Dhanbad : पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल, धनबाद अन्तर्गत भूईफोड़ मोड़ से विनोद बिहारी चौक, बलियापुर पथ (ODR) का चौड़ीकरण कार्य किया जाना है, जिसका विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (डी०पी०आर०) तैयार किया जा रहा है।
जिसे लेकर कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमण्डल, धनबाद द्वारा बताया गया कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि पथ की भूमि (ROW) को अतिक्रमित करते हुए कुछ लोगों के द्वारा अवैध स्थाई / अस्थाई संरचना बनाई जा रही है। जिसे उन्होंने अतिक्रमण करने वालो को यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने को कहा है।
KHABAR ONE Khabarone.in Established December 2024. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Khabar One is Connecting the people 24×7 and show all news and Views.
Dec 3, 2024
भूईफोड़ बलियापुर रोड होगा चौड़ीकरण, अतिक्रमण हटाने का निर्देश
Dec 1, 2024
ईसीआरकेयू के समर्थन में रेल कर्मचारी ने निकली मोटरसाइकिल जुलूस
Dhanbad : धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन धनबाद द्वारा आज धनबाद शाखा दो से सुबह 11:30 बजे चुनावी जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत रेल कर्मियों का भारी संख्या में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जो बेकर बंध,हिल कॉलोनी,डी एस कॉलोनी,वॉच वार्ड वार्ड कॉलोनी,कोचिंग डिपो,पावर हाउस,तेतुलतला कॉलोनी,लोअर मटकुरिया, रंगातार कॉलोनी और धनबाद के सभी बड़े छोटे रेल कॉलोनी में प्रदर्शन करते हुए शाखा एक पहुंचे।
आज का इस मोटर साईकिल जुलुस मे नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, एन के खवास,,जितेन्द्र कुमार साव,बी के दुबे,आर के सिंह,परमेश्वर कुमार, मृगभूषण सिंह, मो ज़फर सिद्धिकी,सी.एस.प्रसाद इजहार आलम,विमान मंडल,अजय कुमार सिन्हा,सुरेन्द्र कुमार चौहान,अमरजीत यादव,धीरज कुमार,संतोष गोंड,अजमुदीन अंसारी,प्रदीप मंडल,सागर पासवान, अरूण कुमार,नवीन कुमार,संजीत कुमार,पिंटू नंदन, रंजीत यादव,भानु प्रकाश बी के दुबे,रविंदर रवानी,राजीव कुमार,शिव जी प्रसाद,बी बीआज़ाद ,चंद्रशेखर,राजकुमार,मिथलेश,अमित कुमार,अशोक कुमार और बिस्वजीत मुख़र्जी शामिल थे।
धनबाद स्टेशन पर चलाया गया मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान
धनबाद : धनबाद मंडल में बड़े पैमाना पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है | इसी क्रम में दिनांक 29.08.24 को धनबाद स्टेशन पर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में टिकट चेकिंग अभियान एवं मंडल के विभिन्न खण्डों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान के साथ-साथ गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गई |
इस जांच अभियान में कुल 1044 यात्रियों को पकड़ा गया जिसमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे | इस दौरान उनसे 05 लाख 18 हज़ार 185 रूपए जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गई व कड़ी हिदायत दी गई | चेकिंग अभियान में 143 टिकट चेकिंग कर्मियों को लगाया गया था |
चेकिंग टीमों ने स्टेशनों एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी चेकिंग की | इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है ताकि वे टिकट लेकर यात्रा करें एवं उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Nov 25, 2024
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित किये जाने वाली परीक्षा में जोड़ी और परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन
हाजीपुर: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के मद्देनजर रांची और पटना के मध्य और 02 जोड़ी परीक्षा स्पेशल का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -
1.गाड़ी सं. 08602/08601 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08602 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 26 एवं 28 नवंबर, 2024 को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08601 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 27 एवं 29 नवंबर, 2024 को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे ।
2.गाड़ी सं. 08604/08603 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल - गाड़ी सं. 08604 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 27 नवंबर, 2024 को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 08603 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 28 नवंबर, 2024 को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, गया, जहानाबाद स्टेशनों पर रूकेगी । इस स्पेशल में तृतीय वातानुकुलित श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 06 कोच होंगे ।
पलामू में स्वास्थ्य सहिया की गला काटकर हत्या
ग्रामीणों के अनुसार स्वास्थ्य सहिया अंजू देवी परिवार के साथ अक्सर रांची रहा करती थी. कभी-कभी ड्यूटी के लिए तरहसी आया करती थी. दो दिन पहले वह पारपाइन गांव आई थी. घर में अकेले रह रही थी. उसके पति और दो बच्चे रांची में थे.
