पटना : जिले के बाढ़ थाना के गोरक्षणी स्थित पैट्रोल पंप पर लोहिया जनता दल द्वारा डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि डॉ लोहिया समाजवादी चिंतक थे। उन्होंने आजाद भारत में लोगों के बीच भेदभाव, छुआछूत,गरीबी अमीरी मिटाने का सपना देखा था। देश की आजादी के लिए उन्होंने संघर्ष किया।कई बार जेल गये आखिरकार देश को आजाद करा कर ही उन्होंने दम लिया। लोहिया जनता दल का गठन उन्हीं के विचारों को साकार करने के लिए किया गया है लेकिन सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान है। लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णबीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर उन्हें झुठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। बाढ़ के एएसपी सांसद के इशारे पर राजनीति षड्यंत्र के तहत झुठे मुकदमें में राष्ट्रीय अध्यक्ष को फंसाने का काम कर रहे है। एएसपी एक प्राइवेट कंपनी की तरह कार्य कर रहे हैं।एक खास जाति के पुलिस अधिकारियों का एक गुट है जो सांसद के इशारे पर काम कर रहें है।राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने सांसद और एएसपी को ललकारते हुए कहा कि लोहिया जनता डरने वाला नहीं है। लोहिया जनता दल के लाखों समर्थक जन आंदोलन करने के लिए तैयार है। सांसद महोदय यह 2019 नहीं 2025 है।झुठे मुकदमे में फंसाने का आपका धंधा अब नहीं चलने वाला है। एएसपी साहब आपके काले कारनामों को लोहिया जनता दल उजागर करने के लिए तैयार है। आपको हिम्मत है तब मुझे गिरफ्तार करके दिखाए। लोहिया जनता दल ने पुलिस महानिदेशक को आवेदन देकर न्याय की याचना की है। हमें विश्वास है कि डीजीपी महोदय लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णबीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के खिलाफ षड्यंत्र के तहत झुठे मुकदमे में फंसाने के मामलें की जांच कर न्याय दिलायेंगे।
KHABAR ONE Khabarone.in Established December 2024. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Khabar One is Connecting the people 24×7 and show all news and Views.
Mar 24, 2025
डाक्टर राममनोहर लोहिया की जयंती पर लोहिया जनता दल ने सांसद, एएसपी पर लगाया गंभीर आरोप
पटना : जिले के बाढ़ थाना के गोरक्षणी स्थित पैट्रोल पंप पर लोहिया जनता दल द्वारा डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह को संबोधित करते हुए लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि डॉ लोहिया समाजवादी चिंतक थे। उन्होंने आजाद भारत में लोगों के बीच भेदभाव, छुआछूत,गरीबी अमीरी मिटाने का सपना देखा था। देश की आजादी के लिए उन्होंने संघर्ष किया।कई बार जेल गये आखिरकार देश को आजाद करा कर ही उन्होंने दम लिया। लोहिया जनता दल का गठन उन्हीं के विचारों को साकार करने के लिए किया गया है लेकिन सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान है। लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णबीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान होकर उन्हें झुठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। बाढ़ के एएसपी सांसद के इशारे पर राजनीति षड्यंत्र के तहत झुठे मुकदमें में राष्ट्रीय अध्यक्ष को फंसाने का काम कर रहे है। एएसपी एक प्राइवेट कंपनी की तरह कार्य कर रहे हैं।एक खास जाति के पुलिस अधिकारियों का एक गुट है जो सांसद के इशारे पर काम कर रहें है।राजू प्रसाद चंद्रवंशी ने सांसद और एएसपी को ललकारते हुए कहा कि लोहिया जनता डरने वाला नहीं है। लोहिया जनता दल के लाखों समर्थक जन आंदोलन करने के लिए तैयार है। सांसद महोदय यह 2019 नहीं 2025 है।झुठे मुकदमे में फंसाने का आपका धंधा अब नहीं चलने वाला है। एएसपी साहब आपके काले कारनामों को लोहिया जनता दल उजागर करने के लिए तैयार है। आपको हिम्मत है तब मुझे गिरफ्तार करके दिखाए। लोहिया जनता दल ने पुलिस महानिदेशक को आवेदन देकर न्याय की याचना की है। हमें विश्वास है कि डीजीपी महोदय लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्णबीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया के खिलाफ षड्यंत्र के तहत झुठे मुकदमे में फंसाने के मामलें की जांच कर न्याय दिलायेंगे।
