसाखी, 2-रोलेटर, 15 ब्रेल केन/स्लेट शिविर में वितरित किए गए।

आज के कर्यक्रम मे राहुल व्यास (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद ), संजय तिवारी (सी जी एम, सेल ), बिपिन चाचन, कमल संघवी, राजेश परकेरीया, संजय खेमका, संदीप नारंग, अनु नारंग, राजीव गोयल, भारत नरूला, कनव बाली, पार्थ सिन्हा, अपर्णा दास (प्राचार्या, जीवन ज्योति ) एवं रोटरी इंटरनेशनल तथा रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद के सदस्य तथा अलीमको इंडिया के अधिकारिगण उपस्थित थे

IIT (ISM) ने क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सुरक्षा पर आठ दिवसीय बूट कैंप आयोजित किया


Dhanbad :
देशभर के विभिन्न तकनीकी संस्थानों से लगभग 65 उभरते तकनीकी विशेषज्ञ IIT (ISM) के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में एकत्रित हुए, जहाँ उन्होंने क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सुरक्षा में व्यापक ज्ञान अर्जित किया। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस आठ दिवसीय बूट कैंप का उद्घाटन क्रिप्टोग्राफिक सिद्धांतों और हार्डवेयर प्लेटफार्मों की गहरी समझ के साथ किया गया।


12 से 19 फरवरी तक आयोजित यह बूट कैंप सूचना सुरक्षा शिक्षा और जागरूकता (ISEA) परियोजना के फेज-III का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को सुरक्षा खतरों से निपटने की दक्षता प्रदान करना और साइबर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना है। साइबर खतरों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, डिजिटल दुनिया को सुरक्षित बनाने के लिए मजबूत सुरक्षा उपायों को अपनाना आवश्यक है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. चिरंजीव कुमार ने इस पहल के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "प्रतिभागियों को क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सुरक्षा का केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं मिलेगा, बल्कि अनुभवी शिक्षकों द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।"


विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, प्रो. सचिन त्रिपाठी ने साइबर सुरक्षा शिक्षा को मजबूत करने के लिए पूर्व में किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर 2024 से विभाग द्वारा एक पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया था, जिसमें 57 फैकल्टी सदस्यों को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण दिया गया।


बूट कैंप के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए, प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिभागियों को विभिन्न सुरक्षा स्तरों से परिचित कराया जाएगा। सबसे पहले उन्हें एप्लिकेशन-लेवल सुरक्षा से अवगत कराया जाएगा, उसके बाद सिस्टम-लेवल सुरक्षा और अंत में नेटवर्क-लेवल सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा, "यह कैंप प्रतिभागियों को नेटवर्क सुरक्षित करने और साइबर खतरों से बचाव के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस करेगा।"


कैंप के चार दिन क्रिप्टोग्राफी पर केंद्रित होंगे, जबकि शेष चार दिन नेटवर्क सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। "क्रिप्टोग्राफी जानकारी को सुरक्षित रखने की एक कला है, जिसमें कोडिंग तकनीकों का उपयोग किया जाता है, जबकि नेटवर्क सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य डेटा सुरक्षा और खतरों को कम करना है," प्रो. त्रिपाठी ने समझाया। उन्होंने यह भी बताया कि व्यावहारिक सत्रों में प्रतिभागी सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों में एन्क्रिप्शन और डीक्रिप्शन तकनीकों को सीखेंगे।


प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख शिक्षकों में प्रो. धरावत रमेश, प्रो. अरूप कुमार पाल, और प्रो. हरि ओम शामिल हैं। इनके अलावा, श्री दीप नारायण दास, श्री देवेंद्र मणि त्रिपाठी, और श्री राजेश मिश्रा भी इस कार्यक्रम में सहयोग देंगे। इन विशेषज्ञों का अनुभव प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा उपकरणों और कार्यप्रणालियों की गहन समझ प्रदान करेगा।


IIT (ISM) की यह पहल उभरते तकनीकी विशेषज्ञों में साइबर सुरक्षा कौशल विकसित करने और भारत में एक मजबूत डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Feb 11, 2025

मायुम धनबाद कोयलांचल शाखा की तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर का समापन

मायुम धनबाद कोयलांचल शाखा की तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर का समापन

धनबाद :
मायुम धनबाद कोयलांचल शाखा, धनबाद ने अपने दो दिवसीय द्वितीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर श्री श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्तिमंदिर धनबाद के संयुक्त तत्वाधान में श्री भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति” के सहयोग से पंजीकरण के हिसाब से दिव्यंगों की भीड़ एवं जरुरत को देखते हुए शाखा ने शिविर को लगातार तीसरे दिन भी जारी रखने का निर्णय लिया।


 जिसके तहत 9, 10 एवं 11 फ़रवरी 2025 को शक्ति मंदिर जोड़ाफाटक, धनबाद में शिविर लगाया गया। जिसमे दूर-दूर से आये दिव्यंगों को हाँथ, पैर, कैलीपर्स, कान की मशीन, बैशाखी, व्हीलचेयर, इत्यादि पुर्णतः निःशुल्क बाँटा गया।