रविवार रात करीब 10 घटना हुई. सूचना मिलने पर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची. जिस कमरे में डेड बॉडी पड़ी थी, उसको बाहर से बंद करके चली गई थी. सुबह पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. ग्रामीणों के अनुसार महिला के कमरे में सामान बिखरे पड़े थे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि एक कमरे में गला दबाया गया होगा और दूसरे कमरे में लाकर पनसुल से गला काटा गया.
इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. हर कोई इस घटना से हैरान है. गांव वालों ने पुलिस से जल्द मामले का खुलासा करने का आग्रह किया है.
तरहसी के थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि सबसे पहले घटना की जानकारी मृतका की की गोतनी को हुई थी. दरवाजा खुला देखकर वह अंदर गई तो देखा कि अंजू मृत पड़ी है. उसने घटना की जानकारी कई लोगों को दी बाद में वह सेंसलेस हो गई. उसे थाना बुलाकर घटना के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है.
Nov 24, 2024
सबके सहयोग और टीम वर्क से शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न - डीसी
उन्होंने कहा कि 1 वर्ष में दो चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करना काफी चुनौती पूर्ण रहा। इसके बावजूद लोकतंत्र के दोनों महापर्व को जिला प्रशासन ने बहुत ही सुचारू रूप से संपन्न कराया।
उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी बूथ से किसी तरह की गड़बड़ी होने की या किसी ने भी मतदान की प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं किया। सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 38 सिंदरी से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) श्री चंद्र देव महतो, 39 निरसा से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) के अरूप चटर्जी, 40 धनबाद से भारतीय जनता पार्टी के राज सिन्हा, 41 झरिया विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की रागिनी सिंह, 42 टुंडी से झारखंड मुक्ति मोर्चा के मथुरा प्रसाद महतो तथा 43 बाघमारा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के शत्रुघ्न महतो विजय घोषित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य भी समय पर संपन्न हुआ। इसके लिए सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने कड़ी मेहनत की है।
पत्रकार वार्ता में सिटी एसपी श्री अजीत कुमार भी मौजूद थे।
#Team PRD Dhanbad
----------------
*विधानसभा चुनाव 2024*
*कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326*
*टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950*
-------------------
Nov 21, 2024
हजारीबाग में भयानक सड़क हादसा, वैशाली बस पलटी; आधा दर्जन लोगों की मौत, कई घायल
हजारीबाग : जिले के गोरहर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जहां वैशाली से चली एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कम से कम आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। लोगों ने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। ड्राइवर की गति अनियंत्रित थी, जिससे बस सड़क से फिसलकर पलट गई।
मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है, क्योंकि कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं।
Nov 17, 2024
डिस्पैच सेंटर से ईवीएम जमा होने तक, पोलिंग पार्टी के साथ रहेंगे सेक्टर पदाधिकारी - उपायुक्त
Dhanbad: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण एवं निर्बाध रूप से संपन्न कराने के लिए रविवार को न्यू टाउन हॉल में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी डिस्पैच सेंटर से लेकर, मतदान संपन्न होने के बाद, काउंटिंग सेंटर में ईवीएम जमा होने तक, पोलिंग पार्टी के साथ ही रहेंगे। किसी भी परिस्थिति में पोलिंग पार्टी बिना संरक्षण की नहीं रहनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी 19 नवंबर को सुबह 5:00 बजे अपने संबंधित डिस्पैच सेंटर में रिपोर्टिंग करेंगे। वहां से ईवीएम तथा अन्य सामग्री लेकर पोलिंग पार्टी को बूथों तक पहुंचाएंगे। जबकि रिजर्व ईवीएम इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम में रखेंगे।
सेक्टर पदाधिकारी अपने पास कंट्रोल रूम, निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी, संबंधित थाना के फोन नंबर भी रखेंगे। मतदान के दिन लगातार अपने-अपने बूथों का भ्रमण करते रहेंगे। बूथ में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न होने पर तुरंत कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि मतदान को शांतिपूर्ण एवं निर्बाध रूप से संपन्न करना जिला प्रशासन का उद्देश्य है।