Mar 12, 2025
आयुष फाउंडेशन धनबाद द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन
धनबाद, 12 मार्च 2025: आयुष फाउंडेशन धनबाद ने इस वर्ष भी अपने वार्षिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया। यह समारोह शहर के विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक समूहों को एक साथ लाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धनबाद के कई प्रतिष्ठित लोग, समाजसेवी और युवा कार्यकर्ता शामिल हुए।
Feb 22, 2025
धनबाद के राजगंज में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, पांच की मौत
Dhanbad : जिले के राजगंज में शुक्रवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई. यह हादसा पश्चिम बंगाल से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही दो गाड़ियों के बीच हुआ. जानकारी के अनुसार, देर रात राजगंज, दलुडीह के पास सिक्स लेन पर खड़े एक ट्रक से दो गाड़ियां जा टकरायीं. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. फिलहाल मृतकों की पहचान की जा और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Feb 16, 2025
जमशेदपुर मे झारखण्ड पर्यटन विभाग के पहल पर पहली बार स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन
Jamshedpur : जमशेदपुर मे झारखण्ड पर्यटन विभाग के पहल पर पहली बार स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है, 16 फ़रवरी से 23 फ़रवरी तक यह फेस्टिवल सोनारी एयरपोर्ट पर चलेगा, इसका विधिवत उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री सुदित्य कुमार ने विधिवत रूप किया, बता दें राज्य मे यह पहला अवसर है जहां स्काई डाइविंग का आयोजन हो रहा है. जी हां अगर आप हवाई जहाज से कूदने के शौकीन हैं तो यह अवसर आपके लिए है , जमशेदपुर में पहली बार 16 से 23 फरवरी तक ले सकते हैं, स्काई ड्राइविंग का मजा, रोमांच से भर देने वाली यह अनोखी एक्टिविटी आपको 10000 फीट की ऊंचाई से पैराशूट के साथ छलांग लगाने का अवसर दे रही है
झारखंड सरकार के सहयोग से झारखंड में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है, विदेश में एवं अन्य राज्यों में अपने इसे देखा होगा।मगर आप जमशेदपुर में इसका लुफ्त उठा सकते हैं। उद्घाटन के उपरांत पर्यटन मंत्री सुदित्य कुमार ने कहा की झारखण्ड सरकार राज्य मे पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु कई तरह के प्रयास कर रही है और यह उसमे से एक है, आगामी दिनों मे किरिबुरु स्थित सेल माइंस मे भी माइंस पर्यटन की शुरुवात की जाएगी.
Feb 12, 2025
जीवन ज्योति में दिव्यांगजनों को मिले सहायक उपकरण, रोटरी क्लब और सेल ने किया सहयोग
Dhanbad : दिव्यांग बच्चोँ का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति मे बुधवार को रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया कोलियरी डिवीज़न एवं अलीमको के संयुक्त तत्वाधान मे दिव्यांगजनों हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से संजय तिवारी (सी जी एम, सेल, कोलियरी डिवीजन ), बिपिन चाचन (जिलापाल, रोटरी बिहार -झारखण्ड )एवं नैंसी बार्बी के नेतृत्व मे अमेरिका से आये हुए रोटरी इंटरनेशनल के 24 सदस्यीय दल उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत मे जीवन ज्योति के विशेष बच्चों ने सभी क़ो तिलक एवं माला पहना कर उनका स्वागत किया।इसके उपरांत दीप प्रज्वलन के बाद बच्चोँ के द्वारा साइन लैंग्वेज मे राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया।
जीवन ज्योति के उपाध्यक्ष संदीप नारंग जी ने जीवन ज्योति के करियाकालपों की जानकारी देते हुए कहा की विगत 35 वर्षों से जीवन ज्योति दिव्यांगजनों क़ो समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करती आ रही है। सेल के सी जी एम श्री संजय तिवारी जी ने जीवन ज्योति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा की यहाँ आकर मै हमेशा भावुक हो जाता हूँ। यहाँ के शिक्षक- शिक्षिकाओं का बच्चोँ के प्रति समर्पण अतुलनीय है। आज सेल के द्वारा ऑटीजम से ग्रसित बच्चों के लिए सेल के द्वारा वित्त प्रदत्त जीवन ज्योति सेंसरी जिम का उद्घाटन किया गया। जीवन ज्योति के सचिव श्री राजेश परकेरीया जी ने सभी क़ो बताया इस थेरेपी सेंटर मे ऑटीजम एवं मानसिक मंदता के बच्चोँ के प्रशिक्षण की आधुनिक तकनीक की व्यवस्था की गयी है.। आज के शिविर का आयोजन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को ),जो दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग (दिव्यांगजन), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के तहत कार्यरत एक मिनीरत्न सीपीएसयू है,
