Feb 12, 2025

जीवन ज्योति में दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण, रोटरी क्लब और सेल ने किया सहयोग


Dhanbad :
दिव्यांग बच्चोँ का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति मे बुधवार को रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया कोलियरी डिवीज़न एवं अलीमको के संयुक्त तत्वाधान मे दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संजय तिवारी (सी जी एम, सेल, कोलियरी डिवीजन ), बिपिन चाचन (जिलापाल, रोटरी बिहार -झारखण्ड )एवं नैंसी बार्बी के नेतृत्व मे अमेरिका से आये हुए रोटरी इंटरनेशनल के 24 सदस्यीय दल उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मे जीवन ज्योति के विशेष बच्चों ने सभी क़ो तिलक एवं माला पहना कर उनका स्वागत किया।इसके उपरांत दीप प्रज्वलन के बाद बच्चोँ के द्वारा साइन लैंग्वेज मे राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। 


जीवन ज्योति के उपाध्यक्ष संदीप नारंग जी ने जीवन ज्योति के करियाकालपों की जानकारी देते हुए कहा की विगत 35 वर्षों से जीवन ज्योति दिव्यांगजनों क़ो समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करती आ रही है। सेल के सी जी एम श्री संजय तिवारी जी ने जीवन ज्योति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की यहाँ आकर मै हमेशा भावुक हो जाता हूँ। यहाँ के शिक्षक- शिक्षिकाओं का बच्चोँ के प्रति समर्पण अतुलनीय है। आज सेल के द्वारा ऑटीजम से ग्रसित बच्चों के लिए सेल के द्वारा वित्त प्रदत्त जीवन ज्योति सेंसरी जिम का उद्घाटन किया गया। जीवन ज्योति के सचिव श्री राजेश परकेरीया जी ने सभी क़ो बताया इस थेरेपी सेंटर मे ऑटीजम एवं मानसिक मंदता के बच्चोँ के प्रशिक्षण की आधुनिक तकनीक की व्यवस्था की गयी है.। आज के शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को ),जो दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग (दिव्यांगजन), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तहत कार्यरत एक मिनीरत्न सीपीएसयू है, 

कुल 122 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को 19.96 लाख रुपये (लगभग) मूल्य के 173 सहायक उपकरण प्रदान किए गए। 

शिविर में विभिन्न प्रकार की दिव्यांग भाई एवं बहनों के लिए विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिनमें 18-मोटर चालित ट्राइसाइकिल और 15- व्हीलचेयर, 127-पारंपरिक , 40-श्रवण यंत्र (बीटीई), मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए 35-TLM किट, 20-SMART PHONE, 6-बैसाखी, 2-रोलेटर, 15 ब्रेल केन/स्लेट शिविर में वितरित किए गए।

आज के कर्यक्रम मे राहुल व्यास (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद ), संजय तिवारी (सी जी एम, सेल ), बिपिन चाचन, कमल संघवी, राजेश परकेरीया, संजय खेमका, संदीप नारंग, अनु नारंग, राजीव गोयल, भारत नरूला, कनव बाली, पार्थ सिन्हा, अपर्णा दास (प्राचार्या, जीवन ज्योति ) एवं रोटरी इंटरनेशनल तथा रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद के सदस्य तथा अलीमको इंडिया के अधिकारिगण उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.