इसलिए सभी पदाधिकारी तत्परता से अपने दायित्व का निर्वहन करें। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 5:30 बजे मॉक पोल कराना तथा सुबह 7:00 बजे से वोटिंग शुरू कराना सुनिश्चित करें।
किसी मतदान केंद्र में ईवीएम में तकनिकी गड़बड़ी उत्पन्न होने पर तुरंत उसे रिप्लेस करें। रिप्लेसमेंट की रिपोर्ट निर्वाची पदाधिकारी को दें। साथ ही ईवीएम का नंबर कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराएं।
इसके अलावा उन्होंने सभी मतदान केंद्रों में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित कराने, कतार मैनेजमेंट, मतदान केंद्रों में मतदान की गोपनीय बरतने, हर दो घंटे के अंतराल में मतदान प्रतिशत की सूचना देने, मोबाइल फोन लेकर किसी को बूथ में प्रवेश नहीं करने देने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने सभी को समय पर मतदान केंद्रों में पहुंचने, वर्दी पहनकर मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मतदान संपन्न होने के बाद सेक्टर पुलिस पदाधिकारी पोलिंग पार्टी के साथ मतदान केंद्र से ईवीएम लेकर, निर्धारित वाहन से, बिना बीच में रुके, निर्धारित रूट से, सीधे कृषि बाजार पहुंचेंगे।
उन्होंने ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में रखने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को विभिन्न प्रपत्र भरने सहित अन्य बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी दी गई।
बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, एलआरडीसी श्री दिलीप कुमार महतो, अपर नगर आयुक्त श्री कमलेश्वर नारायण, डीएसपी श्री डी.एन. बंका, डीएसपी श्री सुमित कुमार के अलावा मास्टर ट्रेनर श्री दिलीप कुमार कर्ण, श्री राजकुमार वर्मा, श्री कुमार वंदन तथा सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
#Team PRD Dhanbad
----------------
*विधानसभा चुनाव 2024*
*कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326*
*टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950*
-------------------
बेरमो में अनूप सिंह और जयराम महतो के समर्थक आमने-सामने
बेरमो : विधानसभा चुनाव को लेकर बेरमो में अनूप सिंह और जयराम महतो के समर्थकों के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। दोनों पक्षों के समर्थकों ने जनसभा रैली निकाली और एक दूसरे के खिलाफ नारे लगाए।
*अनूप सिंह के समर्थकों का दावा*
अनूप सिंह के समर्थकों ने कहा, "अनूप सिंह ने बेरमो के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और हम उन्हें फिर से जिताने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सड़कों, स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।"
*जयराम महतो के समर्थकों का दावा*
जयराम महतो के समर्थकों ने कहा, "जयराम महतो ने गरीबों और वंचितों के लिए काम किया है और हम उन्हें समर्थन देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बेरमो के लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा किए हैं और उनकी समस्याओं का समाधान किया है।"
*पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था*
इस तनाव के बीच पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, "हमने दोनों पक्षों के समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है और हम सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर रहे हैं।"
*चुनाव में कांटे की टक्कर*
विधानसभा चुनाव में बेरमो सीट पर अनूप सिंह और जयराम महतो के बीच कांटे की टक्कर होने की उम्मीद है। दोनों पक्षों के समर्थकों में उत्साह और जोश देखा जा रहा है।
Nov 16, 2024
धनबाद में इनोवा से 14.25 लाख बरामद
Dhanbad : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी की 63 एवं एसएसटी की 63 टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार कड़ाई से जांच अभियान चला रही है।
इस कड़ी में शनिवार को दोपहर लगभग 2.30 बजे केंदुआडीह में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने एक इनोवा कार से 14 लाख 25 हजार 170 रुपए नगद बरामद किए।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि सभी चेक पोस्ट तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम को वाहनों की कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में केंदुआ पुल के पास स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान करकेंद से धनबाद की ओर आ रही एक टोयोटा इनोवा संख्या डब्ल्यू.बी. 06 जे. 7974 की जांच की गई।
जांच के क्रम में उपरोक्त टोयोटा इनोवा से 14 लाख 25 हजार 170 रुपए नगद बरामद किए गए। टीम ने उपरोक्त रकम केंदुआडीह थाना को सुपुर्द कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है।
----------------