कुल 122 पूर्व चिन्हित लाभार्थियों को 19.96 लाख रुपये (लगभग) मूल्य के 173 सहायक उपकरण प्रदान किए गए।
शिविर में विभिन्न प्रकार की दिव्यांग भाई एवं बहनों के लिए विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिनमें 18-मोटर चालित ट्राइसाइकिल और 15- व्हीलचेयर, 127-पारंपरिक , 40-श्रवण यंत्र (बीटीई), मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए 35-TLM किट, 20-SMART PHONE, 6-बैसाखी, 2-रोलेटर, 15 ब्रेल केन/स्लेट शिविर में वितरित किए गए।
आज के कर्यक्रम मे राहुल व्यास (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद ), संजय तिवारी (सी जी एम, सेल ), बिपिन चाचन, कमल संघवी, राजेश परकेरीया, संजय खेमका, संदीप नारंग, अनु नारंग, राजीव गोयल, भारत नरूला, कनव बाली, पार्थ सिन्हा, अपर्णा दास (प्राचार्या, जीवन ज्योति ) एवं रोटरी इंटरनेशनल तथा रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद के सदस्य तथा अलीमको इंडिया के अधिकारिगण उपस्थित थे
IIT (ISM) ने क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सुरक्षा पर आठ दिवसीय बूट कैंप आयोजित किया
Dhanbad : देशभर के विभिन्न तकनीकी संस्थानों से लगभग 65 उभरते तकनीकी विशेषज्ञ IIT (ISM) के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग में एकत्रित हुए, जहाँ उन्होंने क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सुरक्षा में व्यापक ज्ञान अर्जित किया। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित इस आठ दिवसीय बूट कैंप का उद्घाटन क्रिप्टोग्राफिक सिद्धांतों और हार्डवेयर प्लेटफार्मों की गहरी समझ के साथ किया गया।
12 से 19 फरवरी तक आयोजित यह बूट कैंप सूचना सुरक्षा शिक्षा और जागरूकता (ISEA) परियोजना के फेज-III का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्रतिभागियों को सुरक्षा खतरों से निपटने की दक्षता प्रदान करना और साइबर सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना है। साइबर खतरों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, डिजिटल दुनिया को सुरक्षित बनाने के लिए मजबूत सुरक्षा उपायों को अपनाना आवश्यक है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख प्रो. चिरंजीव कुमार ने इस पहल के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "प्रतिभागियों को क्रिप्टोग्राफी और नेटवर्क सुरक्षा का केवल सैद्धांतिक ज्ञान ही नहीं मिलेगा, बल्कि अनुभवी शिक्षकों द्वारा व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।"
विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर, प्रो. सचिन त्रिपाठी ने साइबर सुरक्षा शिक्षा को मजबूत करने के लिए पूर्व में किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर 2024 से विभाग द्वारा एक पांच दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किया गया था, जिसमें 57 फैकल्टी सदस्यों को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण दिया गया।
बूट कैंप के पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए, प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि प्रतिभागियों को विभिन्न सुरक्षा स्तरों से परिचित कराया जाएगा। सबसे पहले उन्हें एप्लिकेशन-लेवल सुरक्षा से अवगत कराया जाएगा, उसके बाद सिस्टम-लेवल सुरक्षा और अंत में नेटवर्क-लेवल सुरक्षा की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा, "यह कैंप प्रतिभागियों को नेटवर्क सुरक्षित करने और साइबर खतरों से बचाव के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस करेगा।"