कुल 177 दिव्यांगों को सेवा दी गयी

 इस शिविर का उद्घाटन 9 फ़रवरी 2025 को मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्र अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर,अरुण गुप्ता, अजय तायल,विकाश पटवारी,धनबाद कोयलांचल शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, शक्ति मंदिर कमिटी अध्यक्ष एस पी सौंधी व अन्य सभी अतिथियों द्वारा कर लाभार्थियों को सुरेन्द्र भट्टर व अन्य अतिथियों के हांथो व्हीलचेयर, वैशाखी, कान की मशीने बंटवाई गयी और साथ ही हाँथ-पैर के दिव्यांगों को उनके हाँथ-पैर की नापी लेकर उन्हें 10 एवं 11 फ़रवरी को लगवाया गया। शिविर में कुल 177 दिव्यंगों (जिसमे से 9 फ़रवरी को 67, 10 फ़रवरी को 102 एवं 11 फ़रवरी को 8 दिव्यांगों) को सेवा दी गयी।


ये थे मौजूद 

इस शिविर को सफल बनाने हेतु मायुम राष्ट्र अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर, झारखण्ड प्रान्त अध्यक्ष अरुण गुप्ता, महामंत्री सार्थक अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय तायल, सहायक मंत्री विकास पटवारी, प्रांतीय संयोजक सुभाष लिखमानिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीन गोयल, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, विवेक लिल्हा, धनबाद कोयलांचल शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक शुभम मित्तल, अंकित कथूरिया, उपाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी अधिवक्ता, संजय अग्रवाल,सचिव सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राधा कथूरिया व अन्य मंच सदस्य, शक्ति मंदिर कमिटी अध्यक्ष एस पी सौंधी, अरुण कुमार भंडारी, सुरेन्द्र पाल अरोड़ा व अन्य सदस्य, श्री भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति के सदस्य प्रभाष कुमार अग्रवाल, रितेश पटवारी व अन्य सभी सहयोगीगण एवं समाजबंधूगण उपस्थित रहें।

Feb 10, 2025

कराटे इन्डिया अरगानाईजेसन से अनुपम माहाता को ब्लेक बेल्ट 7वां डान


खेल संवादाता :
- इन्टरनेसनल सोतोकाई कराटे डु अरगानाईजेसन के मुख्य प्रशिक्षक क्योसि अनुपम माहाता को कराटे इन्डिया अरगानाईजेसन के अध्यक्ष हांसी भरत शर्मा ने नई दिल्ली स्थित कराटे इन्डिया अरगानाईजेसन के मुख्यालय में 7 फरवरी 2025 को ब्लेक बेल्ट 7 वीं डान प्रदान कर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय वरिष्ठ मार्शल आर्ट प्रशिक्षक अनुपम माहाता 11 वर्ष की उम्र में कराटे की प्रशिक्षण लेना शुरू किया था तथा गत 47 वर्षों से कराटे खेल में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। अनुपम को 2002 में किक बॉक्सिंग में वाको इन्डिया ने ब्लेक बेल्ट प्रदान किया था, साथ ही अंतरास्ट्रीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त इन्टरनेसनल फेडरेशन ऑफ मुएथाई एसोसिएशनस (ईफमा) का अधिकृत अंतरास्ट्रीय प्रशिक्षक तथा निर्णायक भी है। इनके अधीन हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं कराटे एवं मुएथाई की प्रशिक्षण लिया एवं आज भी नियमित रूप से वें छात्र - छात्राओं को कराटे एवं मुएथाई की प्रशिक्षण दे रहे हैं।

इनके इस उपलब्धि पर कई वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक भगवान चौधरी, एस श्रीनिवासन, सुप्रियो विश्वास, पारस कुमार मिश्रा, मानस सिन्हा, बाबु नायर, रमेश कुमार तथा इन्टरनेसनल सोतोकाई कराटे डु अरगानाईजेसन के प्रशिक्षक अमित कुमार,राजा विश्वकर्मा, प्रशान्त प्रसाद, गौरव साउ , सुमित सिंह, राकेश पाण्डेय, हेमलता सिन्हा, विश्वजीत दास, अपूर्वा श्रीवास्तवा, जितु माहतो, सन्तोष मुर्मू ने वधाई दिए।

धनबाद-धनसार मुख्य मार्ग पर ऑटो और मैजिक वाहन की टक्कर, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल

धनबाद-धनसार मुख्य मार्ग पर ऑटो और मैजिक वाहन की टक्कर, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल

धनबाद, 16 मई (धनबाद ब्यूरो) |
धनबाद-धनसार मुख्य मार्ग पर आज सुबह एक सवारी ऑटो और एक मैजिक वाहन के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर बहुत ही भीषण थी। ऑटो चालक का शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। ऑटो में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटें आई हैं, हालांकि उनकी स्थिति गंभीर नहीं बताई जा रही है।

मैजिक वाहन फरार

टक्कर के बाद मैजिक वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस अब मैजिक वाहन की तलाश कर रही है और घटना की जांच कर रही है।

यातायात बाधित

इस घटना के कारण धनबाद-धनसार मुख्य मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।

घायलों का इलाज जारी

घायल ऑटो चालक और यात्रियों को धनबाद के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, ऑटो चालक की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर है। अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है।