*विधानसभा चुनाव 2024*
*कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326*
*टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950*
-------------------
टुंडी विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में उनके भाई बसंत महतो ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया
पुर्वी टुंडी : टुंडी विधानसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में उनके भाई बसंत महतो के नेतृत्व विभिन्न गांवों में लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। जहां उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने महिलाओं को मान सम्मान रखने का काम किया है। किसी पार्टी ने महिलाओं के बारे में गंभीरता से आज तक नहीं सोचा इस बार भारी मतों से जीत हासिल कर फिर से मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे। वहीं टुंडी विधानसभा के समर्थकों ने इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को चुनाव चिन्ह तीर धनुष छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से विजय बनाकर फिर से टुंडी विधानसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो को टुंडी से विधायक बनाने का कार्य करेंगे। मौके पर उपस्थित जितेन कुंभकार निरंजन दास हिरेन दत्ता,ऑफिसर सोरेन बुद्धदेव हंसदा मथुर दास हिरेन दास सुज्वल दत्ता मिश्रीर दत्ता बलराम चंद्र हीरालाल दास काली हंसदा आदि मौजूद थे।
रिपोर्टः रोहित मंडल
Nov 15, 2024
झारखंड स्थापना दिवस एवं बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ संपन्न
Dhanbad : धनबाद जिला वालीबाल संघ एवं वॉलीबॉल कोचिंग सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में आज धरती आबा बिरसा मुंडा जी के 149 बी जयंती एवं झारखंड स्थापना दिवस तथा प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन वॉलीबॉल स्टेडियम से रणधीर वर्मा चौक डीआरएम बिल्डिंग पूजा टॉकीज कंबाइंड बिल्डिंग गोल्फ ग्राउंड होते हुए वॉलीबॉल स्टेडियम में संपन्न हुआ। वही दौड़ के माध्यम से धनबाद के जागरूक पब्लिक को 20 तारीख को होने वाले विधानसभा के मतदान में आपकी भागीदारी ज्यादा होना चाहिए। सभी पब्लिक को हर हाल में अपना मताधिकार करने का आगरा किया गया है। जिससे मतदान की प्रतिशत ज्यादा से ज्यादा हो आज का क्रॉस कंट्री दौड़ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी किया गया था।
क्रॉस कंट्री दौड़ के विजेता बने हर्ष भारद्वाज दूसरा स्थान कन्हैया यादव तीसरा स्थान राहुल सिंह हुए साथ ही साथ स्थापना दिवस के अवसर पर सीनियर एकादश एवं यूथ एकादश के बीच मैत्री वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया।
जिसमें यूथ एकादश ने सीनियर एकादश को कड़े संघर्ष में 24 26, 23 25, 2725, 2522, तथा अंतिम सेट में 1715 से हराकर यूथ एकादश विजेता बना क्रॉस कंट्री दौड़ एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट के विजेता एवं उपविजेता के खिलाड़ियों को 17 नवंबर को वॉलीबॉल स्टेडियम में आयोजित समारोह में खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा वही वॉलीबॉल स्टेडियम में प्रकाश पर्व के अवसर पर 100 मिट्टी की दिया जलाया गया।
साथी साथ ग्रीन अनार तथा आतिशबाजी किया गया। क्रॉस कंट्री दौड़ एवं वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय एवं गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट राजेश कुमार सिन्हा उर्फ़ लखपति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का उद्घाटन किया। मौके पर मुख्य रूप से महासचिव सूरज प्रकाश लाल, जितेन कुमार, पंकज कुमार, अब्दुल रहमान, नीरज कुमार, सनी यादव, अमन जमाल, प्रिया जायसवाल, सुमन यादव, सूरज कुमार, रितिका लक्ष्मी किशनी दीप्ति सृष्टि पॉल उपस्थित थे।
बैंक ऑफ इंडिया में आग लगी
Dhanbad : शहर के केंदुआ के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया में शुक्रवार को आग लग गई। बताया जा रहा है कि बैंक के अंदर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया और वे तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए हैं।
स्थानीय लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई है,फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और अधिकारी घटना की जांच में जुटे हुए हैं।
*आग लगने के कारणों की जांच*
- शॉर्ट सर्किट
- अन्य संभावित कारणों की जांच की जा रही है
*आग बुझाने के प्रयास*
- अग्निशमन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की
आग लगने की घटना से बैंक की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है, लेकिन धनराशि के नुकसान की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।



