कैंप के चार दिन क्रिप्टोग्राफी पर केंद्रित होंगे, जबकि शेष चार दिन नेटवर्क सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। "क्रिप्टोग्राफी जानकारी को सुरक्षित रखने की एक कला है, जिसमें कोडिंग तकनीकों का उपयोग किया जाता है, जबकि नेटवर्क सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य डेटा सुरक्षा और खतरों को कम करना है," प्रो. त्रिपाठी ने समझाया। उन्होंने यह भी बताया कि व्यावहारिक सत्रों में प्रतिभागी सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों में एन्क्रिप्शन और डीक्रिप्शन तकनीकों को सीखेंगे।
प्रशिक्षण देने वाले प्रमुख शिक्षकों में प्रो. धरावत रमेश, प्रो. अरूप कुमार पाल, और प्रो. हरि ओम शामिल हैं। इनके अलावा, श्री दीप नारायण दास, श्री देवेंद्र मणि त्रिपाठी, और श्री राजेश मिश्रा भी इस कार्यक्रम में सहयोग देंगे। इन विशेषज्ञों का अनुभव प्रतिभागियों को साइबर सुरक्षा उपकरणों और कार्यप्रणालियों की गहन समझ प्रदान करेगा।
IIT (ISM) की यह पहल उभरते तकनीकी विशेषज्ञों में साइबर सुरक्षा कौशल विकसित करने और भारत में एक मजबूत डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
Feb 11, 2025
मायुम धनबाद कोयलांचल शाखा की तीन दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर का समापन
धनबाद : मायुम धनबाद कोयलांचल शाखा, धनबाद ने अपने दो दिवसीय द्वितीय निःशुल्क दिव्यांग शिविर श्री श्री श्री भगवती जागरण कमिटी शक्तिमंदिर धनबाद के संयुक्त तत्वाधान में श्री भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति” के सहयोग से पंजीकरण के हिसाब से दिव्यंगों की भीड़ एवं जरुरत को देखते हुए शाखा ने शिविर को लगातार तीसरे दिन भी जारी रखने का निर्णय लिया।
जिसके तहत 9, 10 एवं 11 फ़रवरी 2025 को शक्ति मंदिर जोड़ाफाटक, धनबाद में शिविर लगाया गया। जिसमे दूर-दूर से आये दिव्यंगों को हाँथ, पैर, कैलीपर्स, कान की मशीन, बैशाखी, व्हीलचेयर, इत्यादि पुर्णतः निःशुल्क बाँटा गया।
कुल 177 दिव्यांगों को सेवा दी गयी
इस शिविर का उद्घाटन 9 फ़रवरी 2025 को मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्र अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर,अरुण गुप्ता, अजय तायल,विकाश पटवारी,धनबाद कोयलांचल शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, शक्ति मंदिर कमिटी अध्यक्ष एस पी सौंधी व अन्य सभी अतिथियों द्वारा कर लाभार्थियों को सुरेन्द्र भट्टर व अन्य अतिथियों के हांथो व्हीलचेयर, वैशाखी, कान की मशीने बंटवाई गयी और साथ ही हाँथ-पैर के दिव्यांगों को उनके हाँथ-पैर की नापी लेकर उन्हें 10 एवं 11 फ़रवरी को लगवाया गया। शिविर में कुल 177 दिव्यंगों (जिसमे से 9 फ़रवरी को 67, 10 फ़रवरी को 102 एवं 11 फ़रवरी को 8 दिव्यांगों) को सेवा दी गयी।
ये थे मौजूद
इस शिविर को सफल बनाने हेतु मायुम राष्ट्र अध्यक्ष सुरेन्द्र भट्टर, झारखण्ड प्रान्त अध्यक्ष अरुण गुप्ता, महामंत्री सार्थक अग्रवाल, उपाध्यक्ष अजय तायल, सहायक मंत्री विकास पटवारी, प्रांतीय संयोजक सुभाष लिखमानिया, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीन गोयल, पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, विवेक लिल्हा, धनबाद कोयलांचल शाखा अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक शुभम मित्तल, अंकित कथूरिया, उपाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी अधिवक्ता, संजय अग्रवाल,सचिव सुनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राधा कथूरिया व अन्य मंच सदस्य, शक्ति मंदिर कमिटी अध्यक्ष एस पी सौंधी, अरुण कुमार भंडारी, सुरेन्द्र पाल अरोड़ा व अन्य सदस्य, श्री भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति के सदस्य प्रभाष कुमार अग्रवाल, रितेश पटवारी व अन्य सभी सहयोगीगण एवं समाजबंधूगण उपस्थित रहें।
Feb 10, 2025
कराटे इन्डिया अरगानाईजेसन से अनुपम माहाता को ब्लेक बेल्ट 7वां डान
