Feb 10, 2025

कराटे इन्डिया अरगानाईजेसन से अनुपम माहाता को ब्लेक बेल्ट 7वां डान


खेल संवादाता :
- इन्टरनेसनल सोतोकाई कराटे डु अरगानाईजेसन के मुख्य प्रशिक्षक क्योसि अनुपम माहाता को कराटे इन्डिया अरगानाईजेसन के अध्यक्ष हांसी भरत शर्मा ने नई दिल्ली स्थित कराटे इन्डिया अरगानाईजेसन के मुख्यालय में 7 फरवरी 2025 को ब्लेक बेल्ट 7 वीं डान प्रदान कर सम्मानित किया।

उल्लेखनीय वरिष्ठ मार्शल आर्ट प्रशिक्षक अनुपम माहाता 11 वर्ष की उम्र में कराटे की प्रशिक्षण लेना शुरू किया था तथा गत 47 वर्षों से कराटे खेल में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। अनुपम को 2002 में किक बॉक्सिंग में वाको इन्डिया ने ब्लेक बेल्ट प्रदान किया था, साथ ही अंतरास्ट्रीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त इन्टरनेसनल फेडरेशन ऑफ मुएथाई एसोसिएशनस (ईफमा) का अधिकृत अंतरास्ट्रीय प्रशिक्षक तथा निर्णायक भी है। इनके अधीन हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं कराटे एवं मुएथाई की प्रशिक्षण लिया एवं आज भी नियमित रूप से वें छात्र - छात्राओं को कराटे एवं मुएथाई की प्रशिक्षण दे रहे हैं।

इनके इस उपलब्धि पर कई वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक भगवान चौधरी, एस श्रीनिवासन, सुप्रियो विश्वास, पारस कुमार मिश्रा, मानस सिन्हा, बाबु नायर, रमेश कुमार तथा इन्टरनेसनल सोतोकाई कराटे डु अरगानाईजेसन के प्रशिक्षक अमित कुमार,राजा विश्वकर्मा, प्रशान्त प्रसाद, गौरव साउ , सुमित सिंह, राकेश पाण्डेय, हेमलता सिन्हा, विश्वजीत दास, अपूर्वा श्रीवास्तवा, जितु माहतो, सन्तोष मुर्मू ने वधाई दिए।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.