Dhanbad : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के 16 चेक पोस्ट सहित एफएसटी की 63 एवं एसएसटी की 63 टीम पूरे जिले में भ्रमणशील रहकर लगातार कड़ाई से जांच अभियान चला रही है।
इस कड़ी में शनिवार को दोपहर लगभग 2.30 बजे केंदुआडीह में स्टेटिक सर्विलांस टीम ने एक इनोवा कार से 14 लाख 25 हजार 170 रुपए नगद बरामद किए।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि सभी चेक पोस्ट तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ्लाइंग स्क्वायड टीम को वाहनों की कड़ाई से जांच करने का निर्देश दिया है। इस क्रम में केंदुआ पुल के पास स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान करकेंद से धनबाद की ओर आ रही एक टोयोटा इनोवा संख्या डब्ल्यू.बी. 06 जे. 7974 की जांच की गई।
जांच के क्रम में उपरोक्त टोयोटा इनोवा से 14 लाख 25 हजार 170 रुपए नगद बरामद किए गए। टीम ने उपरोक्त रकम केंदुआडीह थाना को सुपुर्द कर आयकर विभाग को सूचना दे दी है।
----------------
*विधानसभा चुनाव 2024*
*कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326*
*टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950*
-------------------

No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.