खेल संवादाता :- इन्टरनेसनल सोतोकाई कराटे डु अरगानाईजेसन के मुख्य प्रशिक्षक क्योसि अनुपम माहाता को कराटे इन्डिया अरगानाईजेसन के अध्यक्ष हांसी भरत शर्मा ने नई दिल्ली स्थित कराटे इन्डिया अरगानाईजेसन के मुख्यालय में 7 फरवरी 2025 को ब्लेक बेल्ट 7 वीं डान प्रदान कर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय वरिष्ठ मार्शल आर्ट प्रशिक्षक अनुपम माहाता 11 वर्ष की उम्र में कराटे की प्रशिक्षण लेना शुरू किया था तथा गत 47 वर्षों से कराटे खेल में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। अनुपम को 2002 में किक बॉक्सिंग में वाको इन्डिया ने ब्लेक बेल्ट प्रदान किया था, साथ ही अंतरास्ट्रीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त इन्टरनेसनल फेडरेशन ऑफ मुएथाई एसोसिएशनस (ईफमा) का अधिकृत अंतरास्ट्रीय प्रशिक्षक तथा निर्णायक भी है। इनके अधीन हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं कराटे एवं मुएथाई की प्रशिक्षण लिया एवं आज भी नियमित रूप से वें छात्र - छात्राओं को कराटे एवं मुएथाई की प्रशिक्षण दे रहे हैं।
इनके इस उपलब्धि पर कई वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक भगवान चौधरी, एस श्रीनिवासन, सुप्रियो विश्वास, पारस कुमार मिश्रा, मानस सिन्हा, बाबु नायर, रमेश कुमार तथा इन्टरनेसनल सोतोकाई कराटे डु अरगानाईजेसन के प्रशिक्षक अमित कुमार,राजा विश्वकर्मा, प्रशान्त प्रसाद, गौरव साउ , सुमित सिंह, राकेश पाण्डेय, हेमलता सिन्हा, विश्वजीत दास, अपूर्वा श्रीवास्तवा, जितु माहतो, सन्तोष मुर्मू ने वधाई दिए।
धनबाद-धनसार मुख्य मार्ग पर ऑटो और मैजिक वाहन की टक्कर, ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल
धनबाद, 16 मई (धनबाद ब्यूरो) | धनबाद-धनसार मुख्य मार्ग पर आज सुबह एक सवारी ऑटो और एक मैजिक वाहन के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर बहुत ही भीषण थी। ऑटो चालक का शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। ऑटो में सवार कुछ यात्रियों को भी चोटें आई हैं, हालांकि उनकी स्थिति गंभीर नहीं बताई जा रही है।
मैजिक वाहन फरार
टक्कर के बाद मैजिक वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस अब मैजिक वाहन की तलाश कर रही है और घटना की जांच कर रही है।
यातायात बाधित
इस घटना के कारण धनबाद-धनसार मुख्य मार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया।
घायलों का इलाज जारी
घायल ऑटो चालक और यात्रियों को धनबाद के एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, ऑटो चालक की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर है। अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है।
एडमिट कार्ड लेने गई 10वीं कक्षा की छात्रा को शादी का झांसा देकर ले भागा युवक
Dhanbad : धनबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 10वीं कक्षा की एक छात्रा को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया है। छात्रा की मां ने सरायढेला थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि राजवीर यादव नामक युवक ने उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है।
मामले के अनुसार, छात्रा सुबह 10 बजे 10वीं का एडमिट कार्ड लेने स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। इसके बाद, उसके भाई के मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें कहा गया कि छात्रा ने शादी कर ली है। मैसेज के साथ एक फोटो भी भेजा गया था।
छात्रा की मां ने बताया कि जब उन्होंने अपने बेटे के साथ आरोपी युवक के घर जाकर पूछताछ की, तो आरोपी युवक और उसके साथियों ने उनके बेटे की पिटाई कर दी। छात्रा की मां ने पुलिस से आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी युवक की तलाश की जा रही है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
धनबाद से
Feb 9, 2025
प्रिंस खान को पकड़ने वाले को मिलेंगे 5 लाख व आशीष रंजन पर चार लाख
Dhanbad : धनबाद के दो कुख्यात अपराधियों, प्रिंस खान और आशीष रंजन पर पुलिस ने इनाम की राशि बढ़ा दी है. प्रिंस खान पर अब 5 लाख रुपए का इनाम है, जबकि आशीष रंजन पर 4 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है. इन दोनों अपराधियों पर हत्या, रंगदारी और जानलेवा हमले समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं.
