Nov 25, 2024

पलामू में स्वास्थ्य सहिया की गला काटकर हत्या

सांकेतिक फोटो


पलामू: पलामू में तरहसी थाना क्षेत्र के कसमार के पारपाइन गांव में स्वास्थ्य सहिया अंजू देवी पति अनूप कुमार की गला काटकर हत्या कर दी गई. सब्जी काटने वाले पनसुल से महिला का गला काटा गया. सोमवार सुबह 7 बजे पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लिया. सूचना मिलने पर पुलिस मामले की कई बिंदुओं पर छानबीन में जुटी है. घटना रविवार देर रात की है. घटना के समय घर पर कोई नहीं था.

ग्रामीणों के अनुसार स्वास्थ्य सहिया अंजू देवी परिवार के साथ अक्सर रांची रहा करती थी. कभी-कभी ड्यूटी के लिए तरहसी आया करती थी. दो दिन पहले वह पारपाइन गांव आई थी. घर में अकेले रह रही थी. उसके पति और दो बच्चे रांची में थे.

रविवार रात करीब 10 घटना हुई. सूचना मिलने पर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची. जिस कमरे में डेड बॉडी पड़ी थी, उसको बाहर से बंद करके चली गई थी. सुबह पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. ग्रामीणों के अनुसार महिला के कमरे में सामान बिखरे पड़े थे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि एक कमरे में गला दबाया गया होगा और दूसरे कमरे में लाकर पनसुल से गला काटा गया. 

इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. हर कोई इस घटना से हैरान है. गांव वालों ने पुलिस से जल्द मामले का खुलासा करने का आग्रह किया है.

तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि सबसे पहले घटना की जानकारी मृतका की की गोतनी को हुई थी. दरवाजा खुला देखकर वह अंदर गई तो देखा कि अंजू मृत पड़ी है. उसने घटना की जानकारी कई लोगों को दी बाद में वह सेंसलेस हो गई. उसे थाना बुलाकर घटना के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है.

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.