Mar 27, 2025

आइ.एस.ई.ए. ने 100 मास्टर ट्रेनरों को किया तैयार

Dhanbad : इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के "इनफॉरमेशन सिक्योरिटी एजुकेशन एंड अवेयरनेस" (आइ.एस.ई.ए.) के तहत सी-डैक, पटना की साइबर सिक्योरिटी टीम द्वारा बैंक मोड़ स्थित गुरु नानक कॉलेज में मास्टर ट्रेनर कार्यशाला का गुरुवार को समापन हुआ।


कार्यशाला में साइंटिस्ट "डी" श्री साकेत कुमार झा, साइंटिस्ट "बी" श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, प्रोजेक्ट इंजीनियर श्री प्रशांत श्रीवास्तव व श्री हिमांशु शेखर ने साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता, डिजिटल धोखाधड़ी, वित्तीय धोखाधड़ी, सोशल मीडिया सुरक्षा, मोबाइल सुरक्षा, साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में उभरती चुनौतियों से निपटने के तरीके एवं उपाय पर प्रशिक्षण देकर 100 मास्टर ट्रेनरों को तैयार किया।


कार्यशाला के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने अपना प्रेजेंटेशन भी दिया। सभी मास्टर ट्रेनर अपने-अपने संस्थान एवं विभागों में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाएंगे। 


कार्यशाला के समापन पर डीआईओ श्रीमती सुनीता तुलस्यान के अलावा सभी विभागों के कर्मी, धनबाद, भाग एवं निरसा पॉलिटेक्निक, धनबाद आईटीआई, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज, पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज, बीएसके कॉलेज मैथन, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, आरएसपी कॉलेज, गुरु नानक कॉलेज सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.