पुलिस के अनुसार, धनबाद में संगठित अपराध बढ़ रहा है और ये दोनों अपराधी अपने-अपने गिरोह चला रहे हैं. प्रिंस खान के खिलाफ 91 मामले दर्ज हैं और वह 2021 से फरार है. इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया है. वहीं, आशीष रंजन पर भी कई गंभीर आरोप हैं और वह भी फरार है.
एसएसपी एचपी जनार्दनन ने बताया कि इनाम की राशि बढ़ने से अपराधियों को पकड़ने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार इन दोनों की तलाश में है और उनके गिरोह पर कार्रवाई कर रही
है.
25वीं सीनियर डिवीजन वालीबॉल लीग चैंपियनशिप शुरू
उद्घाटन मैच M. P. L स्पोर्ट्स क्लब निरसा जीता
Dhanbad : धनबाद जिला वालीबाल संघ के तत्वाधान में वॉलीबॉल स्टेडियम हीरापुर में आज से 25 वे सीनियर डिवीजन स्वर्गीय विजन बरारी एवं स्वर्गीय अनारकली देवी पुरुष एवं महिला वालीबॉल लीग चैंपियनशिप का शुभ आरंभ वॉलीबॉल स्टेडियम में हुआ सीनियर लीग चैंपियनशिप का उद्घाटन वालीबाल संघ के अध्यक्ष एसएम हाशमी कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं वॉलीबॉल को सर्विस कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया आज ही के दिन 9 फरवरी 1895 को विलियम जॉर्ज मॉर्गन वॉलीबॉल के इन्वेंटर ने मिंटो नेट से वॉलीबॉल का नामकरण हुआ आज पूरे विश्व में वॉलीबॉल दिवस के रूप में मनाया जाता है 5 सेट का उद्घाटन मुकाबला M. P. L स्पोर्ट्स क्लब निरसा ने आईआईटी आईएसएम धनबाद को 25-18, 25-27, 25-21, 25-23 से हराया द महिलाओं के मुकाबले में वालीबॉल कोचिंग सेंटर ने आईआईटी आईएसएम धनबाद को 24 -26, 25-20, 2523,25-21 से हराया लाइट कम होने के कारण दूसरा लीग मुकाबला नहीं हो पाया 10 फरवरी को अपराहन 3:00 बजे से वॉलीबॉल स्टेडियम में दो मुकाबले पुरुष एवं दो मुकाबले महिलाओं के खेले जाएंगे
उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से महासचिव सूरज प्रकाश लाल एसएम हाशमी प्रमोद कपूर जुबेर आलम जितेन कुमार राघव कुमार रश्मि अब्दुल रहमान नीरज कुमार रोहित कुमार मित्तल सनी यादव अमन यादव हर्ष भारद्वाज उपस्थित थे
लैंडमार्क सोसाइटी पहुंचे विधायक चंद्रदेव महतो, सुनी मुहल्ले के लोगों की समस्या
बलियापुर/करमाटांड़: करमाटांड़ स्थित लैंडमार्क सोसाइटी में सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो, बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती और पूर्व मुखिया अनवर अली खान का नागरिक अभिनंदन किया गया. कॉलोनी के लोगों ने विधायक चंद्रदेव को सोसाइटी में सड़क, ड्रेनेज, सुरक्षा समेत अन्य समस्याओं से अवगत कराया. विधायक विधायक चंद्रदेव महतो ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए कहा कि आने वाले वक्त में लैंडमार्क सोसाइटी के सभी समस्याओं को दूर करने का काम करूंगा. वहीं बलियापुर थाना प्रभारी आशीष भारती ने सोसाइटी के लोगों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही. कहा कि बलियापुर थाना आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है. इस क्षेत्र में गस्ती बढ़ाई जाएगी. मुहल्ले के लोगों से अपील किया कि सभी लोग समस्या होने पर अविलंब स्थानीय थाने को सूचित करें. जबकि पूर्व मुखिया अनवर अली खान ने कहा कि सोसाइटी की समस्या से वाकिफ हूं. एक जन प्रतिनिधि होने का नाते समस्या का निदान करने का काम करूंगा. बैठक में सोसाइटी के बिपिन सिन्हा, सौरभ शुक्ला, अनिल सिन्हा, सुशील साव, अभिनव, अभिषेक मिश्रा, सुनील श्रीवास्तव, अशोक समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

















